सांभर लेक:- वाराणसी से जोधपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस के वातानुकुलित कोच के वेंडर से कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट होने से ट्रेन के वातानुकुलित कोच के सभी वेंडरों में काफी रोष देखने को मिला। सांभर स्टेशन पर ट्रेन के सभी वेंडर उतर कर मारपीट की घटना का विरोध करने लगे। ट्रेन के वेंडरों ने पुलिस कार्यवाही की भी मांग की हैं। इस घटना से मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन को सांभर स्टेशन पर करीब 30 मिनट के लिए रोका गया।
सांभर लेक:- कस्बे के गोला बाजार में देर रात चोरों के एक सुनार की दुकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान से लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना पर सांभर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। चोरी की सूचना से व्यापारियों में रोष देखा जा रहा हैं।
फुलेरा: विगत 4 जून 2023 रविवार को विद्याधर नगर जयपुर में हुए माली महासंगम कार्यक्रम में फुलेरा सैनी समाज के सैंकड़ों स्वजातीय बंधुओं ने हिस्सा लिया। इसी क्रम में 6 जून 2023 मंगलवार सांयकाल 7.00 बजे, सैनी समाज शिव मंदिर श्रीरामनगर पर इस महासंगम कार्यक्रम में आय एवम व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थित सभी समाज बंधुओं एवम पदाधिकारियों के संज्ञान में लाकर मंदिर प्रांगण में सभी महानुभावों एवम आगंतुकों के अवलोकनार्थ चस्पा किया गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की ऐसे समाज बंधु जिन्होंने नकद अंशदान ,भोजन व्यवस्था,जल व्यवस्था, मिठाई व्यवस्था एवं डीजे व्यवस्था में अपना परोक्ष योगदान दिया उनका आगामी रविवार 11 जून 2023 सांय काल 6.00 बजे सैनी समाज संस्था कार्यालय श्री रामनगर फुलेरा पर सम्मान किया जाएगा ।इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्था अध्यक्ष राजकुमार सैनी,अमरचंद सैनी, योगेश सैनी ,बी सी माली, तेजकरण सैनी, भंवर लाल राजोरा, सुरेश कुमार सैनी लेखराज सैनी, महेंद्र गढ़वाल, शिवचरण सैनी, गणेश खडोलिया, शेष नारायण सैनी, चिरंजीलाल सैनी, पांचू लाल सैनी, सीताराम सैनी, गणेश लाल सैनी, सुरेश सैनी सांखला, प्रेमचंद बडीवाल, रामेश्वर तुंदवाल, हेमराज सैनी, केदार मल सैनी,कुशल सैनी सहित अनेक स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
हाइपर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
फुलेरा : कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत काचरोद के राजस्व ग्राम श्याम नगर के क्षेत्र ढाणी नागान्न खेड़ीराम मार्ग पर संचालित हाइपर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के माध्यमिक परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट होने पर निदेशक प्रदीप लखेरा के नेतृत्व में विजय रैली निकालकर पंचायत चौक काचरोदा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सुमन लखेरा ने बताया की माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में छात्रा मेघाश्री पुत्री बालकिशन लखेरा ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने शिक्षको , अपने परिजनों, फुलेरा क्षेत्र और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में विजय रैली का आगाज विद्यालय परिसर से शार्दुलपूरा, श्योसिंहपुरा, खेडीराम, काचरोदा, पंचायत चौक, बड़ की ढाणी, बालाजी रोड, ज्योतिबा फूले सर्किल, इंद्रा बाजार, स्टेशन रोड, हलवाई बाजार, मुख्य बाजार, गांधी चौक, जोबनेर रोड, अंबेडकर सर्किल, नगरपालिका, नवीन आर ओ बी, पांच बत्ती चौराहा, बिचुन रोड, लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी,हरदेव जोशी कॉलोनी, दादू नगर, श्री रामनगर, अजमेरी गेट, रेलवे कॉलोनी, न्यू गार्ड कॉलोनी, गार्ड कॉलोनी, श्याम नगर, स्कूल की ढाणी, शिव विहार, शिव कॉलोनी, ढाणी नागान चौक होते हुए संस्था परिसर पहुंची। जहां जगह जगह लोगो ने इन होनहार प्रतिभाओं का माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। पंचायत चौक में सरपंच प्रतिनिधि महेश नेमीवाल, पंचायत समिति सदस्य नेमीचंद कुमावत, वार्ड पंच हेमराज कुमावत, पूर्व मेंबर हरीश कुमावत ने होनहार प्रतिभाओं का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया और प्रतीक चिन्ह भेंट कर और मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके मेवा देवी,बालकिशन लखेरा, शशि लखेरा, मोहरा देवी, तीर्थराज, सत्य वर्मा, मोहनलाल कुमावत सहित कई प्रबुद्धजन मोजूद रहें। इस दौरान अन्य प्रतिभाओं पलक कुमावत, भूमिका, हर्षिता, मेघना आदि का भी स्वागत सम्मान किया गया।
सांभर लेक:- जिला दूदू विशेषाधिकारी अर्तिका शुक्ला ने बुधवार को सांभर क्षेत्र का दौरा किया। विशेषाधिकारी शुक्ला ने सांभर स्थित सरकारी कार्यालयों का दौरा किया। शुक्ला को सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में सांभर-फुलेरा को नवीन दूदू जिले में सम्मिलित नहीं करने का ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने में सांभर के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक पार्टियों के लोग, क्षेत्र व आसपास के प्रबुद्धजन थे। अर्तिका शुक्ला ने सांभर स्थित पुरानी तहसील, पुरानी कोर्ट, पुरानी जेल, नवीन नगरपालिका, राजीव गांधी सेवा केंद्र, पंचायत समिति, सर्किट हाउस, राजकीय महाविद्यालय सहित अनेक कार्यालयों का निरीक्षण किया। अर्तिका शुक्ला के साउथ उपखंड अधिकारी सांभर जयंत कुमार, तहसीलदार सांभर कृष्णा शर्मा मौजूद रहे।
