Home Blog Page 14

फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के बीच 126 की स्पीड से दौड़ी सीआरएस स्पेशल ट्रेन

26 किमी रेल मार्ग का दोहरीकरण का कार्य लगभग पूरा

दो दिनों तक मोटर ट्रॉली से निरीक्षण के बाद सफल रन ट्रायल

परियोजना के अंतिम चरण में गोविंदी मारवाड़ से नावां सिटी होते हुए कुचामन सिटी स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य भी जल्द पूरा करने के किए जा रहे हैं प्रयास

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सीआरएस स्पेशल ट्रेन द्वारा 126 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से सफल रन ट्रायल के साथ ही फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच सीआरएस निरीक्षण बुधवार को पूरा हो गया। संरक्षा आयुक्त(वेस्टर्न सर्किल) आर के शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन व जोधपुर मंडल के आला अधिकारियों के साथ मंडल के फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के मध्य करवाए गए रेल दोहरीकरण कार्यों का मोटर ट्रॉली से गहन निरीक्षण करने के बाद बुधवार अपराह्न सीआरएस स्पेशल ट्रेन से 126 किमी प्रतिघंटा के स्पीड से सफल रन ट्रायल लिया l बिछाई गई नई दोहरी रेल लाइन पर सीआरएस स्पेशल ट्रेन फुलेरा से अपराह्न 4.47 बजे चलकर 26 मिनट पश्चात 5.13 बजे गोविंदी मारवाड़ पहुंच गई। इस दौरान जोन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण)ओ पी तंवर, डीआरएम पंकज कुमार सिंह व अनेक वरिष्ठ अधिकारी साथ थे।
इससे पहले संरक्षा आयुक्त शर्मा ने बुधवार सुबह गुढा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की जांच की। बाद में उन्होंने मोटर ट्रॉली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुढा से फुलेरा स्टेशनों के बीच दोहरीकृत लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मार्ग के स्टेशन सांभर लेक पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
फुलेरा रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने स्पीड ट्रायल लिया। उल्लेखनीय है कि संरक्षा आयुक्त ने इस रेल मार्ग पर मंगलवार को दोहरी रेल लाइन का निरीक्षण शुरू करते हुए पहले दिन गोविंदी मारवाड़ से गुढा स्टेशनों के बीच मोटर ट्रॉली से गहन निरीक्षण किया था।

शेष 24 किमी लाइन का दोहरीकरण होगा शीघ्र

प्रतीक्षित कुचामन सिटी – फुलेरा रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच 26 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा चुका है तथा परियोजना के अंतिम चरण में गोविंदी मारवाड़ से नावा सिटी होते हुए कुचामन सिटी स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य भी जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे है तत्पश्चात राइकाबाग से फुलेरा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण की परियोजना पूरी हो जाएगी ।

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खोखो प्रतियोगिता (पुरुष) का हुआ समापन

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- राजकीय शाकम्भर महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय खो खो प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में फाइनल मुकाबले में सुबोध कॉलेज टीम ने सांभर कॉलेज टीम को हराया।
टूर्नमेंट में राजस्थान विश्वविद्यालय से कैलाश शर्मा पर्यवेक्षक के रूप में सांभर महाविद्यालय पहुंचे थे।
कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ डी.सी. डूडी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में बेस्ट चेसर अवार्ड सुबोध कॉलेज के धैर्य गोयल को और बेस्ट डिफेंडर अवार्ड सांभर कॉलेज के राहुल प्रजापत को मिला।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ राम स्वरुप साहू, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कुचामन रहे। प्राचार्य रामस्वरूप साहू ने विद्यार्थियों को बताया कि खेल और पढ़ाई ही जीवन का मूल मन्त्र है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ सुरेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठतम संकाय प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार शर्मा, डॉ जया राय, डॉ जे पी पारीक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन आयोजन सचिव डॉ भुवनेश परिहार एवं भगवान सहाय शर्मा ने किया।

सांभर पहुंचे राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा निमित अक्षत

