Category: Uncategorized

  • जैन समाज द्वारा निकाली गई आक्रोश मौन रैली


    कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नन्दी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में सांभर जैन समाज द्वारा आक्रोश मौन रैली शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा को कर्नाटक में हुई जैन आचार्य की हत्या करने वाले हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, जैन धरोहरों को संरक्षण प्रदान करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। आक्रोश रैली के दौरान जैन समाज के सैंकड़ों महिला और पुरुष मौजूद रहे। जैन आचार्य के हत्या के विरोध में जैन समाज के व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए।

  • हज यात्रा से लौटे हाजी मनवर अली उसमानी का किया अभिनंदन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    डीडवाना:- इस्लाम धर्म के पांच प्रमुख अरकानों में से एक हज के मुकद्दस सफर से हाजियों के वापस अपने वतन हिंदुस्तान लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके तहत राजस्थान सरकार के सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी पेंशनर समाज डीडवाना के तहसील प्रवक्ता मनवर अली उसमानी और उनकी पत्नी सद्दीका बेगम पवित्र हज यात्रा से मंगलवार को डीडवाना पहुंचे। इस मौके मौहल्ला काजियान में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंगलवार सुबह उनके डीडवाना आगमन पर परिजनों ने भव्य अगवानी की ओर हज की मुबारकबाद देते हुए उन्हें गले लगाकर तथा मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हाफिज सैयद लियाकत अली ने खुसूसी दुआ करवाते हुए कहा कि हज करना हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है। हज करते हुए अल्लाह के घर यानी खाना-ए-काबा और पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रौजा-ए-मुबारक की जियारत करना हरेक आदमी की दिली तमन्ना होती है। अल्लाह से दुआ है कि वो उसमानी के हज को कबूल फरमाए और उनकी दुआओ का जरिया बने। अल्लाह उनके सभी ख्वाबों को पूरा करे और जाइज़ दुआओं को कबूल करे।
    इस अवसर पर शहर के मुस्लिम समुदाय के साथ ही राजस्थान पेंशनर समाज तहसील डीडवाना कार्यकारिणी तहसील अध्यक्ष श्याम कुमार जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुंशी खान मोयल, सचिव किशनाराम जांगिड़, उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद, संगठन मंत्री मोतीसिंह भाटी, भंवरलाल वर्मा, छीतरमल आसेरी, नारायणलाल सहित सदस्यों द्वारा उसमानी का अभिनंदन किया गया। वहीं राजस्थान शिक्षा विभाग मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से भी उसमानी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें फराईजे हज पूर्ण कर वापस वतन वापसी की मुबारकबाद दी गई। मनवर अली उसमानी 1 जून को डीडवाना से मक्का व मदीना में हज यात्रा के लिये सऊदी अरब गए थे। जहां से हज यात्रा पूरी होने पर वे 17 जुलाई को देर रात अपने वतन भारत पहुंचे हैं।

  • शीतलकुण्ड बालाजी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा के आयोजन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस

    गीतांजलि पोस्ट/खगेंद्र दाधीच


    डीडवाना:- डीडवाना के नागोरिया मठ के श्री शीतलकुंड बालाजी मंदिर में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शीतलकुंड बालाजी मंदिर में लदनिया परिवार द्वारा 18 जुलाई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। कथावाचक गोवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज कथा का रसपान करवाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराज ने धर्म प्रेमियों से अपील करते हुए इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।साथ ही उन्होंने बताया कि अधिक मास भगवान श्री हरि को प्रिय महीना है इस महीने में भगवान श्रीहरि अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस दौरान आयोजक लदनिया परिवार ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारिया लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।

  • महिला का कुएं में मिला 5 दिन पुराना सड़ा गला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर के करणी विहार कॉलोनी के पास गोपालपुरा में सुनसान जगह स्थित कुएं में 28 वर्षीय महिला का 5-6 दिन पुराना सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर वृताधिकारी सांभर लक्ष्मी सुथार, सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा सहित सांभर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगो की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।शव की शिनाख्त इंदिरा देवी निवासी मारोठ के रूप में हुई। महिला का ससुराल साखून गांव में बताया जा रहा हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए एफएसएल टीम बुलाई और मौके से साक्ष्य जुटाए। घटना की सूचना पर ससुराल तथा पियर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ससुराल पक्ष ने बताया मृतका के पड़ोसी युवक से अवैध संबंध थे। 5 जुलाई को महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में युवक को देखा गया था। ससुराल पक्ष द्वारा 6 जुलाई को महिला को पियर में छोड़कर जाने की बात कही गई। मृतका की मां ने बताया कि 6 जुलाई को मेरी बेटी घर से लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 7 जुलाई को थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

