Home Blog Page 16

सांभर को इंतज़ार है अपने विधायक का

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- फुलेरा विधानसभा क्षेत्र को सृजित हुए 67 साल हो रहे हैं लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र का मुख्य कस्बा सांभर आज भी अपने विधायक को तरस रहा है। इलाके के अन्य प्रमुख कस्बों का व आंचलिक प्रतिधिनित्व तो मिला है, जैसे रैनवाल अंचल से 1962 मे स्वतंत्र पार्टी के सागरमल, 1985 मे जनता दल के लक्ष्मी नारायण किसान और 1998 मे नानूराम ककरालिया कांग्रेस से विधायक रहे हैं। इसी तरह फुलेरा से निर्मल कुमावत 2008 से लगातार तीन बार विधायक हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि सांभर या नजदीकी ग्रामीण इलाकों से किसी को विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है।

अभी तक फुलेरा विधानसभा की कहानी:

फुलेरा विधानसभा क्षेत्र 1957 मे सृजित हुआ था। तब कांग्रेस से सांभर के वरिष्ठ नेता दीनदयाल शर्मा एडवोकेट ने कांग्रेस से टिकट मांगी थी, लेकिन उनकी बजाय पी के चौधरी को कांग्रेस ने टिकट दे दी थी। पी के चौधरी विधायक बन गये। 1962 के विधानसभा चुनाव में पंडित दीनदयाल शर्मा ने फिर टिकट मांगी, लेकिन उन्हें फुलेरा की बजाय दूदू से टिकट दिया गया। तब दूदू विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 52344 थे, 56.79 प्रतिशत मतदान हुआ। उनके सामने स्वतंत्र पार्टी से अमरसिंह उम्मीदवार थे, इस समय महारानी गायत्रीदेवी का बोलबाला था। अमरसिंह यह चुनाव 10651 वोटों से जीत गये।
पंडित दीनदयाल शर्मा ने 1967 व 1972 मे फिर टिकट मांगा, लेकिन नहीं मिला। 1977 मे जब जनता पार्टी की लहर थी, तब भी पंडित दीनदयाल शर्मा ने टिकट मांगा, लेकिन टिकट दूदू के चौधरी मांगीलाल को दे दिया गया, जो जनता पार्टी के डा. हरिसिंह से पराजित हो गए।
1980 के विधानसभा चुनाव में पंडित दीनदयाल शर्मा का नाम मजबूती से कांग्रेस टिकट के लिए चला। तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामकिशोर व्यास उनके पक्ष में थे, लेकिन कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता शीशराम ओला ने जनता पार्टी छोड़ कर कांग्रेस मे आए डा. हरिसिंह के लिए पैरवी की और डा. हरिसिंह टिकट ले उड़े। उसके बाद से दो बार 1998 व 2013 को छोड़कर सभी समय कांग्रेस के टिकट डा. हरिसिंह या उनके परिवार या उनके बताए अनुसार ( 1997 के उपचुनाव में) दिए गए। कुल 7 बार तदनुसार टिकट दिए गए, लेकिन जीत तीन बार 1980, 1990 व 1993 मे हासिल हुई। वर्तमान शताब्दी में दो बार डा. हरिसिंह को 2003 व 2008 मे टिकट दिया गया और एक बार 2018 मे उनके पुत्र विद्याधर चौधरी को टिकट दिया गया, लेकिन तीनों बार यह परिवार चुनाव नहीं जीत पाया।


बात सांभर के जनप्रतिनिधित्व की:

