Home Blog Page 23

“एक शाम माता संतोषी के नाम”आज आयोजित होगी विशाल भजन संध्या

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे के बड़े बाजार स्थित संतोषी माता मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रंगारंग विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार भजन संध्या का आयोजन बड़ा बाजार व समस्त नगरवासियों के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संतोषी माता का भव्य दरबार सजाकर शाम 7:00 बजे आरती व रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या की शुरुआत की जाएगी। जिसमें मां म्यूजिकल ग्रुप एंड फिल्म फुलेरा के राजस्थान सुपरस्टार के कलाकारों द्वारा माता के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। डायरेक्टर विक्की ने बताया कि गायक कलाकार कैलाश काला जयपुर, राहुल रंगीला अजमेर, गायिका अनु फुलेरा, म्यूजिशियन ऑर्गन प्लेयर ओमशंकर काला, ऑक्टोपैड विक्रम लाडला, ढोलक करण, ढोल बंटी भाई, साउंड बाबा डीजे साउंड फुलेरा ऑपरेटर आशीष वर्मा, लाइव टेलीकास्ट एस के स्टूडियो गुड्डा साल्ट, आदि के द्वारा माता के दरबार में भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी

सोनी परिवार द्वारा आमजन के लिए वाटर कूलर लगाया

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे के सांभर लेक के बड़ा बाजार स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर पर स्व. कैलाश चन्द्र सोनी स्व. द्रोपति देवी सोनी पुत्र स्व. मुकेश सोनी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र मुरारी सोनी, ललित सोनी पौत्र हैमन्त सोनी, लक्ष्य सोनी तोषावड़ निवासी साँभर लेक द्वारा एक वाटर कूलर लगवाया गया। इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीकर आमजन राहत महसूस करेंगे। इस मौके पर गोवर्धन दास मंदिर के महंत जुगलकिशोर महाराज, मनमोहन दास महाराज, ललित सोनी, त्रिलोक सैनी उपस्थित रहे। दादू साधना धाम सांभर के महंत अर्जुनदास महाराज और गोवर्धनाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज ने बताया कि ललित सोनी और उनके परिवार द्वारा आमजन को गर्मी से राहत देने के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर लगाया गया हैं, यह बहुत सराहनीय कदम हैं।

बीती रात आए तूफान ने मचाई तबाही


मौसम विभाग ने आज भी जारी किया रेड अलर्ट

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- क्षेत्र में गुरुवार देर शाम आए तूफान ने तबाही मचा दी है। आचनक से क्षेत्र में काफी तेज हवाएं चलने लगी। जानकारी के अनुसार बीती रात 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। तूफान से जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं जिससे कई रास्ते जाम हो गए। तूफान की वजह से बिजली के खंभे भी धराशाही हो गए हैं। घरों से टीन शेड उड़कर भी दूसरे स्थानों पर गिर गए। कई मकानों की दीवारें गिर गई हैं। क्षेत्र में देर शाम से ही बिजली गुल है। कल सुबह से ही क्षेत्र के लोग अपने परिचितों को फोन करके उनकी कुशलक्षेम जान रहे हैं। सुबह से ही क्षेत्रवासियों के मुंह पर कल आए भारी तूफान की ही चर्चा है।

नमन सिंह ने 12वीं विज्ञान वर्ग में प्राप्त किए 91.20% अंक

गीतांजलि पोस्ट….(विनय शर्मा) फुलेरा:- कस्बे में संचालित न्यू जागृति स्कूल में अध्ययनरत छात्र नमन सिंह ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 91.20 प्रतिशत अंक लाकर अपना अपने परिवार सहित समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। नमन ने बताया कि उसे अपने परिवार द्वारा पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था। नमन में अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता देवी सिंह माता, ममता देवी और समस्त परिवारजनों के साथ ही स्कूल के अध्यापकों को दिया। नमन की रिश्ते में बहिन ममता कंवर भी उसी स्कूल में अध्यापन का कार्य करती हैं, नमन सिंह ने उन्हें भी अपनी सफलता का श्रेय दिया हैं। जहां से नमन सिंह ने पढ़ाई की हैं। नमन की सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्कूल स्टाफ ने भी छात्र का माल्यार्पण कर व मुंह मीठा करा कर स्वागत किया।

लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सामु स्वा केंद्र सांभर लेक पर शनिवार को लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लैब के जन्मदाता जैक्सन जेकारिश् को याद करके उन्हें पुष्प अर्पित किए गए। विकित्सा प्रभारी डॉ महेश कुमार वर्मा और डॉ अनिल जुनदिया के सानिध्य में लैब प्रभारी धर्मपाल सांभरिया, लैब टेक्नीशियन विजय मोर्य, पूरण मल, जावेद कुरेशी, अशोक चोपडा ने लैब में आने वाले मरीजो को फल वितरण किए और मरीजों की सेवा करने की शपथ ली।

“गर्भावस्था के दौरान असामान्यताए, उनकी पहचान और प्रबंधन” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

       लूणकरणसर:-   राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 13 अप्रेल 2023 को "गर्भावस्था के दौरान असामान्यताए, उनकी पहचान और प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. शेलेन्द्र मेहला द्वारा व्याख्यान दिया गया। डॉ. मेहला ने अपने व्याख्यान मे पशुओ मे गर्भावस्था के दौरान आने वाली असामान्यताए और उनकी पहचान बताते हुए इन असामान्यताओ के प्रबन्धन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये । केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पशुपालकों को पशुओ के पोषण में खनिज लवणों के महत्व तथा इनकी कमी से होने वाली विभिन्न बीमारियो के बारे मे जानकारी दी। इस दौरान केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओं में कृमिनाशक दवा तथा संतुलित आहार के महत्व को विस्तार से समझाते हुए केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी दी और सभी पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से संपर्क में रहकर ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । इस ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर में कुल 32 महिला एंव पुरुष पशुपालकों ने भाग लिया लिया।

श्री बालाजी गौ चिकित्सालय ट्रस्ट व ट्रोमा सेंटर का भव्य भूमि पूजन 27 अप्रेल को कालू (प्याऊ) पर

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

लूणकरणसर:- श्री बालाजी गौ चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर का भव्य भूमि पूजन लूणकरणसर उपखंड के कालू थानान्तर्गत प्राचीन (पौ ) क्षेत्र प्याऊ पर विधि विधान से आयोजित किया जाएगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमिपूजन पूर्व विशाल गौ सेवार्थ जन हितार्थ सुंदरकांड समिति द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का वाचन किया जाएगा । आयोजन समिति से जुड़े श्रवण तावनीयां ने बताया कि 6.25 बीघा भूमि पर लगभग 4 से 5 करोड रुपए की लागत से हिसार हरियाणा के गौभक्त राजेंद्र माहेश्वरी, कालू के गौरीशंकर झंवर हाल (कोलकाता) मुख्य रूप से यह हॉस्पिटल बनाने में लगे हुए हैं । जिसमें सुंदर कांड समिति की सम्पूर्ण सहभगिता है जिले भर में पहली बार बन रहे गौ सेवार्थ हॉस्पिटल के लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है। 27 अप्रैल 2023 को संतो व गौ सेवकों के सानिध्य में वँहा पर नींव रखी जाएगी जिसमें हजारों गौ सेवक व उदार मना भामाशाह उपस्थित रहेंगे । गौरतलब है कि ट्रस्ट के निर्माण से पूर्व सारी तैयारियां को मूर्त रूप दिया जाकर 16 फरवरी 2023 को ट्रस्ट का पंजीयन 20 मार्च को भूमि रजिस्ट्री व 24 मार्च को बैंक में बचत खाता खुलवाने के साथ ही 24 मार्च को ही ट्रस्ट का 80 G में पंजीयन भी करवा दिया गया जिससे दान दाताओं को आयकर विभाग द्वारा हॉस्पिटल में दान करने पर इनकम टेक्स में छूट मिलने लगेगी । कार्य की निरन्तर गति स्वरूप भूमि समतलीकरण का कार्य तेजी से पौ प्याऊ पर चल रहा है वंही पौ पर स्थापित श्री बालाजी मंदिर का भी पुनरुद्धार करवाकर भव्य मन्दिर का भी निर्माण करवाया जाएगा ।

