Category: Uncategorized

  • तीर्थंकर भगवान महावीर का 2622 वां जन्मकल्याणक मनाया

    गीतांजलि पोस्ट/ श्रेयांस बैद

    लूणकरणसर:- लूणकरणसर में तीर्थंकर महावीर का जन्मकल्याणक धूमधाम से मनाया गया। अलसुबह सजीव झांकियों के साथ गणवेश में श्रावक श्राविकाओं ने प्रभात फेरी निकालकर कर अहिंसा का संदेश दिया। स्थानीय तेरापंथ भवन में साध्वी पान कुमारी के सानिध्य में जन्मकल्याणक पर विशेष प्रवचन के दौरान जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। व्याख्यान देते हुए साध्वी पान कुमारी ने कहा कि भगवान महावीर ने जियो और जीने दो सूत्र वाक्य से मानव मात्र को अहिंसात्मक जीवन शैली से जीने का संदेश दिया। इस दौरान महिला मंडल द्वारा लघु नाटिका की प्रस्तुती दी गई। सभा अध्य्क्ष विमल दुगड़, मंत्री प्रेम बैद इत्यादि ने अपने विचार रखे।

  • गौबर-गौमूत्र के प्रसंस्करण द्वारा जैविक खेती, पशु पालन एंव व्यवसाय में बने आत्म निर्भर: संजीव वर्मा

    गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

    लूणकरणसर:- राजूवास विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र लूणकरणसर में दिनांक 31/03/2023 को आत्मा योजना द्वारा प्रायोजित प्रदर्शन इकाइयों का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संजीव वर्मा, उपखण्ड अधिकारी लूनकरणसर ने पशुपालको को गोबर गोमूत्र प्रसंस्करण पर प्रकाश डालते हुए परंपरागत तरीके की बजाय वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करने का आव्हान किया तथा केंद्र का अवलोकन करते हुए उन्होने विश्वविधालय एंव पशु विज्ञान केन्द्र द्वारा की जा रही गतिविधियो की सराहना की । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ममता कुमारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा ) बीकानेर ने आत्मा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पशुपालकों को इस योजना द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षणों से लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। पशु विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पधारे हुए अतिथियों को केंद्र मे होने वाली विभिन्न गतिविधियो, रोग निदान सुविधाओ एंव विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का अवलोकित करवाया । कार्यक्रम का संचालन केंद्र के डॉ. हेमंत कुमार ने किया । इस अवसर पर विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम मे 50 महिला एंव पुरुष लाभार्थियों ने शिरकत की ।

  • रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ रहे मुख्य अतिथि

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर स्थित गोवर्धन नाथ जी मंदिर में चल रहा नवचंडी महायज्ञ का समापन रामनवमी के अवसर पर हुआ। महंत जुगलदास जी महाराज ने बताया कि गोवर्धन नाथ मंदिर में नौ दिवसीय महायज्ञ चल रहा था। रामनवमी के दिन इस महायज्ञ का समापन हुआ। नवचंडी यज्ञ के समापन के बाद गोवर्धन नाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा कस्बा भगवामय हो गया। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से निकली गई। शोभायात्रा का जगह – जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। शोभायात्रा में श्री राम व्यायामशाला टोड़रायसिंह से आए लोगों ने करतब का प्रदर्शन दिया। शोभायात्रा के दौरान संपूर्ण क्षेत्र जय श्री राम के उदघोष से गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए सांभर स्थित स्टेडियम पहुंचीं। जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा के समापन के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपना उद्बोधन दिया। प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपना उद्बोधन शुरू किया वैसे ही पूरा स्टेडियम तालियों की घड़घड़ाहट से गूंज उठा।

    कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महंत लक्ष्मीनारायण दास महाराज, महंत बालकदास महाराज, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष शिवजी राम कुमावत थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, वृताधिकारी सांभर लक्ष्मी सुथार, सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात था।

  • कल होगा नवचंडी महायज्ञ का समापन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर में चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ से नौ दिवसीय महायज्ञ चल रहा है। इस यज्ञ में लोगों द्वारा आहुतियां देकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की जा रही है। दुर्गा अष्टमी के दिन भगवान की पूजा अर्चना की गई एवं भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद यज्ञ में आहुति दी गई। मंदिर के महंत श्री 108 श्री जुगल किशोरदास जी ने बताया यज्ञ का समापन कल रामनवमी पर पूर्णाहुति के साथ होगा। भगवान की विशाल भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी।

