Category: Uncategorized

  • ब्रह्माकुमारीज़ ने मनाया रक्षाबंधन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेंटर पर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ की राजयोगिनी सुषमा बहन द्वारा रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन जिसे हम पवित्रता का त्यौहार कहते हैं और इसकी महत्ता तभी है जब हम मन, वचन और कर्म से पवित्र बनकर सत्कर्मों की ओर अपने कदम बढ़ाये। आज हर मनुष्य विकारों के वशीभूत है और हर तरह के विकर्म में घिरा हैं। आज जरुरत है इन विकारों से निकलकर सत्कर्मों की ओर अग्रसर होने की। इस अवसर पर राजयोगिनी सुषमा बहन द्वारा सभी को पवित्रता की राखी बांधी गई और प्रभु प्रसाद वितरित किया गया। इसी अवसर पर ब्रह्माकुमारी रीना बहन और इति बहन द्वारा सांभर थाने के थानाधिकारी व समस्त स्टाफ को भी राखी बांधकर रक्षाबंधन का महत्व बताया गया। जिसे स्टाफ द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ का मुंह मीठा कराया गया।

  • मंदिर में जीर्णोद्वार का कार्य संपन्न होने पर हुआ हवन और पूजन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- चणक्या भैरव मंदिर में आज जीर्णोद्धार का काम समापन होने के अवसर पर पंडित जितेन्द्र शर्मा द्वारा हवन पूजन, पंचाभिषेक, शिखर पूजन आदि मांगलिक कार्य संपन्न करवाए। पंडित जितेन्द्र ने मंत्रोचार द्वारा शुद्धिकरण यज्ञ करवाया। साथ ही महिलाओं द्वारा भजन गीत गाकर मंदिर प्रांगण में समां बांध दिया। उसके पश्चात मंदिर में कन्याओं एवं बट्टको को भोजन करवाया। इसके बाद भगवान का प्रसाद वितरित किया गया।

  • आरएलपी पार्टी के सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा कार्यकर्ताओं का टोटा

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर स्थित जांदू कृषि फार्म में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के रणजीत चौधरी और शंकर नारोलिया ने शिरकत की। सांभर पहुंचे दोनो नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की पूरी कोशिश की, मगर स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का टोटा देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम देखने को मिली। इस विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास फुलेरा विधानसभा सीट से ऐसा कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा हैं जो पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाकर विधानसभा चुनावों में डटकर भाजपा और कांग्रेस को टक्कर दे सके। पिछले विधानसभा चुनावों में स्पर्धा चौधरी को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से टिकिट मिला था। पहली बार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने स्पर्धा चौधरी के चेहरे पर नौ हजार से ज्यादा वोट लिए थे और एक मजबूत दावेदार के रूप में अपनी छवि बनाई थी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों में ऐसा कोई दावेदार अभी तक सामने नहीं आ पाया है जो भाजपा और कांग्रेस के सामने आरएलपी पार्टी को मजबूती से खड़ा रख सके। पार्टी से आए दोनो नेता ने कार्यकर्ताओं में जोश जरूर जगाया है परंतु स्थानीय स्तर पर कोई मजबूत नेता नहीं होने से अब देखना होगा कि आरएलपी के कार्यकर्ताओं में ये जोश कब तक दिखाई देगा।

  • स्वतंत्रता दिवस नन्हे बच्चों ने दी मनमोहक प्रतुतियां

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिष्य यूनिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा, विशिष्ट अतिथि सुशीला शर्मा तथा विद्यालय के संरक्षक भँवर लाल गोठरवाल थे। अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतुतियाँ दी गई। बच्चों की प्रतुतियों ने अतिथियों के साथ ही मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव विष्णु गोठरवाल ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

  • धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा


    सांभर लेक:-
    सांभर स्थित स्टेडियम पर स्वतंत्र दिवस के अवसर पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांभर तहसीलदार हरेंद्र मुंड थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ ने की थी। तहसीलदार हरेंद्र मुंड द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के अंत में सरकारी सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, भामाशाहों और मीडियाकर्मियों का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

  • लक्ष्मीकांत शर्मा बने सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर स्थित देवयानी तीर्थ के बिहारी जी के मंदिर में शनिवार दोपहर सांभर पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकार लक्ष्मीकांत शर्मा को सांभर पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुना गया। लक्ष्मीकांत शर्मा को सांभर पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुने जाने से मौजूद सभी पत्रकारों द्वारा शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि वे सभी पत्रकारों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और पत्रकारों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। इसके साथ ही शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार डब्लू गोस्वामी को सांभर पत्रकार संघ का संरक्षक नियुक्त किया। इस अवसर पर पत्रकार विनय शर्मा, पत्रकार सुनील कुमावत, पत्रकार मुकेश शर्मा, पत्रकार त्रिलोक सैनी, पत्रकार कालीचरण सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

