Home Blog Page 25

नवनिर्वाचित व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने पदभार किया ग्रहण

गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम

फुलेरा:– व्यापार महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बुधवार को एक समारोह के दौरान पंडित सतीश शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूर्व कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष कैलाश निठारवाल ने पदभार संभालवाया। समारोह के मुख्य अतिथि सालासर धाम के महंत पंडित नेमनारायण थे तथा विशिष्ट अतिथियों में सालासर धाम के पुजारी कुलदीप शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत थे। इस अवसर पर महंत नेमनारायण ने कहा किया मनोज आहूजा के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारियों कि हर समस्याओं का निदान होगा। विधायक निर्मल कुमावत ने कहा किय आहूजा ने पूर्व में पालिका अध्यक्ष पद पर रहते हुए विकास कार्यों मे कोताही नहीं बरती थी। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वह बिना भेदभाव के व्यापारियों के हित का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा, उपाध्यक्ष संजय पारीक, वर्तमान उपाध्यक्ष योगेश सैनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, नरैना व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, टीकम लखेरा, सांभर व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेंद्र नारनौलिया, भंदेबालाजी व्यापार मण्डल अध्यक्ष रतन लाल कुमावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

नवचंडी यज्ञ का चल रहा आयोजन, रामनवमी को होगा भव्य समापन

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर में चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ से नौ दिवसीय नवचंडी महायज्ञ चल रहा हैं। इस यज्ञ में लोगों द्वारा आहुतियां देकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की जा रही हैं। महंत जुगल किशोर दास महाराज ने बताया कि इस महायज्ञ का लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा हैं। महायज्ञ का समापन रामनवमी के दिन भव्य महोत्सव के साथ होगा। रामनवमी पर आयोजित होने वाले महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत लक्ष्मीनारायण दास महाराज, महंत बालकदास महाराज, शिवजीराम कुमावत, विधायक निर्मल कुमावत, दीनदयाल कुमावत होंगे।

नगरपालिका का 1 करोड़ 78 लाख का बिल बकाया, विद्युत विभाग ने रोड लाइटों के 8 कनेक्शन काटे

नगर पालिका सांभरलेक के रोड लाइट के विद्युत बिलों की 1 करोड 78 लाख की बकाया राशि को लेकर विद्युत निगम की सख्त

बिल जमा ना होने पर रोड लाइट के 8 विद्युत कनेख्शन काटे

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- नगर पालिका सॉंभरलेक के रोड लाइट के विद्युत बिलों की बकाया राशि चुकाने में पालिका अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा़ सांभरलेक की जनता को भुगतना होगा। नगर पालिका सांभर लेक के मार्च-2023 माह तक के रोड़ लाइटों के विद्युत बिल के 1 करोड़ 78 लाख रुपये बकाया हैं । विद्युत निगम के सहायक अभियंता सॉंभरलेक सारांश चौधरी द्वारा बताया गया कि विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों द्वारा नगरीय निकायों द्वारा रोड लाइट के बिलों के भुगतान नहीं होने की स्थिति में कनेक्शन काटने हेतु स्पष्ट दिशानिर्देश दिये जा चुके हैं ।इसी की अनुपालना में नगर पालिका सॉंभरलेक के रोड़ लाइट के कनेक्शन काटे गये हैं । सहायक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि कई बार मौखिक तथा लिखित निवेदन करने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । फुलेरा विधानसभा के सांभरलेक नगरपालिका द्वारा विद्युत बिलों के भुगतान नहीं करने के कारण रोड लाइटों के विद्युत कनेक्शन कटना जनता के लिये मुसीबत का कारण बन सकता है तथा शाम के वक्त सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों तथा पैदल चलने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ना सकता है ।

पत्रकारों को धमकाने पर लगेगा जुर्माना, 3 साल तक की हो सकती है जेल

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

हाईकोर्ट ने पत्रकारों के सम्मान को सुरक्षित करने के लिए, लिया निर्णय

जयपुर:- जयपुर हाईकोर्ट ने पत्रकारों के सम्मान को सुरक्षित करने के लिए लिया निर्णय बताया पत्रकार स्वतंत्र है।
उनके साथ गलत व्यवहार करने वालों पर तुरंत हो कानूनी कार्रवाई। पत्रकार अपनी काबिलियत एवं श्रम निष्पक्षता के साथ करते हैं काम पत्रकार के काम में बाधा डालने वालों पर होगी अब कठोर कार्रवाई।

हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 हजार का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर 03 साल की जेल हो सकती है ।
पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत।
पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान-सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा।
बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं,
उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी नाकरे।
किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती। पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। काटजू ने कहाँ कि, “जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते हैं पर वे भीड़ का हिस्सा नहीं होते। इसलिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मीडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है।
प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है और उसमें स्पष्ट कहा है कि, पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्धसैनिक बलों की हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी।
सरकारें ये सुनिश्चित करें कि, पत्रकारों के साथ ऐसी कोई कार्यवाही कहीं न हो।
पुलिस की पत्रकारों के साथ की गयी हिंसा मीडिया की स्वतन्त्रता के अधिकार का हनन माना जायेगा जो संविधान की धारा 19 एक ए में दी गयी है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

फुलेरा में निकली भव्य शोभायात्रा

गीतांजलि पोस्ट/टीम डेस्क

फुलेरा:- कस्बे में रविवार को हिन्दू संगठनों द्वारा हिन्दू नववर्ष रान्मोत्सव भगवा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा श्रीराम नगर स्थित बालाजी की बगीची से संत जुगलदास, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, शिवजी राम कुमावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, रतन राजोरा, संजय पारीक गोविन्द सिँह बड़गुजर नें हरी झंडी दिखाकर रवाना की। यात्रा बिचून रोड, पुराना फुलेरा, बस स्टैण्ड गाँधी चौक, गणगौरी बाजार, हलवाई बाजार, इन्द्रा बाजार, ज्योतिबा फुले सर्किल, बालाजी बाईपास जोबनेर रोड होते हुए सिविल लाइन कॉलोनी में पहुंची, जहाँ पर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। सभा को संबोधित करते हुए धर्म जागरण प्रमुख व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रचारक मुरली मनोहर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र से ही एक सभ्य समाज की रचना हो सकती है। भगवान शोभायात्रा में शामिल सभी युवक युवतियों नें भगवा पगड़ी पहन रखी थी। यात्रा पैदल चल रही थी तथा श्रीराम दरबार, शिवपार्वती, वीर हनुमान, भारत माता सहित अनेक झांकियां सजाई गई थी। शोभायात्रा के स्वागत हेतु जगह – जगह पर रंगोलियां सजाई गई। इसके साथ ही जगह – जगह पर लोगों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तेद रही।

कांग्रेस सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध:-बेनीवाल

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम हुआ आयोजित

ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन

नापासर:- राजस्थान में कांग्रेस सरकार ग्रामीण विकास के विभिन्न आयामो पर काम कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आप सब के सामने है । यह बात पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने रविवार को गुसाईसर गांव में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा के क्षेत्र में ढांचागत विकास की बात हो या ग्रामीण विकास एवं कृषि संबंधी सुविधाओं की बात कांग्रेस सरकार की यही कोशिश है कि किसानों व ग्रामीणों को हर स्तर की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो. गहलोत सरकार का पिछला बजट इसका अनुकरणीय उदाहरण है । उन्होंने ग्राम पंचायत भवन के नवनिर्मित मुख्य द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया ।

इस मौके पर नापासर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार,पूर्व अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा,नापासर मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक,शेरेंरा मंडल अध्यक्ष सुखराम गोदारा,गुसाईसर मंडल अध्यक्ष मूलाराम जाखड़, नापासर सरपंच रतीराम तावणिया,अभियान के विधानसभा कोऑर्डिनेटर रामदयाल गोदारा, नोरंगदेसर सरपंच खेताराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य सुभाष नायक, मालासर सरपंच बीरबलराम गोदारा, गुसाईसर सरपंच रामकैलाश गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि अखाराम गोदारा, पूर्व सरपंच भैराराम मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा, चंपालाल शर्मा, वार्ड पंच रामलाल गोदारा बिशनाराम नारायणराम पुरखाराम नायक खिराजराम गोदारा मानाराम गोदारा रामचन्द्र गोदारा हरिराम भादू किशनलाल किशन नेता बजरंग जाखड़ गोपालराम जाखड़ खेड़ातराम गोदारा रामनारायण गोदारा तोलाराम गोदारा राजूराम हुडडा मूलाराम सुथार बिशनलाल शर्मा श्रीराम गोदारा सीताराम गोदारा सागरराम मास्टर लाभूराम जाखड़ अर्जुनराम निम्बडिया पुरखाराम निम्बडिया भिराजराम कूकना तोलाराम गोदारा अशोक ओझा पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम मेघवाल परमाराम मेघवाल वार्ड पंच भवंराराम गोदारा ओमप्रकाश गोदारा नरसीराम मेघवाल व बिशनाराम नायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

“बकरियों का आवास प्रबन्धन” विषय पर संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

