जयपुर के सन्त महंतो ने किया ब्राह्मण महापंचायत कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन
गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम
ब्राह्मण महापंचायत के पोस्टर का विमोचन करते संत
जयपुर:- 19 मार्च जयपुर में होने वाली विशाल ब्राह्मण महापंचायत के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज मानसरोवर के चिंताहरण काले हनुमान जी मंदिर में संतो के सानिध्य में आचार्य महामंडलेश्वर मनोहर दास जी महाराज एवं महंत विष्णु दास जी महाराज नागा बाबा एवं आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज व विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदैया परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी,सहित जयपुर के प्रमुख संतों एवं ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों के सानिध्य में हुआ। जिसमें जयपुर के सभी संतो के द्वारा 19 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। गौरतलब है कि 19 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में संतों के सानिध्य में हिंदुस्तान के विप्र बंधुओं की उपस्थिति में विशाल ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन होगा।
जयपुर:- राजस्थान राज्य हज कामेटी ने हज यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। राजस्थान स्टेट हज कमेटी अध्यक्ष श्री अमीनुद्दीन कागजी ने बताया कि हज यात्रा- 2023 के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने के लिए आवेदक को कोविड-19 का टीका लगा होना आवश्यक है। राज्य के जिन हज आवेदकों ने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है उनके लिये कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 14 मार्च से 20 मार्च 2023 तक राजकीय अवकाश को छोडकर प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक हज हाउस, रामगढ मोड, करबला जयपुर में कोवैक्सीन के टीके लगाये जायेगें। 15 से 17 आयु वर्ग के आवेदकों को वैक्सीन की प्रथम खुराक एवं द्वितीय खुराक एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों को प्रथम व द्वितीय खुराक एवं प्रीकॉशन खुराक के लिये शिविर आयोजित किया गया है। टीकाकरण शिविर का लाभ लेने के लिये हज हाउस में आधार कार्ड की प्रति के साथ निर्धारित समय पर पहुँचे।
सांभर लेक:- 19 मार्च रविवार को जयपुर में आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत के लिए क्षेत्र के विप्र बंधुओं द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मणों को ब्राह्मण महापंचायत मैं ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस महापंचायत में पुरुषों के साथ महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती नजर आ रही है। विप्र बंधुओं द्वारा क्षेत्र में पीले चावल देकर ब्राह्मण महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया।
सांभर लेक:- आपने देश भर में गणेश जी के कई मंदिरों को देखा होगा, जिनमें सूंड रूपी गणेश जी विराजमान होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि भगवान गणेश की पूजा बिना सूढ़ के मूर्ति के रूप में होती हैं। तो चलिए मैं आज आपको बिना सूढ़ वाले गणेश जी का मूर्ति के बारे में बताता हूं।
दोस्तों राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसा भी मूर्ति है, जहां पर गणेश जी की पूजा बिना सूढ़ यानी कि बाल रूप में होती है। आप भी जानते होंगे की जन्म के दौरान गणेश जी के सूढ़ नहीं थे। राजस्थान की अरावली पर्वत पर यह मंदिर जयपुर के में स्थित है।
गढ़ गणेश मंदिर कहां स्थित है ? गणेश जी का यह मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर से महज 7 किमी. दूर अरावली पहाड़ी पर स्थित है, जो जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है।
गढ़ गणेश मंदिर की स्थापना किसने करवाया था ? इस मंदिर की स्थापना सवाई जयसिंह द्वितीय ने करवाई थी। जयपुर में अश्वमेध यज्ञ कराने के बाद इस मंदिर का निर्माण तांत्रिक विधि से करावाया गया था। गढ़ गणेश मंदिर में गणेश जी के मूर्ति की स्थापना इस प्रकार से की गई है, जो चंद्र महल, जिसमें पूर्व राजपरिवार निवास करता था, के सबसे ऊपरी मंजिल से देखने पर गणेश जी के मूर्ति के दर्शन हो सके। चंद्र महल सिटी पैलेस का एक हिस्सा है, जहां से पुराने राजा महाराजा दूरबीन लगाकर सुबह-शाम गणेश जी के मूर्ति का दर्शन करते थे।
गणेश जी हिंदू धर्म के एक ऐसे देवता हैं, जिनका शादी में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी शादी का कार्ड सबसे पहले गणेश जी के चरणों में ही चढ़ाया जाता है, क्योंकि मांगलिक कार्यों में गणेश जी की कृपा अति आवश्यक मानी जाती है। गणेश जी की पूजा करने से घर में आया संकट भी दूर हो जाते हैं। गढ़ गणेश के इस मंदिर में प्रसाद चढ़ाते समय मंत्रों का उच्चारण करना उचित माना जाता है। गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन गणेश जी के इस मंदिर में भव्य मेला का आयोजन होता है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। आप लोग जानते ही होंगे कि जैसे सोमवार का दिन भगवान शिव का और मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन है। वैसे ही गणेश जी का दिन बुधवार को माना जाता है, जिसकी वजह से इस मंदिर में बुधवार के दिन काफी लोग इकट्ठे होते हैं।
गढ़ गणेश मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं दी जाती है।
गढ़ गणेश मंदिर कैसे जाएं ? गढ़ गणेश मंदिर ब्रह्मपुरी जयपुर के बाहरी क्षेत्र में गटर सड़क मार्ग पर स्थित है। गढ़ गणेश मंदिर जाने के लिए आपको गैटोर की छतरियां जन होगा। गैटोर की छतरियां से गढ़ गणेश मंदिर तक जाने के लिए सड़क मार्ग की सुविधा ना होने की वजह से मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 365 सीढियां चढ़नी पड़ती है, जो काफी थका देने वाली होती है।
नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर में है, जो गढ़ गणेश मंदिर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आने के लिए दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है। जयपुर हवाई अड्डे से गैटोर की छतरियां जाने के लिए टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होती है।
नजदीकी रेलवे स्टेशन जयपुर में है, जो गढ़ गणेश मंदिर से करीब 7.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जयपुर का रेलवे ट्रैक दिल्ली जैसे बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है, जहां पर आसानी से पहुंचा जा सकता हैं। जयपुर रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी द्वारा गैटोर की छतरियां तक पहुंच सकते हैं।
नजदीकी बस स्टैंड ब्रह्मपुरी बस स्टैंड है, जो गैटोर की छतरियां से मात्र 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से आप पैदल गैटोर की छतरियां पहुंच सकते हैं और वहां से गढ़ गणेश मंदिर की चढ़ाई शुरू कर सकते हैं।