  • शिक्षक अपनी भूमिका निर्धारण कर गुरु बनने की ओर अग्रसर हों: छवि चतुर्वेदी

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सांभर लेक इकाई द्वारा महाविद्यालय में गुरु वंदन कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं महर्षि वेदव्यास की प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
    इसके उपरांत महाविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना का गायन किया गया। मुख्य वक्ता प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. छवि चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को अपनी व्यापक भूमिका को समझकर गुरु बनने का प्रयास करना चाहिए। वह शिक्षण कार्य के साथ-साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनकी जीवन की समस्याओं का निराकरण का प्रयास करें। विद्यार्थियों में सांस्कृतिक जीवन मूल्यों का संचार करने का कार्य करें। इससे विद्यार्थियों को उचित समय पर सही मार्गदर्शन मिल पाएगा तथा वे अपनी केरियर संबंधी समस्याओं, तनाव, चिंता, अवसाद आदि से मुक्त हो पाएंगे।
    उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भी विद्यार्थी के बजाय शिष्य बनने का प्रयास करें ताकि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच आजीवन का आत्मीय संबंध स्थापित हो सके।
    इसके साथ ही चतुर्वेदी ने कहा कि पुरातन भारतीय शिक्षा व्यवस्था में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने गार्गी मैत्रीयी आदि का उदाहरण दिया। हमारी प्राचीन शिक्षा व्यवस्था में कोई भी प्रश्न करने की पूर्ण स्वतंत्रता थी एवं विचारों की संकीर्णता नहीं थी। उन्होंने प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा को आज के समय में किस प्रकार से व्यवहारिक रूप से अपनाया जा सकता है यह भी स्पष्ट किया I
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एबीआरएसएम, राजस्थान ( उच्च शिक्षा ) के अध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार शर्मा ने प्रवक्ता से लेकर गुरु तक की यात्रा को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी के मस्तिष्क तक पहुंचे, वह प्रवक्ता होता है। जो मस्तिष्क से आगे बढ़कर विद्यार्थी के मन को टटोल लें व जो विद्यार्थी के हृदय की गहराइयों तक उतर सके वह आचार्य हैं और जो इन सबसे कहीं आगे जाकर विद्यार्थी की आत्मा को स्पर्श कर अंतश्चेतना जाग्रत कर सके, केवल वही गुरु कहलाता है।
    इसके पश्चात बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा सुनीता ने कबीर जी के दोहों का लयबद्ध गायन प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने गुरुजनों का वंदन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का मंच संचालन रुबेन माथुर ने किया। कार्यक्रम के अंत में भगवान सहाय शर्मा ने स्वरचित काव्य पाठ किया एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

  • कावड़ यात्रा के पोस्टर का हुआ विमोचन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- निकटवर्ती गांव सिवानिया मोड़ के शिव मंदिर में शिव सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा कावड़ यात्रा के पोस्टर का विमोचन हुआ। शिव सेवा समिति के संयोजक जीतू सैनी ने बताया कि 16 जुलाई को कावड़िए कांवड़ लेकर सिवनिया मोड़ स्थित शिव मंदिर आयेंगे। 16 जुलाई को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया हैं। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पंडित राजूराम कुड़ी, पूर्व सरपंच मदन लाल जांदू, समाजसेवी नारायण देवंदा, सुरेश जाट, घनश्याम कुमावत, प्रमोद कुमावत, राजेंद्र कुमावत, गोविंद कुमावत, खेमाराम डूडी, राजू कुमावत सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • तेज बारिश से सरकारी कॉलेज की दीवार ढही

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर में संचालित राजकीय शाकंभर महाविद्यालय की दीवार बुधवार रात आई तेज बारिश से ढह गई हैं। संभर फुलेरा रोड पर द्वितीय गेट के पास बनी करीब 10 फिट ऊंची दीवार ढह गई। दीवार ढहने से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं हैं। दीवार ढहने की सूचना मिलने पर सांभर महाविद्यालय के मुकेश बैरवा मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

  • क्षेत्र के नागरिकों द्वारा सांभर-दूदू को संयुक्त जिला बनाए जाने का सौंपा ज्ञापन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर स्थित उपखंड कार्यालय पर मंगलवार को आम नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम तहसीलदार कृष्णा शर्मा को सांभर-दूदू को जिला बनाने के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराया गया है कि क्षेत्र के जनता सांभर-दूदू को संयुक्त रूप से जिला बनाए जाने पर सहमत हैं। सरकार द्वारा सांभर-दूदू को संयुक्त रूप से जिला घोषित करती है तो उसमें क्षेत्र की जनता को कोई आपत्ति नहीं हैं। इस अवसर पर सैंकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

