Home Blog Page 19

दरबार स्कूल में हुआ विभिन्न कार्यों का लोकार्पण

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय में नागरिक विकास समिति, सांभर समाज चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई व अन्य भामाशाह के सहयोग से संपन्न हुए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण काबरा अध्यक्ष नागरिक विकास समिति सांभर ने की। कार्यक्रम में पुस्तकालय भवन का नवीनीकरण व फर्नीचर, संपूर्ण विद्यालय परिसर के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र, विभिन्न कक्षाओं में आधुनिक स्मार्ट बोर्ड, कक्षा कक्षों में टेबिल व कुर्सियां का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सत्यनारायण काबरा ने कहा कि दरबार स्कूल में लगातार विकास के कार्य होते रहते हैं। आज भी अनेक कार्यों का लोकार्पण हो रहा हैं। इन विकास कार्यों की बदौलत विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में अच्छा माहौल मिलेगा और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थी उत्साहित रहेंगे। इसके साथ ही सत्यनारायण काबरा ने सभी भामाशाहों का मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुआ विधायक निर्मल कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सरकार, सहयोगी संस्थाओं व अन्य लोगों द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सिर्फ विकास कार्यों की वजह से विद्यार्थियों का विकास नहीं होगा, विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही अपने परिवार के साथ बैठकर उनके संस्कार अपनाने की जरूरत हैं। सभी भामाशाहों को मंच से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन जितेंद्र डांगरा ने किया। कार्यक्रम में नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गट्टानी, स्कूल के प्राचार्य टीकमचंद मालाकार, जितेंद्र डांगरा सहित स्कूल स्टॉफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। शांति भाटी, वीरेन्द्र सिंह भाटी, राजरानी भाटी परिवार द्वारा आयोजित कलश यात्रा के साथ सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों सीतासागर से कथास्थल पूर्व ज्ञान शिक्षा निकेतन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। कथास्थल पर पंडित राधारमण शास्त्री जी महाराज (श्री धाम वृंदावन वाले) के श्री मुख से श्री भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। महाराज राधारमण द्वारा भागवत के महत्व को समझाते हुए सभी को भागवत को अपने जीवन पर उतारने के लिए कहा।

सांभर नगरपालिका की बोर्ड मीटिंग हुई आहूत


मीटिंग में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- नगरपालिका सांभर कार्यालय पर पालिका की बोर्ड मीटिंग गुरुवार सुबह पालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ की अध्यक्षता में आहूत हुई। मीटिंग में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही विकास के मुद्दों व अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी ने पालिका से शीघ्र ही कन्या महाविद्यालय और उपजिला अस्पताल के लिए जमीन देने की बात कही। शहर में सफाई और सफाई कर्मचारियों की भर्ती में पारदर्शिता का भी मुद्दा उठाया। इसके साथ ही गट्टानी ने कॉलेज रोड पर सड़क के बीच में लगे विद्युत पोल को हटाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी का कहना है कि सड़क के बीच में लगे विद्युत पोल से कभी भी हादसा हो सकता हैं। वार्ड नंबर 16 से पार्षद विजय प्रजापत ने कॉलेज के बाहर पार्किग की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया। प्रजापत ने कन्या महाविद्यालय के लिए कोर्ट रोड पर खेल मैदान की जमीन को कन्या महाविद्यालय के लिए देने का सुझाव दिया। मीटिंग में देवयानी सरोवर पर स्थित घाटों को यदि कोई संस्था सफाई हेतु लेना चाहे तो उन्हें इसकी इजाजत देने का मुद्दा भी रखा गया। नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ ने वृद्धाश्रम के लिए जमीन देखने और भवन बनाने का सुझाव रखा जिस पर सभी पार्षदों ने सहमित दी। मीटिंग के अंत में नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


गंगा देवी कंकरालिया को चुनाव लड़ाने की उठी मांग

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित जांदू कृषि फार्म में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सैंकडों की संख्या में लोग मौजूद थे। युवा संवाद कार्यक्रम में गंगा देवी कंकरालिया को कांग्रेस से टिकिट दिलाकर चुनाव लड़ाने की मांग उठी। कार्यक्रम स्थल पर स्वर्गीय जगदीश कंकरलिया के पुत्र राजेश कंकरालिया के पहुंचने पर समर्थकों द्वारा उनका भव्य सत्कार किया गया। राजेश कंकरालिया के समर्थन में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। समर्थक राजेश कंकरालिया को अपने कंधों पर उठाकर मंच तक लेकर आए।

