Home Blog Page 27

श्याम मित्र मंडल द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

लूणकरणसर:- श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित खाटू श्याम सरकार के वार्षिक विशाल जागरण का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल लूणकरणसर द्वारा आयोजित किया गया ।
हनुमानगढ़ से आये श्याम कीर्तन मण्डल द्वारा श्रृंगार इत्र पुष्पों से श्री श्याम धणी का विशेष श्रृंगार किया गया ।
दूर दराज क्षेत्रो से सैकड़ों की संख्या में भक्त शीश दर्शन व भजन सुनने को पहुंचे । मित्र मंडल द्वारा भव्य जोत के साथ सुंदर भजनों से प्रस्तुतियां दी गयी ।

सरकार के पास 20 मार्च तक का समय, पेश करनी होगी अनुपालना रिपोर्ट : महावीर रांका

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद बीकानेर:- ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग की मांग को लेकर 41वें दिन भी जिला कलक्ट्रेट के समक्ष आमरण अनशन जारी रहा। भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में चल रहे इस अनशन में अनशन पर पंकज गहलोत, श्रवण नैण, महेन्द्र हटीला, दिनेश सांखला, मनोज पडि़हार डटे हुए हैं। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि हाईकोर्ट ने विगत 27 फरवरी को सरकार को आदेश पारित करते हुए तीन सप्ताह का समय दिया था, इसके अंतर्गत अब सरकार द्वारा 20 मार्च तक अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करनी आवश्यक होगी। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर मंत्री व मुख्यमंत्री बड़े अपराध को कारित कर रहे हैं। भाजपा के लक्की पंवार ने बताया कि शनिवार को अनशन स्थल पर संदीप भाटी, सत्यनारायण कच्छावा, विष्णु भगवान तंवर, शिवकुमार पांडे, कैलाश पारीक, इन्द्र ओझा, रमेश सैनी, नवरतन सिसोदिया, योगी मेहरा, राजू चौधरी, एडवोकेट राधेश्याम गोयल, साहिल सोढा, शिवकुमार पांडिया, मालचन्द जोशी, कैलाश पारीक, जगदीश नायक, बन्नाराम सियाग, लोकेश छाबड़ा, प्रेमसिंह चौहान, लोकेश कच्छावा, मोहनलाल कच्छावा, मेघराज सुथार, करणी सिंह पडि़हार, जेठाराम, संजय स्वामी, मनीष मारु, पवन सुराना, गोपाल पारीक, रवि, संजीव तनेजा, मनोज कुमार, अंकुर, सुरमेश मामवाणी, आशीष अनेजा, नारायण नैण, दीपक कोटिया, संदीप भाटी, बिरजू प्यारे, सुरेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, चंद्र चौधरी, नारायण प्रजापत, गणेश भाटी आदि उपस्थित रहे।

आत्मा योजना के अंतर्गत “गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

गीतांजलि पोस्ट /श्रेयांस बैद
लूणकरणसर:-
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत “गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण” विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 17 व 18 मार्च 2023 को पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर मे आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. सीमा बिश्नोई, पशु चिकित्सा अधिकारी, सुरनाणा ने गाय की मुख्य नस्लों का सामान्य परिचय व उनकी पहचान के बारे मे बताया। पशु विज्ञान केंद्र के डॉ. हेमंत कुमार ने बड़े पशुओ मे होने वाली मुख्य बीमारिया व रोकथाम आदि को विस्तारपूर्वक समझाते हुए गौबर से कम्पोस्ट खाद व गौमूत्र से कीटनाशक बनाने की विधि की विस्तृत व्याख्या की । प्रशिक्षण शिविर के दौरान मामराज मेघवाल, सहायक कृषि अधिकारी, लूणकरनसर ने पशुपालकों को फल एंव सब्जियों के जैविक उत्पादन के लिए प्रेरित किया । इस प्रशिक्षण शिविर मे गौबर-गौमूत्र के व्यवसायिक परिपेक्ष मे उपयोग बताते हुए पशुपालकों को इनसे आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया । प्रशिक्षण शिविर के दौरान पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे जैविक सब्जी, एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया । प्रशिक्षण शिविर के समापन में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें शुगना देवी, शिशपाल एंव रुघा राम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता पशुपालकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 30 पशुपालक लाभान्वित हुए जिन्हें कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।

सांभर को जिला नहीं बनाए जाने का हुआ जबरदस्त विरोध

पृथ्वीराज सर्किल पर किया चक्का जाम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फूंका पुतला

