Home Blog Page 5

गांव धीरेरा स्टेशन मे सामुदायिक भवन वार्ड 07 मे भूमि पूजन किया गया

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पलाना की जनसभा गांव धीरेरा स्टेशन से महिलाओ की एक बस जनसभा में पहुंची केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने वादा किया था जिस गांव से एक महिला की बस जाएगी उस गांव को विकास के लिए 11 लाख रुपए दूंगा गांव के विकास के लिए 11 लाख रुपये की अनुशंसा जारी की ।





विधायक निधि से जिसकी नींव आज गांव की महिलाओ के द्वारा नींव रखी गई जिसमे गांव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित पूर्व चैयरमैन सायरसिंह सांखला पूर्व भाजपा देहांत उपाध्यक्ष हनुमान मल बैद ऐसी मोर्चा जिला महामंत्री गंगाराम मेघवाल आसाराम जाट मोहनलाल औड तोलाराम नाई ओमप्रकाश शर्मा विजयसिंह भाटी मदनसिहं भाटी राजुराम नुईया देवीलाल मोटसरा मदन नायक रेखाराम नायक शिवलाल नायक बिजु बावरी पपु बावरी मुकेश सांसी गणेश ओड गणपत ओड रेवन्तराम ओड रणवीर सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे ।

पंजाब में बाढ़, राजस्थान में सुखाड़,और पाकिस्तान जा रहा है फ्री में पानी

0

अग्रणी किसान नेता सत्य भादू बोले,पाकिस्तान जाने वाला पानी अगर अपने देश के अन्नदाता के काम आए तो ज्यादा बेहतर

भादू बोले,पंजाब को भी मिले उसकी जरूरत का पर्याप्त पानी,और बाकी राज्य के अन्नदाता भी रहे खुशहाल

भादू ने कहा देश के लेवल पर बने जल वितरण की नीति तो किसी राज्य की धरती नहीं रहेगी प्यासी

पंजाब और राजस्थान की सीमावर्ती धरती इस वक्त पानी के गंभीर असंतुलन से गुजर रही है। एक ओर पंजाब के कई इलाकों में लगातार बारिश और नदियों के उफान से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी राज्य राजस्थान के किसान बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस विरोधाभास पर अग्रणी किसान नेता सत्य भादू ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि पंजाब को उसका हक का पानी मिलने के बाद अगर पाकिस्तान जाने वाला पानी राजस्थान को जाए तो इस पर पंजाब वासियों और प्रदेश सरकार को क्या एतराज होगा।

भादू ने कहा कि जब राजस्थान का किसान पानी की किल्लत से जूझ रहा है, ऐसे में पाकिस्तान को मुफ्त में पानी देना समझ से परे है। अगर यही पानी राजस्थान के किसानों को उपलब्ध कराया जाए तो देश के ही अन्नदाता को बड़ा सहारा मिलेगा और इससे भारत का ही एक राज्य खुशहाल होगा।

पंजाब व राजस्थान सरकार आपसी सहमति से पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकने का करें प्रयास

सत्य भादू ने कहा कि पंजाब और राजस्थान की सरकारों को मिलकर जल वितरण की नीति बनानी चाहिए।जिसमें पंजाब को भी उसके अधिकार का पानी मिलता रहे और व्यर्थ में पाकिस्तान जा रहा पानी पंजाब व राजस्थान के ही काम आए।भादू ने कहा कि वैसे भी केंद्र सरकार ने आपरेशन सिंदूर के समय से सिंधु जल संधि सस्पेंड करके यह नीति स्पष्ट कर दी थी कि पानी व आतंक साथ साथ नहीं चल सकते।तो ऐसे में पाकिस्तान में तो भारत से पानी की एक बूंद तक नहीं जानी चाहिए।
भादू ने कहा कि पंजाब व राजस्थान सरकार की आपसी सहमति और बेहतर प्रबंधन से दोनों राज्यों के किसान लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पानी किसी सीमा या राज्य का बंधक नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरे देश की संपत्ति है और इसे न्यायपूर्ण तरीके से वितरित किया जाना चाहिए तथा इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीति बननी चाहिए और युद्ध स्तर पर नहरों को जोड़ने का काम होना चाहिए,भादू ने कहा कि अगर सिंधु दरिया से पाकिस्तान जाने वाला पानी भी पंजाब के रास्ते हरियाणा व दिल्ली तक वितरित हो तो इससे सभी राज्यों का भला होगा।
उन्होंने कहा कि आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है कि पानी के बंटवारे पर राजनीतिक स्वार्थ नहीं, बल्कि किसानों और आम जनता के हित में निर्णय लिए जाएं। अगर पानी का सही प्रबंधन हो जाए तो देश के किसी भी कोने की धरती प्यासी नहीं रहेगी।
👉पंजाब में भूजल संकट और किसानों की परेशानियां
सत्य भादू ने चिंता जताई कि पंजाब में भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। कई पंजाब राजस्थान सीमा के टेल पर बैठे किसानों तक पर्याप्त सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पाता। ऐसे हालात में किसान मजबूरी में ट्यूबवेल और डीजल पंप पर निर्भर हैं, जिससे उनकी लागत बढ़ रही है और खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर जल प्रबंधन की नीति सही ढंग से बनाई और लागू की गई,पंजाब ही नहीं राजस्थान के भी आखिरी छोर तक बैठे किसानों को भी राहत मिलेगी। इससे देश की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी और किसान भी आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

