Home Blog Page 2

करीब 1 महीने से मकान में पानी ही पानी

घरवालों को आवाजाही में हो रही भारी परेशानी,
लगातार पानी भरने से मकान को पहुंच रहा नुकसान,
प्रशासन ने पानी निकासी की व्यवस्था से फेरा मुंह

सांभर लेक (विनय शर्मा):- इस वर्ष बारिश अधिक होने से राज्य में अनेक जगह पानी भर चुका हैं। ऐसे ही हालत सांभर क्षेत्र में भी देखने को मिल रहे हैं। सांभर रेलवे स्टेशन के निकट वार्ड 4 के निवासी ज्ञानचंद स्वामी के मकान के चारों तरफ पिछले 1 महीने से पानी भरा हुआ हैं। जिसकी वजह से पूरे परिवार को घर आने जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके साथ ही पानी भरा हुआ रहने से बीमारी बढ़ने का भी खतरा बना हुआ हैं और लगातार पानी भरा रहने से मकान भी कमजोर हो रहा हैं। पीड़ित परिवार द्वारा वार्ड पार्षद को इस संदर्भ में भी बताया जा चुका हैं परन्तु अभी तक पालिका प्रशासन के द्वारा पानी के निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई हैं।
गौरतबल हैं कि कुछ समय पूर्व इस जगह नई सड़क बनाई गई थी। सड़क ऊंची बनाया गया था जिसकी वजह से मकान में बारिश का पानी इक्कठा हो रहा हैं।

गैदर के जन्मदिन पर 104 यूनिट ब्लड डोनेट

0



सूरतगढ़ श्रेयांस बैद….डूंगर राम गैदर के जन्मदिन पर 104 यूनिट रक्त संकलित


विश्नोई धर्मशाला बीकानेर में लोकप्रिय विधायक ( सूरतगढ़ ) एवं पूर्व अध्यक्ष माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार डूंगरराम ग़ेदर के जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति बीकानेर, राज्य के समस्त जिलों एवं पंजाब, हरियाणा में कई संगठनों व सर्व समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं।

इसी क्रम में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के रक्तवीरो ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाईं।

डूंगरराम गैदर फैंस क्लब के अध्यक्ष श्रवण कुमार मांधनिया ने बताया कि आयोजन बहुत ही उत्साह पूर्वक ओर शानदार रहा और 104 रक्तवीरो ने रक्तदान किया ।

इस अवसर पर शिविर में भंवर सिंह भाटी पूर्व ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार, महेंद्र गहलोत पूर्व अध्यक्ष केशकला बोर्ड राजस्थान सरकार, चम्पालल गैदर अध्यक्ष राज्य
ओ बी सी प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी , अशोक प्रजापत, राजेंद्र मुंड, सहीराम सिंघड़, ओमप्रकाश सेन,लालचंद खुड़िया सरपंच, सोहनलाल प्रजापत, डॉ बजरंग टॉक, सुनील सेन, डॉ अशोक सोखल, रामलाल भोभरिया, पप्पू लखेसर ने शिविर में शिरकत करते हुए भागीदारी की।

कालूराम लिंबा संरक्षक सेवा संस्थान ने पीबीएम ब्लड बैंक के शिविर प्रभारी डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ सुरेश राठी, वरिष्ठ लेबटेक्निशियन राजेश राठी को स्मृति चिन्ह भेंट कर समस्त रक्त वीरो और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद प्रेषित किया।