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंकते क्षेत्रवासी

सांभर लेक:- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में 19 नए जिले बनाए जाने की घोषणा के बाद सांभर में काफी विरोध हो रहा हैं। सांभर को जिला बनाए जाने की मांग विगत 60 वर्षों से लगातार जारी हैं, परंतु सांभर की उचित मांग को दरकिनार करते हुए अशोक गहलोत द्वारा सांभर को जगह दूदू को जिला घोषित कर दिया। दो माह पूर्व दूदू ग्राम पंचायत था, फरवरी माह में अशोक गहलोत द्वारा दूदू को नगरपालिका घोषित किया गया और शुक्रवार को दूदू को जिला भी घोषित कर दिया गया। दूदू द्वारा 1 वर्ष से जिला बनाए जाने की मांग की जा रही थी। सांभर को जिला नहीं बनाए जाने से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। सांभर के पृथ्वीराज सर्किल पर क्षेत्र की जनता द्वारा चक्का जाम किया गया। चक्का जाम में हजारों लोग मौजूद रहे। सांभर को जिला नहीं बनाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका गया। जिला नहीं बनाए जाने के विरोध में सांभर कस्बे के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। चक्का जाम के बाद क्षेत्रवासियों ने विरोध के रूप में रैली भी निकाली गई।

पृथ्वीराज सर्किल पर चक्का जाम करते सांभरवासी

अशोक गहलोत द्वारा दूदू को जिला बनाए जाने का विरोध पूरे क्षेत्र में देखा जा रहा हैं। प्रस्तावित दूदू जिले में काफी क्षेत्र नहीं जाना चाहते हैं। सांभर को जिला नहीं बनाए जाने के विरोध में सांभर – फुलेरा जिला बनाओ समिति के संयोजक विवेक शर्मा, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, पंचायत समिति सदस्य धन्नालाल नोदल, सांभर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

नवसंवत्सर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- आर्यसमाज भवन में हिंदू नववर्ष तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमे सभी के द्वारा विचार ओर राय द्वारा बैठक में सर्वसम्मति से प्रकाश सोनी (सिंधी) को अध्यक्ष, प्रमोद जोशी को सचिव, नितेश गोयल को कोषाध्यक्ष ओर राहुल अग्रवाल को प्रचार प्रसार मंत्री मनोनीत किया गया। नववर्ष की पूर्व संध्या 21 मार्च की शाम को दशहरा ग्राउंड पर एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम रखा जायेगा जिसमें बाहर के नामी कलाकार शिरकत करेंगे साथ स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं के भी कार्यक्रम रखे जायेंगे ओर 22 मार्च को नववर्ष के अवसर पर शाम को पांचबत्ती चौराहे पर 1100 दीपकों से भारत माता कि भव्य आरती की जायेगी उसके उपरांत 23 मार्च को सुबह आर्यसमाज के तत्वावधान में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती पर दशहरा ग्राउंड पर 200 जोड़ों का हवन कार्यक्रम रखा जायेगा ओर देश में सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की जायेगी। बैठक में समिति के संयोजक डा. ज्ञानप्रकाश दायमा, बिरजू सोनी, राजू कयाल, अरुण व्यास, देवेन्द्र भार्गव, दिनेश बंजारा, किरण बंजारा, कालीचरण, नन्द किशोर सांभरिया, द्वारका सोनी, राजू कुमावत, दिनेश शर्मा, मनीष सूठंवाल, मंहत जुगल किशोर महाराज, प्रदीप साध सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

राजस्थान में अश्व वंशीय प्रजाति में फैल रहे गलैंडर्स रोग की वेक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग

गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम

बीकानेर:- भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के अध्य्क्ष को लिखे पत्र में बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने बताया कि राजस्थान में बीकानेर जिले सहित अन्य जिलों में अश्व प्रजाति में संक्रामक गलैंडर्स रोग की पुष्टि हुई है जिससे बीकानेर, अलवर झुंझुनूं व जयपुर के अश्व पालक इस रोग की वेक्सीन टीका नहीं होने के कारण दुविधा में है एवं घोड़ों को अन्य घोड़ों में संक्रमण न फैले इसके लिए उन्हें मौत देना ही विकल्प समझते हैं ।
प्रदेश में वेक्सीन की उपलब्धता नही होने के कारण प्रदेश में लगने वाले पशु मेलों में भी घोड़ों के लिए एलिसा या सीएफटी जांच अनिर्वाय कर मेलों में प्रवेश की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा की गई है।
घोड़ों में जयपुर व हिसार की लेबोरेट्री में रोग की पुष्टि होने पर रोगी घोड़ों को निदेशालय की टीम द्वारा बेहोश कर मारा जा रहा है । वेक्सीन न होने के कारण अश्व प्रजाति पर मंडरा रहे संकट निवारण हेतु राज्य में वेक्सिन उपलब्ध करवाई जाकर गलैंडर्स रोग के कारण अकाल म्रत्यु को प्राप्त हो रहे अश्व वंश को बचाने का आग्रह किया है ।

जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

बीकानेर:- बीकानेर में देश के चौथे स्तंभ जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से आरम्भ हुई । कार्यक्रम में बीकानेर के आला अधिकारी इंस्पेक्टर जनरल नीरज के.पवन सम्भागीय आयुक्त ओमप्रकाश,जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अबरार पंवार,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,डेयरी चैयरमेन नोपाराम जाखड़,दलीप पूरी ने शिरकत कर कार्यक्रम को खुश मिजाज बना दिया । इस दौरान जार जिलाध्यक्ष श्याम मारू,राजस्थान पत्रिका सम्पादक राजीव हर्ष, अजीज भुट्टा,धीरज जोशी,राज भोजक ,जीतू बीकानेरी, सुजान सिंह राठौड़,अनिल रावत,निखिल स्वामी, खुशाल सिंह ,सिदार्थ जोशी , मोहन लाल ,केके गौड़, पार्षद शिव कुमार रँगा,अजीज भुट्टा,जया रामपुरिया,कपिला स्वामी ने शॉल ,साफा, माल्यार्पण से उच्चअधिकारियों का स्वागत सत्कार किया। संसद भृमण पर गए पत्रकारों का उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया ।पत्रकारों को संबोधित करते हुए सम्भागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने कहा कि वे स्वयं इससे जुड़े थे कलम का अपना कुनबा है शब्दो का अपना संसार है कथ्य,तथ्य, नैपथ्य की बात करते हुए कहा कि पत्रकार होना ही बड़ी बात है जो जिले के 26 लाख एवं संभाग के 68 लाख लोगों तक योजनाओं को पहुंचाते हैं । इंस्पेक्टर जनरल ओमप्रकाश ने कहा सकारात्मक रिपोर्टिंग से देश का भविष्य सुधारा जा सकता है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा बीकानेर के पत्रकार सही मायनों में लिखते हैं व शोशल मीडिया पर खबर को खबर की तरह दिखाने से दिन भर का एजेंडा सेट कर देता है । जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पूर्व में जार द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमो की याद साझा करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करते रहने पुलिस व पत्रकार के पेशे को रेल की दो पटरियों के जैसा रिश्ता बताया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने कहा हित चिंतन होना चाहिए वर्तमान में क्राइम के बदलते स्वरूप पर भी कड़ी नजर रखने को आगाह किया । संसद भृमण की जानकारी देते हुए वंहा की बारीकियों को बताते हुए हरीश बी शर्मा ने फकीर के मंच पे राजा बने मेहमान कहते हुए गागर में सागर भर दिया वंही बाबू लाल छंगाणी ने हास्य रस प्रस्तुत करते हुए जोरदार ठहाके लगवाए । इस दौरान जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी व जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लूणकरणसर से श्रेयांस बैद , त्रिभुवन रँगा, विक्रम जगरवाल, रोशन बाफना, अजीम भुट्टा, जीतू बीकानेरी,मुकेश पुनिया,राकेश शर्मा मेड़ता,खुशाल सिंह मेड़तिया, मो अली पठान, मुजबीररह्मान, राकेश आचार्य, राम सहाय हर्ष, सहित शहर के पत्रकारों ने शिरकत की ।

शशक्त उपभोक्ता आंदोलन से ही होगा उपभोक्ता संरक्षण :- इंस्पेक्टर सुथार

गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम

बीकानेर:- विश्व उपभोक्ता दिवस पर मोहता भवन में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग व उपभोक्ता मामले विभाग व जिला रसद अधिकारी व उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति द्वारा जागो ग्राहक जागो की थीम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग के इंस्पेक्टर पवन सुथार ने कहा कि कानून बनने के बाद से आज नियमो में कई परिवर्तन किये गए है जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलती है बशर्ते लोग इस कानून को जाने ।