मंच से राजेश कंकरालिया ने कांग्रेस पार्टी का टिकिट मिलने पर फुलेरा विधानसभा से अपनी माताजी गंगा जगदीश कंकरालिया को चुनाव मैदान में उतारने की भी बात कही। इसके साथ ही फुलेरा विधानसभा में आई विकास की कमी और समस्याओं पर भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ ही हजारों की संख्या में आमजन मौजूद थे।

जयपुर ग्रामीण जिले का गठन परफेक्ट नही:- कैलाश शर्मा

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- जयपुर जिला देहात क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेता कैलाश शर्मा ने कहा कि जयपुर ग्रामीण जिले का गठन परफेक्ट नहीं हुआ है बल्कि पूरी तरह असंतुलित है। इससे नये राजस्व जिलों के गठन की वह मंशा पूरी नहीं हो पाएगी, जिसके जरिये राजस्थान सरकार बेहतर गवर्नेंस डिलीवरी व जन-सहूलियतें सुनिश्चित करना चाहती है। जयपुर ग्रामीण जिले का जो आकार प्रकार सामने आया है, उसमें प्रशासनिक सूझ बूझ की कमी नजर आ रही है। ऐसा लगता है बिना होमवर्क के यह गठन कर दिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न पक्षों ने जो सही दिशा वाली राय दी थी, उसकी भी अवहेलना की गई है। अतः जनहित में इसे दुरूस्त किए जाने की आवश्यकता है।

कैलाश शर्मा के अनुसार पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रामलुभाया की समिति ने जयपुर जिले को जिस तरह से विभाजित किया है, उसमें प्रशासनिक गवर्नेंस की डिलीवरी और आम जन की सहूलियत कम नजर आ रही है। उससे भी बड़ी विसंगत बात यह कि जयपुर (शहर) जिले को जयपुर ग्रामीण जिले से घिरा एक टापू बनाकर रख दिया।

शुक्रवार दिन में सवा बजे जब इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस कान्फ्रेंस हुई तो राज्य की मुख्यसचिव ऊषा शर्मा जी ने अपने बूंदी-अजमेर जिले के कार्यकाल को याद किया और बताया कि बूंदी छोटा जिला होने के बाद भी उसे कवर करना बहुत मुश्किल रहता था। अजमेर तो बड़ा जिला था, वहाँ की सभी ग्राम पंचायतों तक एक कलेक्टर अपने कार्यकाल में नहीं पहुंच पाता था।
इसी तरह राज्य सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भी छोटे जिलों की वकालत की और कहा कि इससे सुशासन देने मे सहजता रहती है।

इस कथन के बाद जब जिलों का स्वरूप देखने को मिला और उसमें भी जयपुर जिले का विभाजित स्वरूप, तो व्यापक असंतुलन नजर आया। एक तरफ तीन तहसील वाला दूदू, चार तहसील वाला जयपुर और इनकी तुलना में 4-6 गुना अर्थात 18 तहसीलों से युक्त विशालकाय जयपुर ग्रामीण जिला, जिसकी सीमा उत्तर में कोटपूतली, पूर्व मे अलवर-दौसा, दक्षिण में टोंक, पश्चिम में दूदू, अजमेर व नागौर तथा उत्तर-पश्चिम में सीकर को जहाँ टच करती है, वहीं पेट अर्थात मध्य में जयपुर (शहर) जिला समाहित है। जयपुर ग्रामीण जिले के चारों छोर व्यापक दूरियों वाले हैं। एक तरफ शाहपुरा जो सीकर जिले के खंडेला-श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र को टच करता है, तो दूसरी तरफ लालसोट-निवाई विधानसभा क्षेत्र को टच करता चाकसू। इसी तरह अलवर जिले की सीमा से सटा जमवारामगढ़ इलाका तो दूसरी तरफ अजमेर-नागौर जिले को टच करता सांभर उपखंड एरिया।