नोरंगपुरा से दादू साधना धाम पहुंची पदयात्रा

सांभर लेक (विनय शर्मा):- नौरंगपुर से सांभर स्थित दादू साधना धाम पर पदयात्रा पहुंची। पदयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। पदयात्रीयों ने दादू साधन धाम पहुंचने पर भगवान के दर्शन करने के उपरांत महंत अर्जुन दास महाराज का आशीर्वाद भी लिया। महंत अर्जुन दास महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पदयात्रा दादू साधना धाम पहुंची। इस अवसर पर महंत अर्जुन दास महाराज ने कहा कि संत महापुरुषों की तपो भूमि पर सिर झुकाने से पापों का नाश होता है। महंत ने कहा कि महापुरुषों ने वर्षों तपस्या कर इस जगह को शुद्ध व धर्म प्रिय बनाया है, उन्होंने सफल जीवन के लिए महापुरुषों की वाणी व प्रवचनों तथा उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कहीं। तत्पश्चात श्री दादू वाणी की महाआरती की। सभी भक्त आरती के दर्शन करके प्रसाद के रूप में अल्प आहार लेकर छतरी दर्शन के लिए रवाना हुए।

रोवर गिरिराज सांभरिया व स्काउट लोकेश यादव राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित.

सांभर लेक निवासी हैं रोवर गिरिराज संभारिया

सांभर लेक (विनय शर्मा):- भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा दिनाँक 29 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट गाइड रोवर रेंजर रैली का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर जिले के रोवर गिरिराज सांभरिया व स्काउट लोकेश यादव ने भाग लिया, जहां दिल्ली स्थित भारत मंडपम् में आयोजित कार्यक्रम में दोनों को केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मंडाविया द्वारा राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री मनोज तिवारी (सांसद), श्री बृजमोहन अग्रवाल (सांसद), न्यायमूर्ति श्री के. एस. झवेरी (सेवानिवृत) न्यायमूर्ति श्रीमती गीता मित्तल (सेवानिवृत), श्री अनिल कुमार जैन (अध्यक्ष, भारत स्काउट गाइड) श्री के.के खण्डेलवाल (CNC) आदि उपस्थित रहे। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया। गौरतलब है कि सांभरिया ने वर्ष 2013-14 व 2014-15 में उपराष्ट्रपति अवार्ड भी प्राप्त किया है एवं वर्तमान मे वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्थान में सेवारत है। वाणिज्य कर विभाग, राजस्थान के पदाधिकारियों ने भी सांभरिया को बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।

दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन जोधपुर में

जयपुर…… श्रेयांस बैद
दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन जोधपुर में

जोधपुर …..देश के प्रथम एवं प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) की राजस्थान प्रदेश इकाई द्वारा जोधपुर में पत्रकारों का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठोड़ ने अधिवेशन की जानकारी देते हुए बताया कि इसका शुभारंभ दिनांक 11 सितंबर को प्रातः 10: 00 बजे होगा।

प्रथम दिन राजस्थान प्रदेश इकाई तथा द्वितीय दिन राष्ट्रीय इकाई द्वारा पत्रकारिता एवं पत्रकारों से जुड़े विभिन्न विषयों, संगठनात्मक पहलुओं पर मंथन किया जाएगा।

आयोजन के दोनों दिवस के प्रथम सत्र में बड़ी संख्या में राजनीति, पत्रकारिता तथा सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े ख्यातनाम व्यक्ति शिरकत करेंगे।

डॉ व्यास राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरू नियुक्त

बीकानेर श्रेयांस बैद

डॉ सुमंत व्यास राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरू नियुक्त

हरिभाऊ बागडे राज्यपाल। राजस्थान एवं कुलाधिपति राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर विश्वविद्यालय के अधिनियम, 2010 (यथा संशोधित) की धारा 24 (1) व 24 (4) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए खोजबीन समिति की सिफारिश पर, राज्य सरकार के परामर्श से डॉ. सुमंत व्यास, निदेशक (कार्यवाहक), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर को कार्यभार संभालने की तिथि से तीन वर्ष या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक इनमें से जो भी पहले हो के लिए राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर का कुलगुरू नियुक्त किया है ।

नगरीय क्षेत्र को निराश्रित गौवंश मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए दिए निर्देश

जयपुर ……सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को कांजी हाउस/गौशालाओं में स्थानांतरित किए जाने के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा समस्त जिला कलेक्टर को किया गया निर्देशित