  • दरबार स्कूल में हुआ विभिन्न कार्यों का लोकार्पण

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर स्थित राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय में नागरिक विकास समिति, सांभर समाज चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई व अन्य भामाशाह के सहयोग से संपन्न हुए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण काबरा अध्यक्ष नागरिक विकास समिति सांभर ने की। कार्यक्रम में पुस्तकालय भवन का नवीनीकरण व फर्नीचर, संपूर्ण विद्यालय परिसर के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र, विभिन्न कक्षाओं में आधुनिक स्मार्ट बोर्ड, कक्षा कक्षों में टेबिल व कुर्सियां का लोकार्पण किया गया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सत्यनारायण काबरा ने कहा कि दरबार स्कूल में लगातार विकास के कार्य होते रहते हैं। आज भी अनेक कार्यों का लोकार्पण हो रहा हैं। इन विकास कार्यों की बदौलत विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में अच्छा माहौल मिलेगा और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थी उत्साहित रहेंगे। इसके साथ ही सत्यनारायण काबरा ने सभी भामाशाहों का मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुआ विधायक निर्मल कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सरकार, सहयोगी संस्थाओं व अन्य लोगों द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सिर्फ विकास कार्यों की वजह से विद्यार्थियों का विकास नहीं होगा, विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही अपने परिवार के साथ बैठकर उनके संस्कार अपनाने की जरूरत हैं। सभी भामाशाहों को मंच से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन जितेंद्र डांगरा ने किया। कार्यक्रम में नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गट्टानी, स्कूल के प्राचार्य टीकमचंद मालाकार, जितेंद्र डांगरा सहित स्कूल स्टॉफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

  • कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। शांति भाटी, वीरेन्द्र सिंह भाटी, राजरानी भाटी परिवार द्वारा आयोजित कलश यात्रा के साथ सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों सीतासागर से कथास्थल पूर्व ज्ञान शिक्षा निकेतन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। कथास्थल पर पंडित राधारमण शास्त्री जी महाराज (श्री धाम वृंदावन वाले) के श्री मुख से श्री भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। महाराज राधारमण द्वारा भागवत के महत्व को समझाते हुए सभी को भागवत को अपने जीवन पर उतारने के लिए कहा।

  • सांभर नगरपालिका की बोर्ड मीटिंग हुई आहूत


    मीटिंग में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- नगरपालिका सांभर कार्यालय पर पालिका की बोर्ड मीटिंग गुरुवार सुबह पालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ की अध्यक्षता में आहूत हुई। मीटिंग में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही विकास के मुद्दों व अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी ने पालिका से शीघ्र ही कन्या महाविद्यालय और उपजिला अस्पताल के लिए जमीन देने की बात कही। शहर में सफाई और सफाई कर्मचारियों की भर्ती में पारदर्शिता का भी मुद्दा उठाया। इसके साथ ही गट्टानी ने कॉलेज रोड पर सड़क के बीच में लगे विद्युत पोल को हटाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी का कहना है कि सड़क के बीच में लगे विद्युत पोल से कभी भी हादसा हो सकता हैं। वार्ड नंबर 16 से पार्षद विजय प्रजापत ने कॉलेज के बाहर पार्किग की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया। प्रजापत ने कन्या महाविद्यालय के लिए कोर्ट रोड पर खेल मैदान की जमीन को कन्या महाविद्यालय के लिए देने का सुझाव दिया। मीटिंग में देवयानी सरोवर पर स्थित घाटों को यदि कोई संस्था सफाई हेतु लेना चाहे तो उन्हें इसकी इजाजत देने का मुद्दा भी रखा गया। नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ ने वृद्धाश्रम के लिए जमीन देखने और भवन बनाने का सुझाव रखा जिस पर सभी पार्षदों ने सहमित दी। मीटिंग के अंत में नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

  • युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


    गंगा देवी कंकरालिया को चुनाव लड़ाने की उठी मांग

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर स्थित जांदू कृषि फार्म में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सैंकडों की संख्या में लोग मौजूद थे। युवा संवाद कार्यक्रम में गंगा देवी कंकरालिया को कांग्रेस से टिकिट दिलाकर चुनाव लड़ाने की मांग उठी। कार्यक्रम स्थल पर स्वर्गीय जगदीश कंकरलिया के पुत्र राजेश कंकरालिया के पहुंचने पर समर्थकों द्वारा उनका भव्य सत्कार किया गया। राजेश कंकरालिया के समर्थन में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। समर्थक राजेश कंकरालिया को अपने कंधों पर उठाकर मंच तक लेकर आए।

    मंच से राजेश कंकरालिया ने कांग्रेस पार्टी का टिकिट मिलने पर फुलेरा विधानसभा से अपनी माताजी गंगा जगदीश कंकरालिया को चुनाव मैदान में उतारने की भी बात कही। इसके साथ ही फुलेरा विधानसभा में आई विकास की कमी और समस्याओं पर भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ ही हजारों की संख्या में आमजन मौजूद थे।