श्री सुपार्श्वनाथ जिनालय में विधि विधान से ध्वजारोहण

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

लूणकरणसर:- श्री सुपार्श्वनाथ जैन जिनालय में विधि विधान से ध्वजारोहण शुशील कुमार सेठिया व भावना डागा द्वारा किया गया । जिनालय में भक्ति मय माहौल में भजन कीर्तन संकीर्तन व जिन बिंब का पूजन अर्चन किया गया । इस दौरान सुमति कुमार ,सुरेंद्र कुमार , मनीष डागा, छगन लाल बोथरा, डाल चंद बोथरा, भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद , उर्वी बैद इत्यादि उपस्थित रहे । पुजारी बाबूलाल सेवग ने विधि विधान से कार्य सम्पन्न करवाया । इस दौरान सूरतगढ़ व पीलीबंगा से आये जैन समाज के लोग उपस्थित रहे ।

भाजपा का जनआक्रोश महाघेराव 18 अप्रेल को

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

बीकानेर:- भाजपा ने राज्य सरकार की नाकामियों एवं वादा खिलाफी के खिलाफ सभी जिलों में जनआक्रोश महा घेराव करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 18 अप्रेल 2023 सुबह 11 बजे होने वाले कलेक्ट्रेट महा घेराव की तैयारी को लेकर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर व सोशल मीडिया प्रभारी कोजूराम सारस्वत की अध्यक्षता में भाजपा देहात युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
जिसमें देहात भाजयुमो पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिये दायित्व सौंपे गए। बैठक में महामंत्री प्रदीप सारस्वत ने इस जन आक्रोश महा घेराव के बारे में बताते हुए कांग्रेस सरकार की विफलताएं व स्थानीय समस्याओं को भी शामिल करने की बात कही।
जिलाध्यक्ष जालम सिह भाटी ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के तत्वावधान में 18 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पर होने जा रहे महा घेराव की पूर्व तैयारी बैठक में कहाॅ की राजस्थान में इस लच्चर महिला युवा विरोधी कांग्रेस सरकार का गंदा चेहरा आम जनता के सामने लाना है और इस भ्रश्ट सरकार को राजस्थान से बाहर निकालने का काम ही हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को करना है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने बैठक में कहाॅ की महा घेराव में युवा मोर्चा की भागीदारी को अहम भूमिका में बताया और विस्तार से चर्चा की गई। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सिंवर ने बताया कि झूठी, निकम्मी, वादाखिलाफी, युवाओं के साथ धोखेबाजी करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ इस महा घेराव में युवाओं की भूमिका अहम रहेगी।
सोषल मीडिया संभाग प्रभारी कोजूराम सारस्वत ने अपने संबोधन में कहाॅ की युवा विरोधी कांगे्रस सरकार ने बेराजगारी भत्ते व रीट की चीट में युवाओ के साथ जो धोखा किया है उसक आक्रोष दिखाना है।
मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित ने बताया की इस बैठक में जिलाध्यक्ष जालमसिंह जी भाटी, शहर अध्यक्ष विजय जी आचार्य, मिडिया संभाग सयोजक काजूराम जी सारस्वत, जिला महामंत्री प्रदीप सारस्वत घनश्याम रामावत जिला उपाध्यक्ष सुनील भांभू, जिला मंत्री सुरेंद्र स्वामी, रामदेव भादू सोशल मीडिया प्रभारी विकास बिश्नोई सह प्रभारी कस्बा मदन कुकणा पंकज पीपलवा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह सोढा, जितेंद्र स्वामी, महेंद्र राजपूत, युवा जिला कार्यकारिणी, सुरेश बिश्नोई, मदन सिंह मेहरासर, श्याम सुंदर शर्मा ख्यालीराम मूंद रामरतन जोशी, भवानी सिंह तवर राजवीर पारीक श्यामसुंदर डेलू, मंडल महामंत्री श्री राम धायल, शिव सिंवर जितेंद्र चैधरी, युवराज व्यास, पदाधिकारी शामिल रहे।

सचिन पायलट चुनाव से पहले बढा सकते है गहलोत की मुश्किलेें, अपनी ही सरकार के विरोध में बैठेंगे अनशन पर

गीतांजलि पोस्ट/रेणु शर्मा


जयपुर: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अब अपनी ही सरकार के ​विरोध में अनशन पर बैठेंगे। ऐसे में गगहलोत की मुश्किलें और बढ़ सकती है। पायलट ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में अनशन करने की बात कही है। कांग्रेस नेता और विधायक सचिन पायलट राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने जा रहे हैं. उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बार-बार मांग करने पर भी भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे जनता में हमारी सरकार के खिलाफ गलत संदेश जा रहा है।