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्य पालन पशु पालन डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद द्वारा हालिया पत्र प्रेषित में निराश्रित गौ वंश एवं सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर चीफ स्क्रेटरी को प्रेषित पत्र में प्रदेश की स्थिति अवगत करवाए जाने पर राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग विभाग द्वारा जिला कलक्टर (समस्त) को राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को कांजी हाउस / गौशालाओं आदि में स्थानांतरित किए जाने के संबंध में निर्देश प्रदान करवाए गए है ।

चीफ स्क्रेटरी द्वारा समस्त जिला कलेक्टर को प्रेषित निर्देश में राज्य के विभिन्न नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों, राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजमार्गों, बाजारों, विद्यालय परिसरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर निराश्रित, गोवंश के खुले में विचरण करने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती जा रही है आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिनमें जान-माल की हानि होती है यह न केवल मानवीय जीवन की सुरक्षा के लिए चुनौती है, बल्कि पशु कल्याण की दृष्टि से भी अत्यंत गंभीर विषय है।

उल्लेखनीय है कि गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम के अंतर्गत जारी दिशा निर्देशानुसार राजकीय सहायता प्राप्त गौशालाओं द्वारा निराश्रित पशुधन को उसकी कुल क्षमता का कम से कम 10 प्रतिशत तक अनिवार्य रूप से स्वीकार करना होगा।

दुर्घटनाओं को रोकने एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश प्रदान किए जाते है कि निराश्रित एवं खुले में विचरण करने वाले गोवंश को. यथाशीघ्र चिन्हित कर स्थानीय गौशालाओं, नंदीशालाओं, अस्थायी पशु आश्रय स्थलों अथवा पशु पुनर्वास केंद्रों में स्थानांतरित किया जाए।

इस कार्य हेतु निम्नलिखित विभागों एवं संस्थाओं की भूमिकाएं तय की गई है जिनका समन्वित क्रियान्वयन अपेक्षित किया गया है

1.स्वामित्व शासन (नगरीय निकाय) विभागः-

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 337 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग कर गोवंश को कांजी हाउस / गौशालाओं में भिजवाने की कार्यवाही करें।
LSG विभाग द्वारा । पूर्व में जारी आदेश संख्या 13 दिनांक 02.01.2025 के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए (प्रति संलग्न)। नगर निकायों को निर्देशित किया जाता है कि वें इस हेतु स्थानीय गौशालाओं से सामंजस्य रखें।

गौशालाओं एवं निजी स्वामित्व वाले गौवंश सड़कों/ सार्वजनिक स्थलों पर पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएं एवं निर्धारित जुर्माना वसूला जाए।

नगरीय क्षेत्र को निराश्रित गौवंश मुक्त क्षेत्र (Stray Cattle Free Zone) बनाया जाए

यह अपेक्षित है कि कचरा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ करें ताकि निराश्रित गोवंश भोजन की अपेक्षा में इन स्थानों पर विचरण न करें।

2.अप्रकाशित राज विभागः

ग्राम पंचायतों द्वारा पंचायत राज अधिनियम, 1996 की धाराओं 115-131 के अनुसार कार्यवाही की जाए।

स्थानीय समितियां गठित कर गोवंश की निगरानी और नियोजन सुनिश्चित किया जाए।

  1. सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण –

राजमार्गों (Highways) के किनारों पर पशुओं के आवागमन को रोकने हेतु अवरोधक लगाये जाएं।

पशुओं के एकत्रण अथवा खुले में विचरण की संभावना वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सड़कों / राजमार्गों पर चेतावनी बोर्ड लगाये जाएं।

गौवंशीय पशुओं को भिजवाने हेतु “कैटल कैचर वाहन (Cattle Catcher Vehicles) की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।

राजमार्गों पर घायल पशुओं को भी आवश्यकतानुसार प्राथमिक उपचार के उपरांत निकटतम गौशाला में भिजवाया जाएं।

