Home Blog Page 17

शांति समिति की हुई बैठक

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे की धानमंडी स्थित पुलिस चौकी पर शांति समिति सदस्य, आशा सयोगिनी सहित कस्बे के गणमान्य लोगों की बैठक हुई। बैठक में आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण ढंग से मानने की बात कही गई। बैठक में सांभर उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, तहसीलदार हरेंद्र मुंड, वृताधिकारी सांभर लक्ष्मी सुथार, दरगाह खादिम अल्ताफ अहमद, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जन्माष्टमी को लेकर हुई बैठक

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- श्री बालमुकुंद भगवान ( ठाकुर जी महाराज) देवयानी तीर्थ स्थल पर आने वाली कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में मंदिर पुजारी संजय दाधीच ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर को मंदिर को सुंदर सज्जा कर भव्य आरती होने के बाद सभी धर्म प्रेमियों को प्रसादी वितरित की जाएगी।
इस सभा में उपस्थित भक्त गण संजय दाधीच, पवन, हर्षित, नवल, मनीष व अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।

सांभर अग्रवाल समाज के चुनाव हुए संपन्न

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे के अग्रवाल समाज के चुनाव संपन्न हुए। नवल किशोर कयाल को अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, सचिव अशोक कयाल, सह सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष सुभाष मोदी, वस्तु अधिकारी शंकरलाल कयाल, अचल संपत्ति अधिकारी विष्णु सिंघानिया को बनाया गया। समाज के बंधुओं द्वारा सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।

शिक्षक दिवस पर शिक्षिका नीलम पालीवाल का किया सम्मान

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- टीचर्स डे पर निकटवर्ती ग्राम तेजा का बास में सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका नीलम पालीवाल का सम्मान किया गया। शिक्षिका पालीवाल का शॉल ओढ़ाकर और श्री फल देकर सम्मान किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा टीचर्स डे पर कविताएं भी सुनाई है। इस अवसर पर योगी रमणनाथ महाराज, विष्णु कुमार गोठरवाल, प्रेमसखी गोस्वामी, शरद गोठवाल, प्रेमराज कुमावत, भंवरलाल गोठरवाल, नमिता गोठरवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

ईओ सीमा चौधरी ने संभाला कार्यभार

गीतांजलि पोस्ट/कृष्ण कुमार वर्मा

मनोहरपुर:- नगरपालिका कार्यालय में ईओ सीमा चौधरी ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है।पालिकाध्यक्ष व पार्षदो ने ईओ सीमा चौधरी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाया जायेगा। इस अवसर पर जेईएन पूरण मल कुमावत, पार्षद मोहन लाल संतका, सलीम खान, किंशन जिंदल, सरफराज खान, विकास कुमावत, महेश कुमावत, ताराचंद, माजिद खान, श्योराम जाट, भगवान सहाय, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

गोदाम से शराब बिक्री के खिलाफ़ चौथे दिन भी धरना जारी

गीतांजलि पोस्ट/कृष्ण कुमार वर्मा

मनोहरपुर:- कस्बे के टोल प्लाजा के पास गोदाम से शराब बिक्री के खिलाफ धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर आबकारी अधिकारी शाहपुरा रेवत सिंह भी पहुँचे थे। जहां पर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपकर गोदाम से शराब बिक्री को बंद करवाने की मांग की थी। पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा कि क्षेत्र में 13 स्थानों पर अवैध तरीके से शराब सहित अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। सरपंच उपेन्द्र कुमार एवं प्रीति चौधरी में भी धरने को संबोधित किया। इस मौके पर रमेश अटल, गोकुल मोहनपुरिया, धारासिंह चौधरी, रामधन खंडेलवाल, बोदूराम वर्मा, हेमलता बनर्जी मौजूद रहे।

केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग


किशनगढ़:-
केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग मची अफ़रा तफरी
हाईवे पर चलते केमिकल से भरे टैंकर में अज्ञात कारणों से लगी आग
आग ने कुछ ही देर में लिया विकराल रूप
जयपुर रोड हाईवे नोहरिया बालाजी क्षेत्र की घटना
मौके पर पहुंची दमकल ने बड़ी मशकत से पाया आग पर काबू
गनीमत रही समय रहते चालक खलासी टैंकर से कूदे
हाईवे पर कुछ देर के लिए बने जाम के हालात
अजमेर से जयपुर की ओर जा रहा था केमिकल से भरा टैंकर
मौके पर पहुंची बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने यातायात कराया सुचारू
आगजनी से टैंकर हुआ कबाड़ बांदरसिंदरी थाना पुलिस जांच में जुटी।

कंटेनर ट्रेलर की टक्कर से आरटीओ सहित पांच गार्ड हुए घायल

किशनगढ़:- जयपुर – अजमेर हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप क्षेत्र की घटना, मौके पर पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस, किशनगढ़ डीटीओ ऑफिस में तैनात आरटीओ श्रीचंद ढाका सहित पांच गार्ड हुए घायल,
घायलों को पहुंचाया अजमेर के jln अस्पताल, दुर्घटना में दो गार्ड हुए गंभीर घायल,
गांधीनगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच।

केबल चोरी के मामले में 3 व्यक्ति गिरफ्तार

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- केबल व तार चोरी करने के मामले में सांभर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डॉ राजीव पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदात को ट्रेप आउट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण हरिप्रसाद सोमानी के सुपरविजन व वृताधिकारी वृत सांभर लेक लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की और उन्हें वारदात का शीघ्र खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर सांभर पुलिस द्वारा 3 व्यतियों को गिरफ्तार किया गया। परिवादी गोगाराम जाट ने थाने में पेश होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को तेजाजी चोक रैगर मोहल्ला में रोड का काम चल रहा हैं। निर्माण कार्य में लगे जनरेटर से केबल चोरी करने के आरोप में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तालिब पुत्र कबूल निवासी सांभर लेक, जावेद पुत्र सुबराती बेग निवासी सांभर लेक, दीपक उर्फ दीपू पुत्र कैलाश चंद निवासी सांभर लेक के रूप में हुई।

दुर्गा वाहिनी द्वारा पुलिसकर्मियों को बांधा रक्षासूत्र

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- भाई – बहिन के अटूट प्रेम और विश्वास के त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर कस्बे की दुर्गा वाहिनी की महिलाओं और बालिकाओं द्वारा सांभर थाने के पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांधे और उनका मुंह मीठा कराया। दुर्गा वाहिनी के सदस्यों द्वारा पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांधने के साथ ही क्षेत्र में उनके कार्यों की प्रशंसा भी की और स्वयं का ध्यान रखते हुए क्षेत्रवासियों की सुरक्षा करने की अपील भी की। सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव द्वारा समस्त पुलिस स्टॉफ की तरफ से दुर्गा वाहिनी के सभी सदस्यों को उनकी सुरक्षा का वचन दिया।