  • किसान कम लागत में अधिक मुनाफा वाली सुरक्षित औषधीय फसल उगाये: डॉ वी आर सिंह

    गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम

    फुलेरा:– कस्बे के समीपवर्ती गांव सामोता का बास में बुधवार को औषधीय पौधों की अधिक पैदावार एवम नवीन तकनिकी कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला आयोजक डॉ नरेश भाग के मुताबिक क्षेत्र में अनियमित मानसून ओर सिंचाई के अपर्याप्त संसाधनों के कारण किसान को कम लागत और सुरक्षित खेती व ज्यादा मुनाफा मिले। इसके लिए वैज्ञानिक तथा औद्योगिक परिषद भारत सरकार की केंद्रीय औषधीय पौध संस्थान (CIAMP)लखनऊ के तत्वाधान में इस ग्राम में यह कार्यशाला का आयोजन किया। युवा किसान सीताराम कुमावत और राजु चोधरी के खेत पर किया गया। कार्यशाला का उद्धघाटन वरिष्ठ एवम मुख्य पादप जेब वैज्ञानिक डॉ वी आर सिंह ने किया। इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञ
    डॉ ऋषि ने किसानो को बताया कि यहाँ की जमीन पर कम पानी और कम लागत से औषधीय फसल जैसे केमोमाईल, तुलसी मेन्थोल अरोमा की बहु वर्षीय फासलेंबउगाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि केमोमाईल जिसका तेल औषधि के काम में आता है। इस फसल को नवंबर दिसम्बर मे बोया जाता है। जो 75 से 90 दिन पक जाती है और एक बार बोने के बाद पांच साल तक चलती है और साल में दो बार फसल ली जा सकती है। इस फसल की खास बात यह है कि यह काम सिंचाई, काम लागत से होती है और इसमें खरपतवार नहीं होती तथा इसको नील गाय और अन्य जानवरो से कोई खतरा नहीं रहता है। इसके फूलो से एक एकड़ में तीन किलो तक तेल प्राप्त किया जा सकता है।जिसका बाजार मूल्य लगभग 25 हजार रूपये किलो होता है। कार्यशाला में सांभर उपप्रधान मनोज यादव, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश यादव सहित सैंकड़ों किसानों ने कार्यशाला में भाग लेकर औषधीय फसल उगाने का तकनिकी ज्ञान प्राप्त किया।

  • नवनिर्वाचित व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने पदभार किया ग्रहण

    गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम

    फुलेरा:– व्यापार महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बुधवार को एक समारोह के दौरान पंडित सतीश शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूर्व कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष कैलाश निठारवाल ने पदभार संभालवाया। समारोह के मुख्य अतिथि सालासर धाम के महंत पंडित नेमनारायण थे तथा विशिष्ट अतिथियों में सालासर धाम के पुजारी कुलदीप शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत थे। इस अवसर पर महंत नेमनारायण ने कहा किया मनोज आहूजा के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारियों कि हर समस्याओं का निदान होगा। विधायक निर्मल कुमावत ने कहा किय आहूजा ने पूर्व में पालिका अध्यक्ष पद पर रहते हुए विकास कार्यों मे कोताही नहीं बरती थी। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वह बिना भेदभाव के व्यापारियों के हित का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा, उपाध्यक्ष संजय पारीक, वर्तमान उपाध्यक्ष योगेश सैनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, नरैना व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, टीकम लखेरा, सांभर व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेंद्र नारनौलिया, भंदेबालाजी व्यापार मण्डल अध्यक्ष रतन लाल कुमावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

  • नवचंडी यज्ञ का चल रहा आयोजन, रामनवमी को होगा भव्य समापन

    नवचंडी यज्ञ का चल रहा आयोजन, रामनवमी को होगा भव्य समापन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर में चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ से नौ दिवसीय नवचंडी महायज्ञ चल रहा हैं। इस यज्ञ में लोगों द्वारा आहुतियां देकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की जा रही हैं। महंत जुगल किशोर दास महाराज ने बताया कि इस महायज्ञ का लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा हैं। महायज्ञ का समापन रामनवमी के दिन भव्य महोत्सव के साथ होगा। रामनवमी पर आयोजित होने वाले महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत लक्ष्मीनारायण दास महाराज, महंत बालकदास महाराज, शिवजीराम कुमावत, विधायक निर्मल कुमावत, दीनदयाल कुमावत होंगे।

  • नगरपालिका का 1 करोड़ 78 लाख का बिल बकाया, विद्युत विभाग ने रोड लाइटों के 8 कनेक्शन काटे

    नगर पालिका सांभरलेक के रोड लाइट के विद्युत बिलों की 1 करोड 78 लाख की बकाया राशि को लेकर विद्युत निगम की सख्त