लूणकरणसर:- राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा 25 मार्च 2023 को केंद्र परिसर मे “बकरियों का आवास प्रबन्धन” विषय पर एक दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर (संस्थागत) का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार द्वारा व्याख्यान दिया गया। डॉ. हेमन्त कुमार ने अपने व्याख्यान मे पशुओं में कृमिनाशक दवा एंव संतुलित आहार के महत्व बताते हुए बकरियों के आवास प्रबन्धन को विस्तार से समझाया । इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र आदि की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी देते हुए पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे जैविक सब्जी,एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया । प्रशिक्षण शिविर के समापन मे सभी पशुपालकों को प्रसार शिक्षा निदेशालय, राजूवास द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “पशु पालन नए आयाम” का वितरण भी किया गया । इस पशुपालक प्रशिक्षण शिविर मे कुल 23 पशुपालकों एंव कृषकों ने भाग लिया।

उपखंड लूणकरणसर के अनेक गांवो में ऊँटो में फैल रहे त्वचा रोगों के इलाज की मांग

गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम

बीकानेर:- बीकानेर के उपखंड लूणकरणसर के ग्रामीण क्षेत्र मेघाना, बड़ेरन , गोपल्याण, जैतपुर, राइका चक व धीरदेसर से आये राइका जाती के ऊँट पालकों ने भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद से मिलकर बताया कि करीब तीन साल से ऊँटो में खुजली रोग चल रहा है । पूर्व में हमारे द्वारा विभाग को अवगत करवाये जाने पर एक बार टीकाकरण का कार्य भी अमल में लाया गया था, जो पर्याप्त नहीं था । इससे कुछ समय बाद ही ऊँटो में पुनः खुजली रोग आरम्भ हो गया । रोग निदान व उपचार के लिए चिकित्सा शिविर लगवाए जाने की मांग की इस पर बैद ने अध्य्क्ष भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, निदेशक पशुपालन राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उपरोक्त विषय की जानकारी देकर बताया कि चिकित्सा शिविर लगवाए जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाने वाले चिकित्सा शिविर दिनांक की जानकारी केम्प पूर्व ग्रामीणों को मुहैया करवाने से ऊंट पालक अपने ऊँटो को एकत्रित कर उनके वैक्सीन लगवा पाएंगे ।
दूसरी और खेतों में नुकीले तारों से अनेक ऊँट काल के ग्रास बन रहें है । जिनका मुख्य कारण ग्रामीणों द्वारा खेत में पशुओं का आगमन न हो के लिए लगाए जाने वाले नुकीले तार हैं जिनमे उलझ कर ऊंट, सांड,टोंडिया के चोटिल होने से पांवों में बड़े घाव हो जाते हैं ऊँटो में लगने के बाद इन्हें खुले में पकड़ना आसान नहीं रह जाता व इनका इलाज भी नही होने के कारण ये दम तोड़ रहें है । राज्य पशु होने के नाते इन्हें बचाये जाना आवश्यक है वंही रेबारी जाती के लोग जिनका मुख्य कार्य ऊंट पालन है को भी ऊँटो के संरक्षण से बचाया जा सकता है ।

कस्बे में अमर सुहाग दायनी गणगौर माता की सवारी परम्परा गत तरीके से निकाली

फुलेरा:- कस्बे में नगर पालिका द्वारा अमर सुहाग का वरदान देने वाली माँ गणगौर और ईसर की सवारी परम्परा गत तरीके से भारी लवाजमे के साथ निकाली गई। हर वर्ष की तरह इस बार भी न्यू कॉलोनी स्थित गणेश मंदिर पर ईसर व गणगौर की पूजा की गई। इसके बाद भारी लवाजमे और बैंड की मधुर धुनो के साथ गणगौर की सवारी पुराने बसस्टैंड, बालाजी बाईपास, इन्द्राबाजार, हलवाई बाजार होते हुए मेला स्थल गणगौरी बाजार पहुंची। मेला स्थल पर भव्य आतिशबाजी की गई। जहाँ पर पहले से मौजूद कुंवारी कन्याओ और सुहागनो ने गणगौर माता की पुजा करके अमर सुहाग का वर माँगा। गणगौर माता की शोभायात्रा में अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, पालिका अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सैनी, जितेंद्र अग्रवाल, पार्षद प्रमोद मीणा, चंद्र प्रकाश दुलानी, दिलीप जाजोरिया, नरेन्द्र वर्मा, सुरेश बैरवा , राकेश तम्बोली गणेश सैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

NSS के एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में विद्यालय के बच्चों द्वारा कक्षा कक्षों और पुस्तकालय की साफ – सफाई करके श्रमदान किया गया। इसके बाद स्वयंसेवकों को अल्पाहार कराया गया। शिविर प्रभारी लविका छीपा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया। शिविर में रचना मोदी, हेमराज मीणा, प्रेम प्रकाश जांगिड़, शैला चौहान उपस्थित रहे।