Home Blog Page 18

विधायक ने किया डामरीकरण रोड का शुभारंभ

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बरड़ोती में शाकंभरी माता रोड से ग्राम पंचायत बरडोटी मुख्यालय तक डामरीकरण रोड का शुभारंभ विधायक निर्मल कुमावत ने सोमवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। सरपंच मूलचंद गुर्जर ने बताया की शाकंभरी माता जी रोड से ग्राम पंचायत बरडोटी मुख्यालय तक डामर रोड पूरी तरह से शतिग्रस्त हो गई थी जिसकी ग्रामीणों की कई महीनो से मांग थी। जिस पर विधायक कुमावत ने रोड का शुभारंभ कराया। इस मौके पर बरडोटी सरपंच मूलचंद गुर्जर, श्रीरामपुरा सरपंच लक्ष्मण लाल वर्मा,हबसपुरा सरपंच पुरुषोत्तम मीणा, पूर्व सरपंच लादूराम सरस्वा, सीतारामपुर सरपंच हरीराम वर्मा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश चौहान, उपसरपंच गुलाब देवी, वार्ड पंच बोदूराम यादव, चौथमल कुमावत, श्योजीराम नागा, नंदलाल कुश्मबीवाल, सेवाराम कारगवाल,भागीरथ होदकास्या, ग्राम सेवा सहकारी समिति सदस्य रामलाल जेठीवाल, कनिष्ठ सहायक रूपनारायण कुमावत,रघुनाथ सिंह, हीरालाल अडानिया, चुन्नीलाल गोठवाल, रोड ठेकेदार राकेश जैन सहित अनेक लोगो की मौजूदगी रही।

चंद्रयान 3 की सफलता पर क्षेत्र में खुशी

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- भारत द्वारा चांद पर भेजे गए चंद्रयान 3 की सफलता पर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही हैं। चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद क्षेत्र के युवाओं द्वारा तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जयकारों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। युवाओं का कहना है कि इसरो द्वारा भेजा गया चंद्रयान 3 सफल लैंड हो गया। इस सफलता ने भारत का नाम पूरे देश में रोशन किया हैं।

सांभर पत्रकार संघ की कार्यकारणी की हुई घोषणा

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने सांभर पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का गठन किया हैं। लक्ष्मीकांत शर्मा ने संघ का महासचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष कुणाल शर्मा, सहसचिव सुनील कुमावत, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा और रूपचंद गुर्जर, मीडिया प्रभारी त्रिलोक सैनी, कार्यालय प्रभारी कालीचरण सैनी और संरक्षक डब्लू गोस्वामी को बनाया हैं।

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ जनता का फूटा गुस्सा


विधायक के नेतत्व में सैंकडों लोगों ने दिया धरना

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर उपखंड क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त नजर आ रही हैं। लगातार हो रही अघोषित बिजली से परेशान होकर स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में सैंकडों लोगों ने सांभर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर धरना दिया। सहायक अभियंता सारांश चौधरी को विधायक ने नेतृत्व में आम जनता ने अपनी पीड़ा बताई। विधायक निर्मल कुमावत ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती, अनेकों बार बिजली ट्रिप होना, ट्रांसफार्मर समय पर नहीं लगाना जैसी अनेक समस्याओं को लेकर जनता काफी परेशान हो चुकी हैं। ऐसी समस्याओं से परेशान होकर जनता ने बिजली विभाग पर धरना दिया देने को मजबूर हो चुकी हैं। वहीं सहायक अभियंता सारांश चौधरी ने जनता से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उनका त्वरित समाधान किया। इसके साथ ही सारांश चौधरी ने कहा कि वे जनता कि समस्याओं को समझते हुए उनका समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कटौती पूरी देने का प्रयास करेंगे।