एक विचित्र स्थिति यह और नजर आ रही है कि जयपुर ग्रामीण जिले का मुख्यालय संभवतः इस जिला एरिया में न रहे, बल्कि जयपुर (शहर) जिले मे ही रहेगा। ऐसा इसलिए है कि जयपुर ग्रामीण जिले का जो स्वरूप दिया गया है, उसमें जिला मुख्यालय कहाँ हो इसके लिए खींचतान/आपसी जंग होना स्वाभाविक है। इस स्थिति से बचने के लिए ही जयपुर ग्रामीण जिले का मुख्यालय जयपुर शहर में होगा, यह लगता नहीं है। कितनी दिलचस्प बात है कि सबसे बड़ा जिला, लेकिन इस जिले में ही मुख्यालय नहीं होगा।

कैलाश शर्मा ने इस गठन पर पुनर्विचार की मांग की है, ताकि जो विसंगतियां इसमें आ गई हैं उनका निराकरण हो। साथ ही यह भी कहा है कि रामलुभाया समिति की रिपोर्ट पर संबंधित स्टेकहोल्डर्स से जो इनपुट्स मिले थे, उन्हें फिर से देखा जाना चाहिए।

पानी का टैंकर चढ़ने से 15 वर्षीय बालक की मौत

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- समीपवर्ती गांव काजीपुरा में एक 15 वर्षीय बालक पर पानी का टैंकर चढ़ने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवरासा निवासी शंकरलाल रैगर पानी के टैंकर की चपेट में आ गया। जिसके बाद घायल बालक सांभर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर सांभर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक बालक का शव सांभर अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं।

भूकंप उपरांत सांभर झील के लिए मुख्यमंत्री को चेताया

90 वर्ग मील मे खोखली हो गई है सांभर झील

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश शर्मा ने शुक्रवार सुबह आए भूकंप सरीखी आपदा के संदर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी है तथा हाई अलर्ट मोड मे सांभर झील की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा पानी की चोरी रोकने की मांग की है।
कैलाश शर्मा ने पत्र में बताया है कि शुक्रवार, 21 जुलाई सुबह जयपुर अंचल में भूकम्प के तीव्र झटके महसूस किए गए और इसका EPIC CENTRE रहा सांभर इलाका, जहाँ 4.4 MM स्केल पर इस भूकंप का संचरण देखने को मिला। इस भूंकप से पूरे जयपुर जिले में दहशत रही और जन-समुदाय सड़कों पर आ गया। ईश्वर की कृपा है कोई जन-धन हानि नहीं हुई। बहरहाल इस भूकंप के EPIC CENTRE का सांभर इलाके में होना एक खतरनाक संकेत दे रहा है और अब high alert होकर सोचने नहीं बल्कि तत्काल प्रभाव से एक्शन लेने की जरूरत है, तभी जयपुर-अजमेर-सीकर संभाग को भूकंप की मार से बचा पायेंगे।


पत्र के अनुसार चेतावनी पूर्व में भी मिली थी 2020 नवंबर माह के दौरान सांभर झील में पक्षी त्रासदी के रूप में। अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाई और सांभर झील तथा पक्षियों की सुरक्षा के लिए अक्टूबर 2021 में सांभर झील प्रबंधन एजेंसी बनाने की घोषणा की। इस एजेंसी के लिए वित्त वर्ष 2023-23 मे 10 करोड़ रुपये तथा 2023-24 के बजट के जरिये 9 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। लेकिन यह एजेंसी शासन सचिवालय और वन विभाग की फाईलों से बाहर नहीं निकल पाई है, तभी फील्ड में सक्रिय नहीं है।
नतीजा सामने है “सांभर झील” से पानी की चोरी और झील के बड़े भू-भाग पर अतिक्रमण। 40 साल से सांभर झील का पानी चोरी हो रहा है। जिस सांभर झील में 10-12 फुट पानी का भराव 90 वर्ग मील एरिया में रहता था, वह भरपूर बरसात के बाद भी सूखी पड़ी है। अंडरग्राउंड वाटर के दोहन से झील खोखली हो गई है, वाटर लेवल 500 फुट से भी अधिक नीचे चला गया है।
बताया गया है कि यह high risk situation है। 90 वर्ग मील एरिया में जमीन का खोखला होना किसी दिन भूकंप की बड़ी त्रासदी ला सकता है। अतः अलर्ट होकर जन-हित में कार्रवाई करने की जरूरत है। इसके लिए सुझाया गया है कि सबसे पहले सांभर झील प्रबंधन एजेंसी को शासन सचिवालय व वन विभाग की फाइलों से निकाल कर सांभर मे स्थापित किया जाए, ताकि फील्ड में सांभर झील की निगरानी हो सके।

