Category: Uncategorized

  • आत्मशुद्धि, संयम,और साधना के द्वार खोलता है पर्युषण महापर्व :- साध्वी ललित कला

    तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी ललित कला ने कहा कि पर्युषण जैन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है जिसे आत्मशुद्धि,संयम और साधना का पर्व माना गया है।

    आठ दिन के पर्युषण का मुख्य उद्देश्य आत्मचिंतन,आत्मसंयम और क्षमा भाव को बढ़ावा देना है।

    इस दौरान उपवास, स्वाध्याय, प्रवचन, तपस्या और प्रार्थना में लीन रह कर आत्मावलोकन करने का पर्व है।

    यह पर्व आत्मविश्लेषण, करुणा और अहिंसा की भावना को जाग्रत करता है ये कहते उन्होंने भगवान महावीर के 27 वें भव का वाचन किया ।

    इस दौरान तपस्या करने वालों का श्रावक श्राविकाओ अभिनंदन किया गया ।

    साध्वी योग प्रभा,साध्वी समृद्धि प्रज्ञा,साध्वी मंजुला श्री ने भी उद्बोधन दिया इस दौरान गीतिका संगान,पौषध भी किया गया।

  • राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जारी किए आदेश— स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरु एवं कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कार्यावाहक कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार को पद से हटाया

    जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरु एवं कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कार्यावाहक कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं।

    बागडे द्वारा जारी आदेशों के अंतर्गत डॉ. अरुण कुमार के विरूद्ध विभिन्न गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच के लिए संभागीय आयुक्त, जोधपुर को निर्देशित किया गया था। संभागीय आयुक्त, जोधपुर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में डॉ. अरुण कुमार द्वारा के विरूद्ध अधिनियम के प्रावधानों का कार्यान्वयन करने में जानबूझकर लोप करने, प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग करने, विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने आदि के कृत्य प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये गये।

    राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने इस आधार पर राज्य सरकार के परामर्श से डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से दोनों विश्वविद्यालयों के कुलगुरु पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं।

  • कालू में वीर तेजाजी महाराज के जागरण में झूमे श्रद्धालु

    कालू में वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ।

    जिसमें गायकारों के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे दूर दराज से लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई इस दौरान कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई ये जानकारी कानाराम भांभू ने दी ।

  • कालू में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण

    ग्राम पंचायत कालू में पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा ने विविध निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार विकास कार्यों के लिए सजग रूप से कार्य कर रही है ।

    उन्होंने वीर तेजाजी जाट संस्थान में निर्मित हॉल,गर्ल स्कूल में टीन शेड,वार्ड1,2,3 स्कूल में हॉल एवं टीन शेड,श्री विश्वकर्मा मंदिर में टीन शेड,पारीक संस्था में हॉल निर्माण,स्वामी संस्था में हॉल निर्माण,पुरानी अस्पताल से सांवत राम डोगीवाल के घर तक सीसी रोड,गोधू नैन के घर से पन्ना राम घर तक सीसी ब्लॉक रोड, श्री भोमिया जी महाराज मंदिर से प्रेम सिंह राजपूत के घर तक सी सी ब्लॉक रोड निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

    इस दौरान उप प्रधान कैलाश सारस्वत,सरपंच सुगनी देवी डोगीवाल, सरपंच प्रतिनिधि रेवंत राम डोगीवाल,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बाबूलाल लेघा, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सांवत राम पचार एवं ग्राम विकास अधिकारी विकास रोझ सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

  • प्रयूषण पर्व एवं अनंत चतुर्दशी पर बंद रहेंगे स्लाटर हाउस

    राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 28 अगस्त प्रयूषण पर्व एवं संवत्सरी एवं अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर पर बूचड़ खाने बंद रखने के साथ अंडे की दुकान भी बंद रखने के आदेश निदेशक जुईकर प्रतीक चंदशेखर द्वारा प्रसारित किए गए हैं।
    गौरतलब है कि भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्देश प्रदान करवाए गए थे उसी आशय को लेकर निर्देश प्रदान करवाए गए हैं।

  • बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति में तिवारी के 8 सांसद प्रतिनिधियों को मिली केंद्र से मंजूरी

    बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति में तिवारी के 8 सांसद प्रतिनिधियों को मिली केंद्र से मंजूरी

    बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति में घनश्याम तिवारी के 8 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को मिली केंद्र से मंजूरी

    जयपुर ।   जयपुर लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवारी की अनुशंसा पर बीएसएनएल की दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) में 8 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।

    केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है कि सांसद घनश्याम तिवाड़ी द्वारा अनुशंसित व्यक्तियों में से 8 प्रतिनिधियों को समिति में स्थान दिया गया है जिनमें कृष्ण कुमार भारद्वाज, विष्णु जायसवाल, रामफूल मीणा, सूरज कुमार सैनी, लक्की गुप्ता, भगवान सहाय चौधरी, अशोक विजय, भगवान सहाय सेन शामिल हैं। यह नियुक्तियाँ विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई हैं।

    सांसद तिवारी ने नामित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे दूरसंचार सेवाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए सकारात्मक योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि, दूरसंचार सेवाएँ आज के युग में विकास और सुशासन की रीढ़ हैं। बीएसएनएल टीएसी में हमारे क्षेत्र के प्रतिनिधियों की भागीदारी से रायपुर संसदीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याएँ और सुझाव सीधे विभाग तक पहुँचेंगे और समाधान की दिशा में ठोस कार्यवाही होगी।

  • लूणकरणसर न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता अंतर्गत बैठक आयोजित

    लूणकरणसर न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता अंतर्गत बैठक आयोजित

    माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा प्रेषित मासिक एक्शन प्लान की पालना मे न्यायालय परिसर लूणकरणसर में पीठासीन अधिकारी के अवकाशागार में पीएलवीगण एवं पैनल अधिवक्तागण की बैठक का आयोजन किया गया।

    तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश संजीव कुमार एवं पैनल अधिवक्ता रामलाल गोदारा,साथी योजना के पैनल सदस्य श्रेयांश बैद,पुष्पेंद्र चौधरी उपस्थित रहे ।
    इस दौरान विधिक जागरूकता संबंधी चर्चा की गई।

  • तहसीलदार सहित राजस्व सेवा परिषद के लोग बैठे धरने पर


    लालसोट तहसीलदार के साथ हुई मारपीट के विरोध में दिया धरना

    सांभर लेक (विनय शर्मा):- दोसा के लालसोट में तहसीलदार के साथ हुई मारपीट के विरोध में सांभर तहसीलदार सृष्टि जैन के साथ राजस्व सेवा परिषद के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। सांभर तहसीलदार सृष्टि जैन ने कहा कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए। लालसोट में जो तहसीलदार के साथ घटना हुई यह बहुत ही निंदनीय है। इस धरना प्रदर्शन में तहसीलदार सृष्टि जैन के साथ नायब तहसीलदार गंगा विशन गुजराती, गिरदावर धन्नाराम मीणा, अशोक सैनी, राजेन्द्र यादव, ऑफिस कानूनगो श्याम सुंदर यादव, पटवार संघ अध्यक्ष दौलत राम चौधरी, एवं समस्त पटवारी शामिल हुए।

  • मददगार ही बना हैवान

    मददगार ही बना हैवान

    जयपुर: सड़क हादसे में मदद करने वाला ही बना हैवान, महिला पटवारी से दोस्ती कर एक साल तक करता रहा रेप


    25 अगस्त रविवार 2025

    जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक महिला पटवारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

    साल 2023 में महिला पटवारी की थी मदद:

    पुलिस के अनुसार, यह घटना साल 2023 से जुड़ी है, जब महिला पटवारी का जयपुर में एक सड़क दुर्घटना हो गई थी. उस समय पास से गुजर रहे आरोपी ने मदद के बहाने एक कैब बुक कराई और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया था. इसी दौरान दोनों में जान-पहचान हो गई थी. जिससे आगे मुलाकातों का दौर चल निकला.

    दोस्ती का फायदा उठाकर करता रहा रेप:

    महिला पटवारी ने आरोप लगाया है कि इसी जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने उससे दोस्ती बढ़ाई. इसके बाद में, उसने मिलने के कई बहाने बनाए. कई बार पीड़िता को अकेला पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उससे शादी का बहाना कर उसे झांसा देकर शांत कराता रहा. लंबे समय तक जब यह सिलसिला चलता रहा, जो महिला को आरोपी पर शक बढ़ा और उसने उसपर शादी का दबाव बनाया, जिसपर उसने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद, पीड़िता को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ. जिसके बाद उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

    आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस:

    पुलिस ने बताया कि महिला पटवारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. वही आरोपी को इसकी भनक लगते ही वह फरार है. फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं और उसकी तलाश जारी है. वहीं, पीड़िता के बयान भी लिए जा रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.