विधानसभा में सांभर की आवाज़ न होने के कारण यह इलाका विकास के दृष्टिकोण से पिछड़ गया। आजादी के पूर्व जयपुर व जोधपुर स्टेट मे सांभर जिला मुख्यालय था, लेकिन आजादी के बाद यह दर्जा छीन लिया गया। लेकिन विधानसभा में सांभर की आवाज नहीं होने के कारण हक होने के बाद भी सांभर जिला नहीं बन पाया। इसी तरह ब्रिटिश शासन के लिए रैवेन्यू व रोजगार का बड़ा स्रोत सांभर नमक उद्योग लगातार क्षीण होता चला गया, लेकिन किसी भी विधायक ने इसकी बहबूदी लौटाने के सार्थक व परिणामदायक प्रयास नहीं किए। ऐसे में जरूरत महसूस की जा रही है कि विधानसभा में कोई ऐसा पहुंचे जिसका जन्म सांभर मे हुआ हो और जो यहाँ की स्कूलों में पढ़ा हो। यहाँ की माटी मे पला-बढ़ा ही यहाँ के मर्म व दर्द को महसूस कर सकता है और विधानसभा में शिद्दत से आवाज़ उठा सकता है।
अन्य मुख्य दलों की बात करें तो 1972 मे जनसंघ से एडवोकेट मकरध्वज कयाल ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वे जीत नहीं पाए।
जिला बनाओ आंदोलन को देखकर एक बात तो स्पष्ट है कि सांभर वासी सांभर के लिए पूरी तरह एकजुट हैं। चाहे जिला बनाओ आंदोलन के तहत बंद रखना हो या जयपुर जाकर सिविल लाइंस फाटक पर धरना देना हो, सांभर के नागरिकों ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर सांभर को अहमियत दी है। यह अहमियत हर सांभर-वासी के दिल में है। इसे देखकर लगता है कि सांभर से कोई गूदड़ी का लाल अगर कांग्रेस या भाजपा से टिकट लेकर आता है, तो सांभर कस्बे का संपूर्ण समर्थन उसे मिल सकता है।

भाजपा में अभी तक सांभर से किसी ने फुलेरा विधानसभा चुनाव लड़ने की खातिर टिकट के लिए कोशिश शुरू नहीं की है। कांग्रेस से एक शताब्दी पुराने कांग्रेस परिवार से कैलाश शर्मा ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इस क्रम में वे जयपुर जिला देहात कांग्रेस के फुलेरा ब्लॉक आब्जर्वर ओंकारमल लांबा, किशनगढ़ रैनवाल ब्लाक आब्जर्वर घनश्याम सिंह एडवोकेट, प्रदेश कांग्रेस से फुलेरा ब्लाक प्रभारी पी एल प्रजापति, जिला प्रभारी आर सी चौधरी, संभाग प्रभारी रमेश खंडेलवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी अमृता धवन, कांग्रेस के जिला आब्जर्वर राव दानसिंह, संभागीय आब्जर्वर किरण चौधरी, प्रदेश आब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर अपना प्रस्तुतिकरण दे चुके हैं।


कांग्रेस से टिकिट के मुख्य दावेदार:

फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 26 आवेदकों ने कांग्रेस मे टिकट के लिए बायोडाटा प्रस्तुत किए हैं। जो प्रमुख नाम चर्चा में हैं, उनमें कैलाश शर्मा के अलावा भंवर सारण, गोपाल गीला, हरिप्रसाद शर्मा, सुरज्ञान घोसाल्या, बजरंग ककरालिया, विद्याधर चौधरी, मदन एचरा, रामनारायण किसान, सरोज लाखराण, अजित सिंह, सरलाल नील आदि शामिल हैं।
जहाँ तक बात टिकट की है, तो यह कांग्रेस के लिए क्रूशल अर्थात टफ सीट मानी जा रही है, क्योंकि विगत 6 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केवल एक बार जीती है। अतः यहाँ की टिकट का फैसला जल्दबाजी में नहीं होगा और बहुत संभव है कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख के 2-3 दिन पहले हो।
फिलहाल सांभर की चाहत है यहाँ से कोई विधानसभा में पहुंचे ताकि न केवल सांभर बल्कि पूरे इलाके की आवाज पुरजोर शब्दों में उठाए।

परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची फुलेरा विधानसभा

0

परिवर्तन यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना,
जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने भी सरकार को घेरा,
यात्रा नरेना, फुलेरा ,जोबनेर होते हुए रेनवाल पहुंची