सांभर लेक:- कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बरडोटी में दो दिन से चल रहे हैं महंगाई रात शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी जयंत कुमार चौधरी व सरपंच मूलचंद गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार प्रजापत ने बताया कि शिविर में महंगाई राहत के 270 परिवारों का पंजीयन किया गया और ग्राम पंचायत द्वारा 11 लोगों को आबादी भूमि के पट्टे तथा छ जन्म प्रमाण पत्र और एक मृत्यु प्रमाण पत्र ,तीन जॉब कार्ड जारी किए गए और इस मौके पर विकास अधिकारी अनिल कुमार कलोडिया ,सहायक विकास अधिकारी राकेश कुमार बेनीवाल, प्रधान सहदेव गुर्जर, जलदाय विभाग एईएन जगराम वर्मा, जेईएन ओम प्रकाश वर्मा, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामसिंह , सामाजिक अधिकारी कैलाश चंद चौधरी, पटवारी बबीता वर्मा, महंगाई शिविर के ऑपरेटर अमरचंद सैनी, वार्ड पंच लालचंद कुमावत, पूरणमल वर्मा,बोदूराम यादव,छोटू मोहम्मद, अध्यापक रामधन जांगिड़, सोहन लाल, महेश कुमावत, रामनारायण यादव,कृषि विभाग, रोडवेज विभाग, महिला बाल विकास विभाग ,सहकारिता विभाग सहित कई विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सांभर लेक:- 5 जून 2023 को पूरे विश्व में मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वन विभाग के द्वारा आम जन को पर्यावरण को बचाने व स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया हैं। जिसमें वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व निजी संस्था के स्वयं सेवक व सांभर साल्ट के कर्मचारी द्वारा आस पास के क्षेत्र में पोलीथिन को नष्ट करना, छायादार एवं फलदार पौधे लगाना और पक्षियों के लिए पीने के पानी कि व्यवस्था करने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। दूदू रेंजर राजेंद्र खींची के निर्देशन में वन मंत्रालय ने ये जागरूक अभियान चलाया जिसे “मिशन लाइफ” का नाम दिया हैं। इसके साथ ही आम जन को पर्यावरण की महत्वपूर्णता के बारे में बताया। इस अभियन में वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पर्यावरण बचाओ संस्था के निदेशक मुकेश शर्मा और एनिमल वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष रोशन कुमावत व सदस्य लवनीश सोनी ने भी अपना सहयोग दिया।
सांभर लेक:- सोमवार शाम जयपुर आईजी उमेश दत्ता ने सांभर थाने का निरीक्षण किया। आईजी उमेश दत्ता के सांभर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद आईजी दत्ता ने सांभर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद आईजी उमेश दत्ता ने सभी को आधुनिक हथियार चलाने व उसकी सुरक्षा के बारे में सभी को जानकारी दी। इसके साथ ही दत्ता ने पर्यावरण दिवस के मौके पर थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के बाद सांभर पुलिस थाने के कार्यशैली से संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा, वृतताधकारी सांभर लक्ष्मी सुथार, सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
सांभर लेक:- कस्बे के गट्टानी मार्केट में बनी 5 दुकानों के छज्जे गिर गए। हादसे के बाद घायलों को सांभर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में अन्य 2 घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया। मृतक की पहचान राकेश कश्यप निवासी स्टेशन रोड सांभर के रूप में हुई हैं। सूचना के बाद सांभर वृताधिकारी लक्ष्मी सुथार के नेतृत्व में सांभर और फुलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की सूचना के बाद मृतक का पूरा परिवार सदमे में आ गया। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा द्वारा वर्षों से की जा रही जिले की मांग को राज्य सरकार द्वारा दरकिनार करते हुए सांभर-फुलेरा की जगह दूदू को जिला घोषित किया गया है। सांभर फुलेरा की जगह दूदू को नवीन जिला घोषित करने का संपूर्ण क्षेत्र में अत्यधिक विरोध हो रहा है। सांभर-फुलेरा को दूदू जिले में किसी भी परिस्थिति में सम्मिलित नहीं किए जाने के लिए सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा के नेतृत्व में अर्तिका शुक्ला विशेषाधिकारी दूदू को ज्ञापन दिया गया हैं। इसके साथ ही अर्तिका शुक्ला को अवगत कराया गया हैं कि सांभर-फुलेरा क्षेत्र द्वारा वर्षों से जिला बनाए जाने की मांग की जा रही हैं। यह क्षेत्र जिले बनने के सभी मापदंड भी पूरे करता हैं। इसके साथ ही विशेषाधिकारी दूदू अर्तिका शुक्ला से अनुरोध किया गया हैं कि नए जिले के लिए सांभर-फुलेरा और दूदू के तुलनात्मक क्षमता, क्षेत्र और राजस्थान में पड़ने वाले इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव, राज्य सरकार पर पड़ने वाले आर्थिक और भौगोलिक प्रभाव का अवलोकन कराए।