    बिल जमा ना होने पर रोड लाइट के 8 विद्युत कनेख्शन काटे

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- नगर पालिका सॉंभरलेक के रोड लाइट के विद्युत बिलों की बकाया राशि चुकाने में पालिका अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा़ सांभरलेक की जनता को भुगतना होगा। नगर पालिका सांभर लेक के मार्च-2023 माह तक के रोड़ लाइटों के विद्युत बिल के 1 करोड़ 78 लाख रुपये बकाया हैं । विद्युत निगम के सहायक अभियंता सॉंभरलेक सारांश चौधरी द्वारा बताया गया कि विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों द्वारा नगरीय निकायों द्वारा रोड लाइट के बिलों के भुगतान नहीं होने की स्थिति में कनेक्शन काटने हेतु स्पष्ट दिशानिर्देश दिये जा चुके हैं ।इसी की अनुपालना में नगर पालिका सॉंभरलेक के रोड़ लाइट के कनेक्शन काटे गये हैं । सहायक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि कई बार मौखिक तथा लिखित निवेदन करने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । फुलेरा विधानसभा के सांभरलेक नगरपालिका द्वारा विद्युत बिलों के भुगतान नहीं करने के कारण रोड लाइटों के विद्युत कनेक्शन कटना जनता के लिये मुसीबत का कारण बन सकता है तथा शाम के वक्त सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों तथा पैदल चलने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ना सकता है ।

  • पत्रकारों को धमकाने पर लगेगा जुर्माना, 3 साल तक की हो सकती है जेल

    गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

    हाईकोर्ट ने पत्रकारों के सम्मान को सुरक्षित करने के लिए, लिया निर्णय

    जयपुर:- जयपुर हाईकोर्ट ने पत्रकारों के सम्मान को सुरक्षित करने के लिए लिया निर्णय बताया पत्रकार स्वतंत्र है।
    उनके साथ गलत व्यवहार करने वालों पर तुरंत हो कानूनी कार्रवाई। पत्रकार अपनी काबिलियत एवं श्रम निष्पक्षता के साथ करते हैं काम पत्रकार के काम में बाधा डालने वालों पर होगी अब कठोर कार्रवाई।

    हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 हजार का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर 03 साल की जेल हो सकती है ।
    पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत।
    पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान-सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा।
    बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं,
    उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी नाकरे।
    किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती। पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। काटजू ने कहाँ कि, “जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते हैं पर वे भीड़ का हिस्सा नहीं होते। इसलिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मीडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है।
    प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है और उसमें स्पष्ट कहा है कि, पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्धसैनिक बलों की हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी।
    सरकारें ये सुनिश्चित करें कि, पत्रकारों के साथ ऐसी कोई कार्यवाही कहीं न हो।
    पुलिस की पत्रकारों के साथ की गयी हिंसा मीडिया की स्वतन्त्रता के अधिकार का हनन माना जायेगा जो संविधान की धारा 19 एक ए में दी गयी है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

  • फुलेरा में निकली भव्य शोभायात्रा

    फुलेरा में निकली भव्य शोभायात्रा

    गीतांजलि पोस्ट/टीम डेस्क

    फुलेरा:- कस्बे में रविवार को हिन्दू संगठनों द्वारा हिन्दू नववर्ष रान्मोत्सव भगवा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा श्रीराम नगर स्थित बालाजी की बगीची से संत जुगलदास, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, शिवजी राम कुमावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, रतन राजोरा, संजय पारीक गोविन्द सिँह बड़गुजर नें हरी झंडी दिखाकर रवाना की। यात्रा बिचून रोड, पुराना फुलेरा, बस स्टैण्ड गाँधी चौक, गणगौरी बाजार, हलवाई बाजार, इन्द्रा बाजार, ज्योतिबा फुले सर्किल, बालाजी बाईपास जोबनेर रोड होते हुए सिविल लाइन कॉलोनी में पहुंची, जहाँ पर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। सभा को संबोधित करते हुए धर्म जागरण प्रमुख व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रचारक मुरली मनोहर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र से ही एक सभ्य समाज की रचना हो सकती है। भगवान शोभायात्रा में शामिल सभी युवक युवतियों नें भगवा पगड़ी पहन रखी थी। यात्रा पैदल चल रही थी तथा श्रीराम दरबार, शिवपार्वती, वीर हनुमान, भारत माता सहित अनेक झांकियां सजाई गई थी। शोभायात्रा के स्वागत हेतु जगह – जगह पर रंगोलियां सजाई गई। इसके साथ ही जगह – जगह पर लोगों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तेद रही।