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

फुलेरा- प्रदेश भर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को फुलेरा विधानसभा परिवर्तन यात्रा पहुंची, जहां जगह-जगह लोगों के द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान फुलेरा और जोबनेर के माच्छरखानी में सभा आयोजित की गई जहा सभा को संबोधित करते हुए जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दुष्कर्म और महिला उत्पीडन को लेकर गहलोत सरकार का जमकर हमला बोला।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा की गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा को लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार की जादूगरी का समय समाप्त हो चुका है और आमजन सरकार से तंग आ चुका है।
इस दौरान जिला प्रमुख रमा चौपडा ने कहा कि सरकार आमजनता के टैक्स के पैसों को लुभावनी योजनाओं में लगाकर वाहवाही लूटने में लगी हुई हैं परंतु जनता सब जानती हैं।
इस दौरान पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बजरंग मंडल की मीटिंग का हुआ आयोजन

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

अजमेर:- शुक्रवार को बजरंग मंडल की एक विशेष मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग उत्तर प्रदेश विधान सभा में विधायक सरोज सोनकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सरोज सोनकर 8 दिन के प्रवास पर अजमेर आई हुई हैं। बैठक में अमोल पाराशर अजमेर उत्तर विधानसभा चुनाव प्रभारी द्वारा सभी को आने वाले आगामी चुनाव की तैयारी के बारे में जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मीटिंग को बजरंग मंडल के अध्यक्ष महेंद्र यादव द्वारा भी संबोधित किया गया। मीटिंग में बजरंग मंडल से संबंधित सभी वार्डों के पार्षद, शक्ति केंद्र प्रभारी, तथा बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी प्रेरकों के चल रहे साक्षात्कार में आचनक गिरा छत का प्लास्टर

0

प्लास्टर गिरने से हो सकता था बड़ा हादसा

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित पंचायत समिति सभागार में चल रहे साक्षात्कार में आचनक से छत का प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर गिरने से सभागार में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि प्लास्टर गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्लास्टर गिरने से साक्षात्कार को पंचायत समिति के दूसरे कमरे में स्थानांतरित करना पड़ा।

कस्बे में लगे परिवर्तन यात्रा के बैनर, मगर कस्बे से दूर ही रहेगी परिवर्तन यात्रा

0

परिवर्तन संकल्प यात्रा के सांभर नहीं आने से जनता में रोष

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा


सांभर लेक (विनय शर्मा):– प्रदेश भाजपा द्वारा प्रारंभ की गई परिवर्तन संकल्प यात्रा राज्य की 200 विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करके भाजपा के प्रचार प्रसार का कार्य कर रही है। इसी क्रम में फुलेरा विधानसभा में शुक्रवार को परिवर्तन यात्रा प्रवेश करेगी। परिवर्तन यात्रा जगह-जगह जाकर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रही है और राजस्थान में परिवर्तन लाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का पूरा प्रयास कर रही है। वहीं फुलेरा विधानसभा के मुख्यालय सांभर में परिवर्तन यात्रा नहीं आ रही हैं। परिवर्तन यात्रा का जो मार्ग तय किया गया है उसमें सांभर का नाम नहीं हैं। जब क्षेत्र की जनता को इसकी जानकारी हुई तो यह पूरे क्षेत्र में छाया रहा।

फुलेरा विधानसभा के मुख्यालय व उपखंड सांभर में परिवर्तन यात्रा का ना आना भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की नाकामी दर्शाता हैं, जिसकी वजह से परिवर्तन संकल्प यात्रा में सांभर का नाम नहीं हैं। सांभर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के ना आने से क्षेत्र के भाजपा समर्थित लोग और कार्यकर्ताओं में भी उदासी देखने को मिल रही हैं।

