सांभर लेक:- टीचर्स डे पर निकटवर्ती ग्राम तेजा का बास में सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका नीलम पालीवाल का सम्मान किया गया। शिक्षिका पालीवाल का शॉल ओढ़ाकर और श्री फल देकर सम्मान किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा टीचर्स डे पर कविताएं भी सुनाई है। इस अवसर पर योगी रमणनाथ महाराज, विष्णु कुमार गोठरवाल, प्रेमसखी गोस्वामी, शरद गोठवाल, प्रेमराज कुमावत, भंवरलाल गोठरवाल, नमिता गोठरवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
मनोहरपुर:- नगरपालिका कार्यालय में ईओ सीमा चौधरी ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है।पालिकाध्यक्ष व पार्षदो ने ईओ सीमा चौधरी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाया जायेगा। इस अवसर पर जेईएन पूरण मल कुमावत, पार्षद मोहन लाल संतका, सलीम खान, किंशन जिंदल, सरफराज खान, विकास कुमावत, महेश कुमावत, ताराचंद, माजिद खान, श्योराम जाट, भगवान सहाय, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
मनोहरपुर:- कस्बे के टोल प्लाजा के पास गोदाम से शराब बिक्री के खिलाफ धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर आबकारी अधिकारी शाहपुरा रेवत सिंह भी पहुँचे थे। जहां पर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपकर गोदाम से शराब बिक्री को बंद करवाने की मांग की थी। पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा कि क्षेत्र में 13 स्थानों पर अवैध तरीके से शराब सहित अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। सरपंच उपेन्द्र कुमार एवं प्रीति चौधरी में भी धरने को संबोधित किया। इस मौके पर रमेश अटल, गोकुल मोहनपुरिया, धारासिंह चौधरी, रामधन खंडेलवाल, बोदूराम वर्मा, हेमलता बनर्जी मौजूद रहे।
किशनगढ़:- जयपुर – अजमेर हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप क्षेत्र की घटना, मौके पर पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस, किशनगढ़ डीटीओ ऑफिस में तैनात आरटीओ श्रीचंद ढाका सहित पांच गार्ड हुए घायल, घायलों को पहुंचाया अजमेर के jln अस्पताल, दुर्घटना में दो गार्ड हुए गंभीर घायल, गांधीनगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच।
सांभर लेक:- केबल व तार चोरी करने के मामले में सांभर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डॉ राजीव पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदात को ट्रेप आउट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण हरिप्रसाद सोमानी के सुपरविजन व वृताधिकारी वृत सांभर लेक लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की और उन्हें वारदात का शीघ्र खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर सांभर पुलिस द्वारा 3 व्यतियों को गिरफ्तार किया गया। परिवादी गोगाराम जाट ने थाने में पेश होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को तेजाजी चोक रैगर मोहल्ला में रोड का काम चल रहा हैं। निर्माण कार्य में लगे जनरेटर से केबल चोरी करने के आरोप में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तालिब पुत्र कबूल निवासी सांभर लेक, जावेद पुत्र सुबराती बेग निवासी सांभर लेक, दीपक उर्फ दीपू पुत्र कैलाश चंद निवासी सांभर लेक के रूप में हुई।
सांभर लेक:- भाई – बहिन के अटूट प्रेम और विश्वास के त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर कस्बे की दुर्गा वाहिनी की महिलाओं और बालिकाओं द्वारा सांभर थाने के पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांधे और उनका मुंह मीठा कराया। दुर्गा वाहिनी के सदस्यों द्वारा पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांधने के साथ ही क्षेत्र में उनके कार्यों की प्रशंसा भी की और स्वयं का ध्यान रखते हुए क्षेत्रवासियों की सुरक्षा करने की अपील भी की। सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव द्वारा समस्त पुलिस स्टॉफ की तरफ से दुर्गा वाहिनी के सभी सदस्यों को उनकी सुरक्षा का वचन दिया।
सांभर लेक:- कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बरड़ोती में शाकंभरी माता रोड से ग्राम पंचायत बरडोटी मुख्यालय तक डामरीकरण रोड का शुभारंभ विधायक निर्मल कुमावत ने सोमवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। सरपंच मूलचंद गुर्जर ने बताया की शाकंभरी माता जी रोड से ग्राम पंचायत बरडोटी मुख्यालय तक डामर रोड पूरी तरह से शतिग्रस्त हो गई थी जिसकी ग्रामीणों की कई महीनो से मांग थी। जिस पर विधायक कुमावत ने रोड का शुभारंभ कराया। इस मौके पर बरडोटी सरपंच मूलचंद गुर्जर, श्रीरामपुरा सरपंच लक्ष्मण लाल वर्मा,हबसपुरा सरपंच पुरुषोत्तम मीणा, पूर्व सरपंच लादूराम सरस्वा, सीतारामपुर सरपंच हरीराम वर्मा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश चौहान, उपसरपंच गुलाब देवी, वार्ड पंच बोदूराम यादव, चौथमल कुमावत, श्योजीराम नागा, नंदलाल कुश्मबीवाल, सेवाराम कारगवाल,भागीरथ होदकास्या, ग्राम सेवा सहकारी समिति सदस्य रामलाल जेठीवाल, कनिष्ठ सहायक रूपनारायण कुमावत,रघुनाथ सिंह, हीरालाल अडानिया, चुन्नीलाल गोठवाल, रोड ठेकेदार राकेश जैन सहित अनेक लोगो की मौजूदगी रही।
सांभर लेक:- भारत द्वारा चांद पर भेजे गए चंद्रयान 3 की सफलता पर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही हैं। चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद क्षेत्र के युवाओं द्वारा तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जयकारों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। युवाओं का कहना है कि इसरो द्वारा भेजा गया चंद्रयान 3 सफल लैंड हो गया। इस सफलता ने भारत का नाम पूरे देश में रोशन किया हैं।
सांभर लेक:- सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने सांभर पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का गठन किया हैं। लक्ष्मीकांत शर्मा ने संघ का महासचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष कुणाल शर्मा, सहसचिव सुनील कुमावत, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा और रूपचंद गुर्जर, मीडिया प्रभारी त्रिलोक सैनी, कार्यालय प्रभारी कालीचरण सैनी और संरक्षक डब्लू गोस्वामी को बनाया हैं।
सांभर लेक:- सांभर उपखंड क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त नजर आ रही हैं। लगातार हो रही अघोषित बिजली से परेशान होकर स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में सैंकडों लोगों ने सांभर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर धरना दिया। सहायक अभियंता सारांश चौधरी को विधायक ने नेतृत्व में आम जनता ने अपनी पीड़ा बताई। विधायक निर्मल कुमावत ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती, अनेकों बार बिजली ट्रिप होना, ट्रांसफार्मर समय पर नहीं लगाना जैसी अनेक समस्याओं को लेकर जनता काफी परेशान हो चुकी हैं। ऐसी समस्याओं से परेशान होकर जनता ने बिजली विभाग पर धरना दिया देने को मजबूर हो चुकी हैं। वहीं सहायक अभियंता सारांश चौधरी ने जनता से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उनका त्वरित समाधान किया। इसके साथ ही सारांश चौधरी ने कहा कि वे जनता कि समस्याओं को समझते हुए उनका समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कटौती पूरी देने का प्रयास करेंगे।