  • गैर राजनीतिक तरीके से जिले की मुहिम को आगे बढ़ाना ही उचित: विवेक शर्मा

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- नए जिले को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक द्वारा रविवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा ने कहा कि सांभर को जिला बनाने की मांग करीब 70 वर्षों से लगातार चली आ रही हैं। वर्तमान अशोक गहलोत सरकार से भी क्षेत्रवासियों ने सांभर – फुलेरा को जिला बनाने की मांग की हैं। संघर्ष समिति द्वारा पिछले करीब दस महीनों से सांभर – फुलेरा को जिला बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं। सूबे के मुखिया अशोक गहलोत समेत सरकार के मंत्रियों को भी क्षेत्र को जिला बनाने लिए ज्ञापन दिए जाते रहे हैं। संघर्ष समिति के नेतृत्व में क्षेत्र से हजारों लोग ने जयपुर कूच की। संघर्ष समिति के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांभर और दूदू को संयुक्त जिला बनाए जाने के संकेत दिए थे, परंतु संकेत मिलने के बाद भी महापड़ाव करना सही नहीं रहा। महापड़ाव से जिले की दौड़ में क्षेत्र बहुत पीछे हो गया हैं। संघर्ष समिति गैर राजनीति रूप से जिला बनाओ आंदोलन को चला रही है और समिति का किसी से कोई मनभेद नहीं हैं। संघर्ष समिति अभी भी क्षेत्र को जिला बनाए जाने के लिए प्रयासरत हैं और जिला बनाए जाने के लिए आगामी रणनीति के बारे में सभी से चर्चा करके ही कोई निर्णय लिया जाएगा। समिति के संयोजक विवेक शर्मा का कहना है कि हम सभी को क्षेत्र के विकास के लिए एक होकर जिला बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए।

  • जयपुर ग्रामीण में शामिल न करके अलग से जिला घोषित हो सांभर – फुलेरा

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- जयपुर जिला देहात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर सांभर को प्रस्तावित जयपुर ग्रामीण मे शामिल नहीं किए जाने का आग्रह किया है और कहा है कि सांभर को जिला बनाया जाए।
    उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात हुई राजस्थान मंत्रिमंडल की बैठक में जयपुर ग्रामीण को जिला बनाने पर सहमति हुई थी। इस प्रस्तावित जयपुर ग्रामीण जिले में सांभर-फुलेरा को भी शामिल करने की बात कही गई है।

    कैलाश शर्मा ने पत्र में कहा है कि यह स्थिति सांभर के साथ अन्याय है। आजादी के पहले ब्रिटिश राज व रियासत काल में सांभर जिला था, लेकिन आजादी के बाद यह दर्जा छीन लिया गया था।

    पत्र में जानकारी दी गई है कि जब दूदू के साथ कोई और विधानसभा क्षेत्र व तहसील-उपखंड जाने को तैयार नहीं तो दूदू को जबरन जिला बनाने का औचित्य नहीं है, बल्कि सांभर को जिला बनाकर उसमें दूदू उपखंड तथा नागौर जिले के नावां उपखंड को शामिल करना वर्तमान परिस्थितियों में श्रेष्ठ समाधान है।

    बताया गया है कि सांभर झील वैश्विक धरोहर है और आजादी के बाद नागौर जिले की नावां तहसील में रहने तथा नागौर जिला-नावां तहसील प्रशासन द्वारा 76 साल से लापरवाही बरतने के कारण यह झील विनाश की ओर अग्रसर है। झील क्षेत्र के 5000 हैक्टेयर इलाके में अतिक्रमण है और पानी की चोरी हो रही है। झील की संपूर्ण सुरक्षा के लिए इसका एकीकृत सांभर जिले में होना अति आवश्यक है।

    पत्र में जानकारी दी गई है कि अन्य नये जिला मुख्यालयों से क्या लाभ होंगे, इसका तो वहाँ की स्थिति का अध्ययन कर बताया जा सकता है, लेकिन सांभर जिला बनने से इलाके में 25 हजार करोड़ रुपए का नया निवेश आएगा। एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार तथा राजस्थान सरकार को 6000 करोड़ रुपए वार्षिक का राजस्व मिल सकेगा। इसके अलावा डेडिकेटेड फ्रैट कारीडोर इलाके में मेगा इंडस्ट्रियल टाऊनशिप डवलप हो सकेगी। इलाके की साल्ट व टूरिज्म इंडस्ट्री को नया आयाम मिलेगा तथा फूड-प्रोसेसिंग क्लस्टर डवलप होंगे, जो इलाके की इकोनॉमी को बूस्ट करेंगे।