राजमार्गों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जाएं तथा खुले में विचरण कर रहे गौवंशीय पशुओं / निराश्रित गौवंश को निकटतम गौशाला में भिजवाया जाए, ताकि राजमार्गों पर पशुजन्य हादसों की संभावना को कम किया जा सके।

  1. नवीन गौ-आश्रय स्थल तथा नंदी गौशालाओं में निराश्रित गौवंशों को भिजवानाः-

गोपालन निदेशालय द्वारा 23 जिलों में 64 उपखण्ड क्षेत्रों में नवीन नंदी गौशालाएं स्थापित की गई है, जिसमें 200 निराश्रित नर-गौवंश रखे जा सकते है। इन निराश्रित नस्-गौवंश को नंदी गौशालाओं की कार्य शीलता के अनुरूप इनमें स्थानान्तरित किया जा सकता है।

शेष जिलों / ब्लॉक में भी नवीन नंदी गौशालाओं को खोले जाने के लिए स्थानीय प्रशासन विभाग द्वारा पशुपालन विभाग को अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जावें।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर गौ-आश्रय स्थल स्थापित करने का प्रावधान है।

स्थानीय प्रशासन विभाग व जिला प्रशासन से अपेक्षित है कि गौ-आश्रय स्थल खोले जाने के लिए पात्र संस्थाओं को इसके लिए प्रेरित करें, जिनका उपयोग निराश्रित गौवंश को रखने हेतु किया जा सके।

  1. पुलिस विभाग/यातायात विभागः-

खुले में विचरण कर रहे गौवंशीय पशुओं को गौशालाओं में भिजवाने के लिए स्थानीय निकाय विभाग / पंचायत राज्य संस्थाओं को अपेक्षित सहयोग एवं सुरक्षा दी जाएं।

  1. पशुपालन एवं गोपालन विभाग

राजकीय सहायता प्राप्त गौशालाओं द्वारा निराश्रित / लावारिस पशुधन को उसकी कुल क्षमता का कम से कम 10 प्रतिशत तक अनिवार्य रूप से स्वीकार करना होगा।

स्थानीय निकाय / पंचायती राज संस्था द्वारा निराश्रित / बेसहारा गौवंश को यदि क़िसी गौशाला द्वारा लेने से इन्कार किया जाता है, तो उस स्थिति में इसकी लिखित सूचना सबंधित सयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग कार्यालय को विवरण सहित उपलब्ध करवानी होगी।
जिसमें यह विवरण उपलब्ध करवाना होगा कि कौनसी गौशाला द्वारा कितने गौवंश को किस दिन किस व्यक्ति द्वारा लेने से इन्कार किया गया।
जिसके संबंध में, अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्ताव जिला स्तरीय गोपालन समिति में संबंधित जिला सयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग द्वारा रखा जायेगा।

यदि किसी गौशाला द्वारा निराश्रित / बेसहारा गौवंश को लेने से इन्कार किया जाता है. तो उस स्थिति में प्रथम बार मना करने पर एक माह का, द्वितीय बार मना करने पर तीन माह का तथा तृतीय बार मना करने पर उस गौशाला को आगामी एक वर्ष तक सहायता राशि से वंचित करने की कार्यवाही की जायेगी।

गौशाला में स्थानान्तरित निराश्रित गौवंश के भरण-पोषण हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर बड़े एवं छोटे गौवंश हेतु निर्धारित अवधि के लिए क्रमशः राशि रू. 50 तथा रू. 25, सहायता राशि के रूप में देय है।

रोगग्रस्त / दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा एवं समुचित दवाईयाँ/ फीड सप्लीमेंट उपलब्ध करवाया जाएं।

गौवंशीय पशुओं में नर संतति के उत्पादन में कमी हेतु सेक्स सोर्टेड़ सीमन (Sex Sorted Semen) का अधिकतम उपयोग किया जाएं।

जिला प्रशासन

निराश्रित गौवंश के खुले एवं राजमार्ग / सड़कों पर विचरण में अपेक्षित कमी हेतु विभिन्न हितधारक विभागों के कार्य / दायित्व चिन्हित किए गये है। इन विभागों में अन्तर विभागीय समन्वय हेतु मासिक बैठक आयोजित की जाएं।