अयोध्या से सांभर पहुंचे अक्षत

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वाधान में भगवान श्री राम के जन्मभूमि पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन निमित अक्षत सांभर पहुंचे। राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत अयोध्या से सांभर पहुंचे। सांभर पहुंचने पर राम भक्तों द्वारा कस्बे के पृथ्वीराज चौहान सर्किल पर एकत्रित होकर अक्षत ला रहे राम भक्तों का स्वागत किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन समिति जिला सांभर के सह संयोजक शिवजीराम के द्वारा अक्षत अयोध्या से सांभर लाए गए हैं। भगवान श्री राम के जयकारों के साथ पांच बत्ती, तेली दरवाजा, हताई होते हुए अक्षत गोवर्धन नाथ मंदिर पहुंचे, जहां पंडित मनमोहन दास महाराज द्वारा पूजा करके अक्षत को मंदिर परिसर ने रखा गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष विनोद संभारिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।

सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका अधिशासी को सौंपा ज्ञापन

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर कस्बे में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर कस्बे के भाजपाइयों ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कंचन राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने कहा कि कस्बे में सफाई व्यवस्था काफी चरमराई हुई हैं। कस्बे के मुख्य बाजारों में भी कचरे के ढेर लगे हुए हैं। अनेकों बार कस्बे की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका हैं परंतु अभी तक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई हैं। इसके साथ ही भाजपाइयों ने पालिका अधिशासी अधिकारी राठौड़ को बताया कि कस्बे के कचरा संग्रहण के टेंपो भी कस्बे में कचरा संग्रहण के लिए नहीं जा रहे हैं, जिससे भी कस्बेवासी काफी परेशान हैं। इसके कस्बे में रोड लाइटें भी चालू नहीं है और जो रोड लाइटें चालू है वो भी समय से पहले बंद हो जाती हैं, जिसकी वजह से भी पूरा कस्बा अंधेरे में डूबा हुआ रहता हैं।

जानकारी मिलने के बाद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कंचन राठौड़ ने सफाई निरीक्षक आशीष को बुलाकर कस्बे में फैली गंदगी को तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पार्षद विजय प्रजापत, धर्मेंद्र जोपट, पूर्व पार्षद विष्णु सिंघानिया, हीरालाल तंवर, रामलाल सैनी, पार्षद पति सत्यनारायण स्वामी सहित अनेक भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शाम 5 बजे तक फुलेरा विधानसभा में हुआ 70.33 फीसदी मतदान

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- विधानसभा चुनावों का उत्साह मतदाताओं में काफी देखने को मिल रहा हैं। सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने को कड़ी उत्साहित दिख रहे हैं। मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ हैं। वहीं मतदाता भी अपने वोट की अहमियत समझकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
शाम 5 बजे तक फुलेरा विधानसभा में 70.33 फीसदी मतदान हुआ हैं।
जयपुर जिले में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक मतदान विधानसभा सीट पर हुआ। जयपुर जिले की कोटपुतली विधानसभा में 71.24%, विराटनगर में 69.90%, शाहपुरा में 74.48%, चौमूं में 74.99%, फुलेरा में 70.33%, दूदू में 73.65%, झोटवाड़ा में 66.82%, आमेर में 70.52%, जमवारामगढ़ में 71.50%, हवामहल में 70.20%, विद्याधरनगर में 68.12%, सिविल लाईन में 65.31%, किशनपोल में 70.89%, आदर्शनगर में 62.54%, मालवीय नगर में 64.83, सांगानेर में 66.70%, बगरू में 67.26%, बस्सी में 70.69% और चाकसू में 70.89% मतदान हुआ।

फुलेरा विधानसभा में मतदाताओं ने दिखाई जागरूकतादोपहर 3 बजे तक फुलेरा विधानसभा में हुआ 57.53 फीसदी मतदान

दोपहर 3 बजे तक दूदू में हुआ 60.27 फीसदी मतदान

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- विधानसभा चुनावों का उत्साह मतदाताओं में काफी देखने को मिल रहा हैं। दोपहर 3 बजे तक फुलेरा विधानसभा में 57.53 फीसदी मतदान हुआ हैं। सांभर के दरबार स्कूल के समीप दो पक्षों में मतदाताओं को प्रलोभन देने को लेकर बहस होने के मामला भी सामने आया हैं। सूचना पर सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामले को शांत कराया। इसके साथ ही थानाधिकारी राजेंद्र यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी मतदाता को प्रलोभन देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस के दें।

जयपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक सबसे अधिक मतदान दूदू विधानसभा सीट पर हुआ। दोपहर 3 बजे तक दूदू सीट पर 60.27 फीसदी मतदान हो चुका। जयपुर जिले की कोटपुतली विधानसभा में 58.64%, विराटनगर में 57.32%, शाहपुरा में 59.77%, चौमूं में 59.96%, फुलेरा में 57.53%, दूदू में 60.27%, झोटवाड़ा में 54.03%, आमेर में 58.19%, जमवारामगढ़ में 54.30%, हवामहल में 56.43%, विद्याधरनगर में 53.33%, सिविल लाईन में 53.37%, किशनपोल में 57.24%, आदर्शनगर में 51.52%, मालवीय नगर में 52.61, सांगानेर में 54.80%, बगरू में 49.25%, बस्सी में 58.21% और चाकसू में 58.04% मतदान हुआ।

दोपहर 1 बजे तक फुलेरा सीट पर हुआ 40.17 फीसदी मतदान

दोपहर 1 बजे तक जयपुर जिले में सबसे अधिक जमवारामगढ़ में 44.50 फीसदी हुआ मतदान

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- दोपहर 1 बजे तक फुलेरा विधानसभा सीट पर 40.17 फीसदी हुआ मतदान, जनता में मतदान को लेकर दिख रहा है खासा उत्साह, क्षेत्र में शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान, रिटर्निंग अधिकारी कर रहे है मॉनिटरिंग, सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव पुलिस जाप्ते के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हैं। दोपहर 1 बजे तक जयपुर जिले में सबसे अधिक मतदान जमवारामगढ़ में 44.50 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक कोटपुतली में 42.56%, विराटनगर में 41.32%, शाहपुरा में 43.30%, चौमूं में 41.97%, फुलेरा में 40.17%, दूदू में 44.31%, झोटवाड़ा में 40.00%, आमेर में 41.84%, जमवारामगढ़ में 44.50%, हवामहल में 41.88%, विद्याधरनगर में 36.24%, सिविल लाईन में 38.38%, किशनपोल में 41.70%, आदर्शनगर में 36.25%, मालवीय नगर में 37.81%, सांगानेर में 41.21%, बगरू में 34.18%, बस्सी में 41.22% और चाकसू में 41.94% हुआ मतदान

फुलेरा विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 24.06 % फीसदी हुआ मतदान,

जयपुर जिले में सबसे ज्यादा सांगानेर विधानसभा में 28.30% हुआ मतदान

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- फुलेरा विधानसभा में शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान, मौसम खुलने के साथ ही मतदान प्रतिशत में आई तेजी, लोग मतदान करने के लिए निकले घरों के बाहर, सुबह 11 बजे तक कोटपुतली में 27.27%, विराटनगर में 25.91%, शाहपुरा में 27.91%, चौमूं में 25.39%, फुलेरा में 24.06%, दूदू में 27.18%, झोटवाड़ा में 25.37%, आमेर में 23.89%, जमवारामगढ़ में 25.50%, हवामहल में 26.60%, विद्याधरनगर में 23.67%, सिविल लाईन में 24.12%, किशनपोल में 26.04%, आदर्शनगर में 21.40%, मालवीय नगर में 23.54%, सांगानेर में 28.30%, बगरू में 22.47%, बस्सी में 25.51% और चाकसू में 25.60% हुआ मतदान

फुलेरा विधानसभा में सुबह 9:00 बजे तक हुआ 6.92% मतदान

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- विधानसभा चुनाव को लेकर जनता है काफी उत्साहित, सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं मतदान केंद्र, फुलेरा विधानसभा में सुबह 9.00 तक 6.92 प्रतिशत हुआ मतदान

पत्रकार राजीव श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

सांभर पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर सांभर पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। सांभर पत्रकार संघ के अस्थाई कार्यालय पर स्वर्गीय पत्रकार राजीव श्रीवास्तव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही सभी लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पत्रकार राजीव श्रीवास्तव बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। पत्रकारिता जगत में भी राजीव श्रीवास्तव की छवि काफी अच्छी रही हैं। उनकी लेखनी से वे आज भी हमारे बीच हैं। इस मौके पर सांभर पत्रकार संघ के विनय शर्मा, कुणाल शर्मा, सुनील कुमावत, कालीचरण सैनी, श्यामलाल शर्मा, रूपचंद गुर्जर, मुकेश शर्मा, डब्लू गोस्वामी, त्रिलोक सैनी, जगदीश सब्बल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।