ब्रह्माकुमारीज़ ने मनाया रक्षाबंधन

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेंटर पर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ की राजयोगिनी सुषमा बहन द्वारा रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन जिसे हम पवित्रता का त्यौहार कहते हैं और इसकी महत्ता तभी है जब हम मन, वचन और कर्म से पवित्र बनकर सत्कर्मों की ओर अपने कदम बढ़ाये। आज हर मनुष्य विकारों के वशीभूत है और हर तरह के विकर्म में घिरा हैं। आज जरुरत है इन विकारों से निकलकर सत्कर्मों की ओर अग्रसर होने की। इस अवसर पर राजयोगिनी सुषमा बहन द्वारा सभी को पवित्रता की राखी बांधी गई और प्रभु प्रसाद वितरित किया गया। इसी अवसर पर ब्रह्माकुमारी रीना बहन और इति बहन द्वारा सांभर थाने के थानाधिकारी व समस्त स्टाफ को भी राखी बांधकर रक्षाबंधन का महत्व बताया गया। जिसे स्टाफ द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ का मुंह मीठा कराया गया।

मंदिर में जीर्णोद्वार का कार्य संपन्न होने पर हुआ हवन और पूजन

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- चणक्या भैरव मंदिर में आज जीर्णोद्धार का काम समापन होने के अवसर पर पंडित जितेन्द्र शर्मा द्वारा हवन पूजन, पंचाभिषेक, शिखर पूजन आदि मांगलिक कार्य संपन्न करवाए। पंडित जितेन्द्र ने मंत्रोचार द्वारा शुद्धिकरण यज्ञ करवाया। साथ ही महिलाओं द्वारा भजन गीत गाकर मंदिर प्रांगण में समां बांध दिया। उसके पश्चात मंदिर में कन्याओं एवं बट्टको को भोजन करवाया। इसके बाद भगवान का प्रसाद वितरित किया गया।

आरएलपी पार्टी के सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा कार्यकर्ताओं का टोटा

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित जांदू कृषि फार्म में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के रणजीत चौधरी और शंकर नारोलिया ने शिरकत की। सांभर पहुंचे दोनो नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की पूरी कोशिश की, मगर स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का टोटा देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम देखने को मिली। इस विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास फुलेरा विधानसभा सीट से ऐसा कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा हैं जो पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाकर विधानसभा चुनावों में डटकर भाजपा और कांग्रेस को टक्कर दे सके। पिछले विधानसभा चुनावों में स्पर्धा चौधरी को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से टिकिट मिला था। पहली बार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने स्पर्धा चौधरी के चेहरे पर नौ हजार से ज्यादा वोट लिए थे और एक मजबूत दावेदार के रूप में अपनी छवि बनाई थी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों में ऐसा कोई दावेदार अभी तक सामने नहीं आ पाया है जो भाजपा और कांग्रेस के सामने आरएलपी पार्टी को मजबूती से खड़ा रख सके। पार्टी से आए दोनो नेता ने कार्यकर्ताओं में जोश जरूर जगाया है परंतु स्थानीय स्तर पर कोई मजबूत नेता नहीं होने से अब देखना होगा कि आरएलपी के कार्यकर्ताओं में ये जोश कब तक दिखाई देगा।

स्वतंत्रता दिवस नन्हे बच्चों ने दी मनमोहक प्रतुतियां

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिष्य यूनिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा, विशिष्ट अतिथि सुशीला शर्मा तथा विद्यालय के संरक्षक भँवर लाल गोठरवाल थे। अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतुतियाँ दी गई। बच्चों की प्रतुतियों ने अतिथियों के साथ ही मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव विष्णु गोठरवाल ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा


सांभर लेक:-
सांभर स्थित स्टेडियम पर स्वतंत्र दिवस के अवसर पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांभर तहसीलदार हरेंद्र मुंड थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ ने की थी। तहसीलदार हरेंद्र मुंड द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के अंत में सरकारी सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, भामाशाहों और मीडियाकर्मियों का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

लक्ष्मीकांत शर्मा बने सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित देवयानी तीर्थ के बिहारी जी के मंदिर में शनिवार दोपहर सांभर पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकार लक्ष्मीकांत शर्मा को सांभर पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुना गया। लक्ष्मीकांत शर्मा को सांभर पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुने जाने से मौजूद सभी पत्रकारों द्वारा शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि वे सभी पत्रकारों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और पत्रकारों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। इसके साथ ही शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार डब्लू गोस्वामी को सांभर पत्रकार संघ का संरक्षक नियुक्त किया। इस अवसर पर पत्रकार विनय शर्मा, पत्रकार सुनील कुमावत, पत्रकार मुकेश शर्मा, पत्रकार त्रिलोक सैनी, पत्रकार कालीचरण सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।