वर्षो से उपभोक्ता आंदोलन से जुड़े नेता नरसिंह दास व्यास , एवम कर्मचारी नेता राम कुमार व्यास ने कहा कि एक समय था जब इस कानून को कोई जानता नही था पर उपभोक्ता संघठनो की लंबी लिस्ट है जो उपभोक्ताओं की लड़ाई लड़ रहे हैं। बाल आयोग की सदस्य किरण गौड़ ने कहा कि बच्चों के खिलौने भी प्रमाणिक मार्को के साथ आ रहें है उन्होंने चाइनीज वस्तुओं से परहेज रखने की बात कही। उपभोक्ता संरक्षण व सुरक्षा समिति अध्यक्ष योगेश पालीवाल, सीसीआई की जिला प्रभारी आशा स्वामी, मुमताज शेख ने उपभोक्ता आंदोलन से जुड़े व्यकितत्व मेघराज आचार्य को श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद व महबूब खां ने कहा कि कंज्यूमर कोर्ट में दायर किये जाने वाले वाद को अच्छे तरीके से दाखिल किए जाने पर आयोग में निश्चित जीत हासिल होती है । वंही मेडिकल क्लेम के लिए मरीज को 24 घण्टे अस्पताल में रहने को लेकर बाध्य नही किया जा सकता है । बैद ने बताया कि अब राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ता मामले सुने जाने लगे है।
उपस्थित महिला उपभोक्ताओं ने कहा कि बीकानेर शहर में असली बीकानेरी भूजिये की जगह नकली भुजिये ने ले ली है जिसमे नकली मसालों,सड़े हुए पदार्थों को मिलाकर केमिकल युक्त भुजिये का निर्माण कर न्यूनतम भाव मे बीकानेर शहर में अनेक थैलियों मे अनेक नामों से पेकिंग कर आम जन को उल्लू बनाया जा रहा है । देसी घी लिखे डिब्बो की शहर सहित देहात के श्रीडूंगरगढ़, कालू गांव में भरमार है गुजरात से आने वाला घी जो बेहद कम मूल्य में गली मोहल्ले में बेच कर वातुला घी, श्री मूल शुद्ध घी , वंही डेयरी प्रोडक्ट से मिलते जुलते नामों से पाम आयल के डब्बों पर डेयरी प्राइड लिखा होना, श्री मधु श्याम, हरि जी डिब्बों पर ट्रेड मार्क को एगमार्क के लोगों में दिखाकर आम जन को भृमित करने जैसे स्लोगन से आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।शहर के जिला उपाध्यक्ष भगतिराम पांडे व सिमा रामपुरिया ने कहा कि मिलावट जहर से बचाने का प्रयास किसी का जीवन बचा सकता है । इस दौरान अनेक उपभोक्ता पार्वती गुसाईं ,मंजू गोस्वामी, मुमताज बानो, अफसाना, अलादीन गोरी,सन्तोष सुथार सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे ।

19 मार्च जयपुर छोटीकाशी में होगी विशाल ब्राह्मण महापंचायत

जयपुर के सन्त महंतो ने किया ब्राह्मण महापंचायत कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम

जयपुर:- 19 मार्च जयपुर में होने वाली विशाल ब्राह्मण महापंचायत के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज मानसरोवर के चिंताहरण काले हनुमान जी मंदिर में संतो के सानिध्य में आचार्य महामंडलेश्वर मनोहर दास जी महाराज एवं महंत विष्णु दास जी महाराज नागा बाबा एवं आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज व विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदैया परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी,सहित जयपुर के प्रमुख संतों एवं ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों के सानिध्य में हुआ। जिसमें जयपुर के सभी संतो के द्वारा 19 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया।
गौरतलब है कि 19 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में संतों के सानिध्य में हिंदुस्तान के विप्र बंधुओं की उपस्थिति में विशाल ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन होगा।

राजस्थान राज्य हज कामेटी ने हाजी हुज्जात के संबंध में जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

गीतांजलि पोस्ट/डेस्क टीम

जयपुर:- राजस्थान राज्य हज कामेटी ने हज यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। राजस्थान स्टेट हज कमेटी अध्यक्ष श्री अमीनुद्दीन कागजी ने बताया कि हज यात्रा- 2023 के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने के लिए आवेदक को कोविड-19 का टीका लगा होना आवश्यक है। राज्य के जिन हज आवेदकों ने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है उनके लिये कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 14 मार्च से 20 मार्च 2023 तक राजकीय अवकाश को छोडकर प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक हज हाउस, रामगढ मोड, करबला जयपुर में कोवैक्सीन के टीके लगाये जायेगें।
15 से 17 आयु वर्ग के आवेदकों को वैक्सीन की प्रथम खुराक एवं द्वितीय खुराक एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों को प्रथम व द्वितीय खुराक एवं प्रीकॉशन खुराक के लिये शिविर आयोजित किया गया है। टीकाकरण शिविर का लाभ लेने के लिये हज हाउस में आधार कार्ड की प्रति के साथ निर्धारित समय पर पहुँचे।