साथ ही कैटल फ्री स्ट्रीट / कैटल फ्री जोन” स्थापित करने के लिए समन्वित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

गौशालाओं की अद्यतन सूची तैयार कर क्षमता अनुसार गौवंश को स्थानान्तरित कर गौशालाओं में आवासित करने की योजना बनाई जाए।

जिला कलेक्टर से अपेक्षा की गई है कि उपरोक्त दिशा-निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित एवं सभी संबंधित विभागों के समन्वय से तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करें, ताकि सड़कों को गोवंश मुक्त कर राज्य में सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं पशु कल्यांण सुनिश्चित किया जा सके।

जयपुर में गूँजेगी किसानों की हुंकार

6 अक्टूबर को होगा शक्ति प्रदर्शन

एमएसपी और बीमा भुगतान पर सरकार को चेतावनी

सांभर लेक (विनय शर्मा):- राष्ट्रीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट और प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा ने सांभर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि राजस्थान का किसान अब आर-पार के मूड में है। मूंग-चना की खरीद हो या फसल बीमा का भुगतान सरकार की वादाखिलाफ़ी और लटकते फैसलों से नाराज़ अन्नदाता 6 अक्टूबर को राजधानी जयपुर में ज़बरदस्त हुंकार भरने जा रहा है, जो अन्नदाता हुंकार रैली होगी। आयोजकों का दावा है कि इस दिन प्रदेशभर से हजारों किसान जयपुर पहुँचकर सरकार को आईना दिखाएंगे।

किसान बोले – अब सब्र नहीं:

किसान नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों से प्रीमियम तो वसूला जाता है, लेकिन क्लेम के नाम पर सन्नाटा रहता है। वहीं, आपदा राहत कोष की राशि भी समय पर नहीं मिलती। प्रदेश मंत्री नीलाल बैरवा ने तंज कसते हुए कहा हाइब्रिड बीज कंपनियाँ लूट मचाए बैठी हैं। एक किलो बीज 90 हज़ार तक बिक रहा है और किसान मजबूरी में खरीद रहा है। तकनीक गाँव-गाँव पहुँचा दी जाए तो किसान खुद उन्नत बीज तैयार कर ले।

सत्ता को सीधी चुनौती:
किसान नेताओं ने कहा कि “आज़ादी के 78 साल बाद भी किसान संकट से जूझ रहा है। सरकार ने एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने से मुंह मोड़ रखा है। जब तक किसान खुद नहीं उठेगा, तब तक उसकी सुनवाई नहीं होगी। इसलिए 6 अक्टूबर को जयपुर की सड़कों पर अन्नदाता अपनी ताक़त दिखाएगा। रैली को लेकर किसानों में जोश है और आयोजकों का कहना है कि यह प्रदर्शन ऐतिहासिक होने वाला है।

किसानों की प्रमुख मांगे:
मूंग-चना सहित दलहन-तिलहन की सालभर सरकारी खरीद, एमएसपी गारंटी कानून तुरंत बनाया जाए, फसल बीमा क्लेम का समय पर भुगतान किया जाए, आपदा राहत राशि बिना देरी किसानों तक पहुँचे, हाइब्रिड बीज कंपनियों की लूट पर रोक, ग्राम उद्योगों को बढ़ावा, युवाओं को रोजगार मिले।