ब्रिटिश काल में सांभर झील का जो नक्शा था और तदनुसार जो जमीन भारत सरकार के नमक विभाग ने 1959 मे सांभर साल्ट्स लि. के सुपुर्द की थी, उस जमीन को संरक्षित किया जाए। अतिक्रमण से यह भूमि मुक्त हो और झील एरिया में आज भी 2500 से अधिक अवैध बोरिंग के जरिए पानी की चोरी हो रही है, उसे रोका जाए। साथ ही जो लोग यह चोरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन हो।
ये दो एक्शन तत्काल लेंगे तो भूंकप सरीखी आकस्मिक आपदा से हम बच सकेंगे।

जैन समाज द्वारा निकाली गई आक्रोश मौन रैली


कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नन्दी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में सांभर जैन समाज द्वारा आक्रोश मौन रैली शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा को कर्नाटक में हुई जैन आचार्य की हत्या करने वाले हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, जैन धरोहरों को संरक्षण प्रदान करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। आक्रोश रैली के दौरान जैन समाज के सैंकड़ों महिला और पुरुष मौजूद रहे। जैन आचार्य के हत्या के विरोध में जैन समाज के व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए।

हज यात्रा से लौटे हाजी मनवर अली उसमानी का किया अभिनंदन

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

डीडवाना:- इस्लाम धर्म के पांच प्रमुख अरकानों में से एक हज के मुकद्दस सफर से हाजियों के वापस अपने वतन हिंदुस्तान लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके तहत राजस्थान सरकार के सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी पेंशनर समाज डीडवाना के तहसील प्रवक्ता मनवर अली उसमानी और उनकी पत्नी सद्दीका बेगम पवित्र हज यात्रा से मंगलवार को डीडवाना पहुंचे। इस मौके मौहल्ला काजियान में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंगलवार सुबह उनके डीडवाना आगमन पर परिजनों ने भव्य अगवानी की ओर हज की मुबारकबाद देते हुए उन्हें गले लगाकर तथा मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हाफिज सैयद लियाकत अली ने खुसूसी दुआ करवाते हुए कहा कि हज करना हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है। हज करते हुए अल्लाह के घर यानी खाना-ए-काबा और पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रौजा-ए-मुबारक की जियारत करना हरेक आदमी की दिली तमन्ना होती है। अल्लाह से दुआ है कि वो उसमानी के हज को कबूल फरमाए और उनकी दुआओ का जरिया बने। अल्लाह उनके सभी ख्वाबों को पूरा करे और जाइज़ दुआओं को कबूल करे।
इस अवसर पर शहर के मुस्लिम समुदाय के साथ ही राजस्थान पेंशनर समाज तहसील डीडवाना कार्यकारिणी तहसील अध्यक्ष श्याम कुमार जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुंशी खान मोयल, सचिव किशनाराम जांगिड़, उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद, संगठन मंत्री मोतीसिंह भाटी, भंवरलाल वर्मा, छीतरमल आसेरी, नारायणलाल सहित सदस्यों द्वारा उसमानी का अभिनंदन किया गया। वहीं राजस्थान शिक्षा विभाग मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से भी उसमानी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें फराईजे हज पूर्ण कर वापस वतन वापसी की मुबारकबाद दी गई। मनवर अली उसमानी 1 जून को डीडवाना से मक्का व मदीना में हज यात्रा के लिये सऊदी अरब गए थे। जहां से हज यात्रा पूरी होने पर वे 17 जुलाई को देर रात अपने वतन भारत पहुंचे हैं।

शीतलकुण्ड बालाजी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा के आयोजन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस

गीतांजलि पोस्ट/खगेंद्र दाधीच


डीडवाना:- डीडवाना के नागोरिया मठ के श्री शीतलकुंड बालाजी मंदिर में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शीतलकुंड बालाजी मंदिर में लदनिया परिवार द्वारा 18 जुलाई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। कथावाचक गोवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज कथा का रसपान करवाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराज ने धर्म प्रेमियों से अपील करते हुए इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।साथ ही उन्होंने बताया कि अधिक मास भगवान श्री हरि को प्रिय महीना है इस महीने में भगवान श्रीहरि अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस दौरान आयोजक लदनिया परिवार ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारिया लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।