मौसमी बीमारियों का कहर, डेंगू का सताने लगा डर

0

गांव-ढाणियों में बुखार ने पसारे पांव

ग्रामीणों ने फोगिंग व
साफ-सफाई करवाने की मांग

सीएचसी का आउटडोर 500 पार, चिकित्सा विभाग अलर्ट

गीतांजलि पोस्ट/कृष्ण कुमार वर्मा

मनोहरपुर:- कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में
पिछले चार पांच दिन से मौसम में परिवर्तन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखाई दे रहा है। लोग मौसमी बीमारियों से पीडित हो रहे हैं। इसमें बुखार के रोगी अधिक हैं, वहीं डेंगू का भय भी लोगो को सता रहा है। वही दिन के समय तेज धूप और रात के समय हल्की ठंड होने से बदन में दर्द और सुस्ती के साथ हल्की खांसी और जुकाम व गले में दर्द की शिकायत आ रही है। मौसमी बीमारियों के प्रकोप से सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। मौसमी वायरल के चलते लोगों के प्लेटलेट्स भी कम हो रहे हैं। जिससे मरीजों में कमजोरी व थकान भी देखी जा रही है। मनोहरपुर सीएचसी में प्रतिदिन करीब 500 से 800 का आउटडोर चल रहा है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रो में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, जबकि फोगिंग व जरूरी एहतियात अभी पुख्ता नही है।वहीं मौसम बदलाव के दौरान चिकित्सक भी लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

गांव-ढाणियों में बढ़ रहे मरीज

ग्रामीणों ने बताया कि मनोहरपुर, बिशनगढ़, उदावाला, टोडी, नवलपुरा, मामटोरी, घासीपुरा, की ढाणियों सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों डेंगू, बुखार तथा अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है। क्षेत्र मे कई लोग बुखार से पीडित है। इससे लोगों में मौसमी बीमारियों को लेकर भय व्याप्त है।

फोगिंग करवाने की मांग

स्थानीय ग्रामीण एडवोकेट उपेन्द्र कुमार आत्रेय, बसंत पंच, महिपाल सिंह गुर्जर, सूर्यकांत गुर्जर, रोहिताश कसाना, सम्पूर्णानंद शर्मा ने नपा से साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं चिकित्सा विभाग से क्षेत्र सहित आसपास के गांव-ढाणियों में फोगिंग करवाने की मांग की है। जिससे मच्छरों का बढ़ रहा प्रकोप कम हो सके एवं मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।

शरीर की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा बेहद जरूरी

सीएचसी के चिकित्सक दिलीप नारोलिया बताते है कि मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने पर शरीर की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा करना बेहद जरूरी है। हमें ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जो शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करे। शरीर की बाह्य सुरक्षा के लिए हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहना चाहिए और रोज स्नान करना चाहिए। इसके अलावा अपने घर और आसपास की गंदगी को साफ करना जरुरी है। वही पानी भराव के स्थान का विशेष ध्यान दे। जिससे मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी न हो सके। अपने घर में हमेशा सफाई रखें और फिनाइल का पोछा जरूर लगाएं। तबीयत खराब होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि डॉक्टर की निगरानी में सही इलाज मिल सके।

वायरल की चपेट में आ रहे बच्चे

तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण बच्चे मौसमी बुखार, सर्दी और खांसी की चपेट में आ रहे हैं। लगातार मौसमी बीमारी से पीड़ित बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शिशु रोग विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 40 से 60 बच्चे इलाज के लिए आ रहे है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शर्मा के अनुसार बच्चों को वायरल होने का मुख्य कारण मौसम में तेजी से होने वाला बदलाव है। बच्चों का शरीर इस तापमान के बदलाव को संभाल नहीं पाता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण भी वे जल्दी मौसमी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने गर्मी एवं उमस से बच्चों का ख्याल रखने एवं पानी अधिक पीने की सलाह दी है।

फैक्ट फाइल

तारीख मरीज
11 सितम्बर 800
12 सितम्बर 666
13 सितम्बर 547

इनका कहना है

मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर काम कर रहा है।

डॉ विनोद शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ, शाहपुरा

पायलट का जन्मदिन मनाया

गीतांजलि पोस्ट/कृष्ण कुमार वर्मा

मनोहरपुर:- कस्बे में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। युवा नेता रोहिताश कसाना के नेतृत्व में मनोहरपुर सीएचसी एवं निजी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया। वही श्री श्याम भूतनाथ वाटिका गौशाला में गायों को चारा, दलिया एवं गुड़ खिलाकर गौ सेवा की। इस मौके राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव, कैलाश गुर्जर, हंसराज गुर्जर, युवा नेता राजपाल गुर्जर, कालू यादव, रमेश गुर्जर, पंकज मिश्रा, रवि मीणा, मनोज पारीक, सूर्यकांत गुर्जर मौजूद रहे।