साहित्य का काम मनोरंजन नहीं समाज का प्रदर्शन है-डॉ.पाठक

0

कालू कस्बे मेन मंगलवार को जगदंबा यात्री निवास के प्रशाल में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य परिषद बीकानेर के तत्वावधान में कवि गोष्ठी में देर तक श्रोताओं की तालियां गूंजती रही । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर प्रान्त के अध्यक्ष डॉ अखिलानंद पाठक ने बोलते हुए कहा कि साहित्य का उद्देश्य संस्कृति का संरक्षण और समाज को दिशा देना है ।कवि गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि महंत मोहनदास महाराज और शुकदेव मुनि महाराज ने कहा कि मोजूदा दौर में समाज अद्योपतन के दौर से गुजर रहा है ।ऐसे समय में साहित्य की प्रासंगिकता अधिक बढ़ जाती है । कवि गोष्ठी की शुरुआत सीकर के कवि कैलाश दान कविया ने सरस्वती वंदना से की ।वहीं जब कविया ने “आटा साटा के चकरां में बाबुल ….’ सहित कई रचनाएं सुनाई तो पांडाल तालियों से गूंज उठा । अनिल कुमार रजन्यंश सरदारशहर, भगवती पारीक मनु , पूनमचंद गोदारा ,छैलू चारण छैल ,पवन सियाग अनाम ,सरोज शर्मा ,कान्हा शर्मा ,भवानी शंकर सारस्वत आदि ने अपनी रचनाओं पर खूब तालियां बटोरी । जगदंबा ट्रस्ट के अध्यक्ष जंवरीमल बोथरा व हंसराज नाई ने आगंतुक कवियों का सम्मान किया । अखिल भारतीय साहित्य परिषद लूणकरणसर ईकाई के सहसंयोजक कैलाश चन्द्र शर्मा ने आगन्तुकों का धन्यवाद प्रकट किया । मंच संयोजन कवि लेखक कमलकिशोर पिपलवा ने किया ।

बच्चों को शिक्षा और संस्कार जरूरी:-बेनीवाल

0

लूणकरणसर…..जाट समाज द्वारा तेजा भवन में 201 जाट प्रतिभाओ का किया सम्मान

लूणकरणसर 2 सितंबर । तेजा दशमी के अवसर पर श्री शिव भवन जाट धर्माथ संस्थान लूणकरणसर द्वारा तेजा भवन में जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह मे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं, कक्षा 10 व 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ, जेट नीट व नेट मे क्वालीफाई, सरकारी नौकरियों में चयनित 201 प्रतिभाओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि आज के युग मे शिक्षा और संस्कारों के साथ ही सोशल मीडिया के सदुपयोग, मृत्यु भोज और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर भी जोर देना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के महत्व पर जोर देना चाहिए, खासकर बालिका शिक्षा पर, और युवाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अच्छे संस्कार अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।

पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने कहा कि इन समारोहों का मुख्य उद्देश्य समाज के होनहारों को प्रोत्साहित करना, शिक्षा के महत्व को बढ़ाना और समाज को एकजुट करना है। 

सम्मान समारोह के अवसर पर एसपी नंदराम भादू उपनिदेशक शारदा चौधरी प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी उपखंड अधिकारी दयाराम रुयल वृत्ताधिकारी नरेंद्र पूनिया संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र हुड्डा पूर्व अध्यक्ष मामराज सारण हजारी राम गोदारा सरपंच एसोसियेशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ राजेंद्र मूण्ड एडवोकेट श्री कृष्ण सीवंर डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अशोक बुड़िया हनुमान राम गोदारा पूर्व उपप्रधान पतराम गोदारा जाट महासभा जिला अध्यक्ष भोमाराम गाट पूर्व ब्लाक अध्यक्ष किशनलाल गोदारा परताराम सीवर सोहनलाल झोरड़ महेंद्र प्रसाद धतरवाल डॉ रामचंद्र जांगू चंद्राराम आर्य केवीएसएस अध्यक्ष मूलाराम कळ्कळ पूर्व केवीएसएस अध्यक्ष लादूराम थालोंड़ यशोदा चौधरी कविता ज्याणी हनुमान सियाग प्राध्यापक कविता चौधरी सहित समाज की विभूतियां उपस्थिति रही संस्थान के अध्यक्ष मोटाराम चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया इस मौके पर गायक कलाकार अजय थोरी ने बेटी पर गाना गाकर खूब तालियां बटोरी । कार्यक्रम का संचालन राजूराम बिजारणिया ने किया ।