सत्ता में आने से पहले हमने कई बार उठाया था भ्रष्टाचार के मुद्दों को।
सचिन पायलट ने रविवार को एक प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि, ‘हम सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के हुए तमाम मुद्दों को उठाए थे, जिस पर जनता ने हम पर भरोसा करके भारी बहुमत से जिताया था. मैंने दो बार सीएम गहलोत को इन मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. अब राज्य में चुनाव के 6-7 महीने ही बचे हैं, भाजपा हमारे खिलाफ तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही लेकिन हमारी सरकार फिर भी भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम नहीं उठा रही है. इसको लेकर मैं 11 अप्रैल को एक दिन के लिए अनशन पर बैठूंगां.’ सचिन पायलट ने रविवार को एक प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि, ‘हम सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के हुए तमाम मुद्दों को उठाए थे, जिस पर जनता ने हम पर भरोसा करके भारी बहुमत से जिताया था.

मैं दो बार सीएम गहलोत कार्रवाई के लिए लिखा चुका हूं पत्र।
मैंने दो बार सीएम गहलोत को इन मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. अब राज्य में चुनाव के 6-7 महीने ही बचे हैं, भाजपा हमारे खिलाफ तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही लेकिन हमारी सरकार फिर भी भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम नहीं उठा रही है. इसको लेकर मैं 11 अप्रैल को एक दिन के लिए अनशन पर बैठूंगां.

केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग
पायलट ने कहा कि, ‘आप सभी को पता है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. एक तरफ केंद्र सरकार कांग्रेस लीडरशिप को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है, लेकिन राजस्थान में हम जांच एजेंसियों का न तो सदुपयोग कर रहे हैं न ही इस्तेमाल. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है…क्योंकि जनता ऐसा न सोचे कि हम अपने वादों को पूरा नहीं कर सकते.’

11 अप्रैल को एक दिन का करूंगा अनशन
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं राज्य में भ्रष्टाचाकर के खिलाफ अपने वादों को लेकर 11 अप्रैल को एक दिन का अनशन करूंगा ताकि जनता को यह महसूस न हो कि हम कोई काम नहीं कर रहे हैं या हमने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया. पायलट ने कहा कि उन्होंने गहलोत सरकार को पहली चिट्ठी 28 मार्च 2022 को लिखी थी, जिसका मुझे कोई जवाब नहीं मिला. तो फिर मैंने 2 नवंबर 2022 को एक और चिट्ठी लिखी जिसमें मैंने उन्हें विनम्रता से कहा कि मैंने आपने और कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए थे और जनता ने हमारी बातों पर विश्वास किया लेकिन इसका भी जवाब हमें अभी तक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जब जनता के बीच जाने का अब 6 या 7 महीने का समय ही बचा है तो हम लोगों के बीच जाने से पहले कुछ कार्रवाई करें.

केंद्र सरकार की 95% कार्रवाई विपक्ष के खिलाफ
उन्होंने कहा कि भारत सरकार सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. ये पूरा देश जानता है. संपूर्ण विपक्ष बोलता है और हम लोग भी बोलते हैं कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. और 95% यह कार्रवाइयां विपक्षियों के खिलाफ हो रही हैं. लेकिन राजस्थान सरकार की जो अपनी एजेंसियां हैं उनका जांच में इस्तेमाल नहीं हो रहा है. यह बड़ा विचित्र मामला था, इसको लेकर मैं बहुत चिंतित था. यह प्रकरण सालभर से ज्यादा हो गया. आज मैं चाहता हूं कि ये बात पब्लिक डोमेन में जाए.

मैं अतीत में नहीं जाना चाहता— पायलट
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगना नहीं चाहिए, पब्लिक को नहीं लगना चाहिए कि हम लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लगातार तनातनी सामने आती रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सीएम गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार तक कह दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन पायलट ने कहा था कि एक राजनेता के साथ साथ वह इंसान भी हैं इस टिप्पणी से उन्हें पीड़ा हुई. लेकिन वह अतीत में नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि हम सबको मिलकर काम करना है. नेतृत्व के मसले पर पार्टी ही फैसला लेगी.।