100 जरूरतमंद लोगों ने निःशुल्क भोजन किया

गीतांजलि पोस्ट/कृष्ण कुमार वर्मा

मनोहरपुर:- कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित इंदिरा रसोई में मंगलवार को 100 जरूरतमंद लोगों ने निशुल्क भोजन किया। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी महिपाल सिंह गुर्जर अपने छोटे भाई जयराम गुर्जर के जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने का निर्णय लिया था व इंदिरा रसोई में 100 कूपन खरीदे थे। जिसके बाद उन्होंने जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया। इस अवसर पर महिपाल सिंह गुर्जर, रामावतार असवाल, मनीष आत्रेय सहित कई लोग मौजद रहे।

मनोहरपुर में गोदाम से शराब बिक्री का विरोध

धरना 5 वें दिन भी जारी रहा, धरने पर बैठे लोगों ने गाए भजन

धरनार्थियों ने मनीष यादव को सौपा ज्ञापन, टोल प्लाजा के पास का मामला

गीतांजलि पोस्ट/कृष्ण कुमार वर्मा

मनोहरपुर:- कस्बे के टोल प्लाजा के पास गोदाम से शराब बिक्री के खिलाफ धरना पांचवे दिन भी जारी रहा।जहाँ ग्रामीणों ने रात्रि को सत्संग कर भजन गाए। धरना स्थल पर
राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव पहुँचे। जहाँ धरनार्थियों ने उनको ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा बताई तो उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से बात कर लोगों की समस्या का निराकरण करने की बात कही। धरने को सरपंच उपेन्द्र बुनकर ने भी सम्बोधित किया। पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा कि अवैध तरीके से बेची जा रही नशीली वस्तुओं का कारोबार प्रशासन की मौन स्वीकृति से फलफूल रहा है। जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक है। धरने को कई संगठनों ने भी समर्थन किया और रोजाना तीन घण्टे धरना स्थल पर रामधुनी करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर सत्संग किया गया। जिसमे मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी, कितना बदल गया इन्सान तथा शराब बंदी और नशे के खिलाफ भजनों एवं गीतों से लोगो को प्रेरित किया गया। इस मौके पर बनवारी यादव, कानाराम यादव, पंकज मिश्रा, विजेन्द्र प्रजापति, मुनीर मणियार, मुकेश गुर्जर, बाबूलाल वर्मा, रमेश अटल, रवि मीणा, महेश जडवाल, सुभाष बुनकर, कैलाश जलजला, सुरेन्द्र गुर्जर, धर्मपाल चौधरी मौजूद रहे।

महाविद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस

गीतांजलि पोस्ट/कृष्ण कुमार वर्मा

मनोहरपुर:- कस्बे सरस्वती पीजी महिला महाविद्यालय में निदेशक सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ शिक्षकों का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। जिनमें हजारी लाल जाट (शारीरिक शिक्षक), काशी प्रसाद शर्मा (प्रधानाचार्य), मालीराम यादव (प्रधानाचार्य) को महाविद्यालय की ओर से उपहार भेंट किये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान नंदनी यादव, द्वितीय स्थान अम्बिका जांगिड़ एवं तृतीय स्थान उर्मिला मीणा रही। जिनको भी पुरुस्कृत किया गया। उप प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार यादव द्वारा महाविद्यालय में आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान मुकेश कुमार, सन्तोष भाटी, महेन्द्र यादव, रीना सैनी, शैफाली, मोनिका, सुमन हल्दुनिया, उषा शर्मा, आराधना भार्गव, निशा कुमारी, मनोज कुलदीप, धर्मचन्द्र यादव, कार्यालय प्रभारी सुरेन्द्र कुमार यादव, शिवानी मित्तल, बनवारीलाल यादव, पिस्ता देवी मौजूद रहे।