सत्य भादू के इस बयान ने एक बार फिर जल वितरण पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस छेड़ दी है। सवाल यह है कि जब देश के किसान प्यासे हैं तो क्या पाकिस्तान को पानी देना वाकई उचित है?क्या जिन जिन स्रोतों से पाकिस्तान को पानी जा रहा है,उन्हें रोककर वहां से भारत के राज्यों को पानी डायवर्ट नहीं किया जाना चाहिए?

राजस्थान के आईएएस में मची दिल्ली जाने की होड़, कुछ और अफसरों के नाम आए सामने…..आईएएस अफसरों को अब राजस्थान रास नहीं आ रहा हर महीने एक-दो आईएएस अफसर राजस्थान से दिल्ली का रुख कर रहे हैं, जल्द ही इसमें अब कुछ नए नाम और जुड़ने जा रहे हैं.!

0

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में क्या सब ठीक नहीं चल रहा है…?

यह सवाल अब सचिवालय के गलियारों में पूछा जाने लगा है, राजस्थान से जिस रफ्तार से आईएएस अफसरों का पलायन हो रहा है उसके चलते यहां रहने वाले अफसरों पर अतिरिक्त चार्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव जोगाराम के पास 14 विभागों का चार्ज है इसमें जीएडी, कैबिनेट, सिविल एविएशन, स्टेट मोटर गैराज, प्रशासनिक सुधार, स्टेशनरी प्रिंटिंग, रेजिडेंट कमिश्नर, पंचायती राज विभाग के सचिव व कमिश्नर के चार्ज हैं, जनवरी से लेकर अब तक राजस्थान में 39 बार एडिशनल चार्ज के आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए जा चुके हैं अब उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता भी स्टेडी लीव पर चले गए हैं और इनका चार्ज भी जोगाराम को दिया गया है.! जानकारी के अनुसार आईएएस अफसरों के तबादले, एडिश्नल चार्ज का आदेश जारी करने वाले कार्मिक विभाग के सचिव आईएएस केके पाठक भी अब दिल्ली की राह पकड़ने जा रहे हैं उन्होंने भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन कर दिया है इनके अलावा आईएएस नेहा गिरी भी दिल्ली जाने की तैयारी कर रही हैं.!

जिन्हें एडिशनल चार्ज वे खुद छुट्टी पर…..

आईएएस आरुषि मलिक भी छुट्टियों पर गई तो उनका एडिशनल चार्ज आईएएस संदीप वर्मा को दिया गया जबकि संदीप वर्मा खुद 10 दिनों की छुट्टी पर चले गए.!
हाल में राजस्थान से आईएएस इंद्रजीत सिंह ने भी केंद्र सरकार में अपनी प्रतिनियुक्ति करवा ली राज्य सरकार से एनओसी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार के स्तर पर भी इंद्रजीत को विभाग आवंटित कर दिया गया है, दिल्ली स्थित संस्कृति मंत्रालय में निदेशक पद इनकी नियुक्ति हुई है इंद्रजीत से पहले गौरव गोयल, पीसी किशन, भानू प्रकाश एटरू, अंश दीप, आशीष गुप्ता, आशुतोष ए टी पेंढनेकर, और भगवती प्रसाद कलाल भी दिल्ली का रुख कर चुके हैं, केंद्र सरकार में अब राजस्थान कैडर के प्रतिनियुक्ति पर गए आईएएस अफसरों की संख्या बढ़कर 22 हो चुकी है

54 आईएएस अफसरों के पास एडिशन चार्ज

राजस्थान में 54 आईएएस अफसरों के बाद फिलहाल एडिशनल चार्ज है इनमें अपेक्स लेवल के आईएएस भी शामिल हैं ,इनमें ज्यादातर महकमें वह हैं जो पब्लिक डीलिंग से जुड़े हुए हैं इनमें कई आईएएस अफसर ऐसे हैं जिनके पास 4-4 एडिशन चार्ज हैं, हालांकि सोमवार को प्रदेश को अन्य सेवाओं से चार नए आईएएस मिल चुके हैं इनमें नितीश कुमार शर्मा, नरेश कुमार गोयल, अमिता शर्मा और नरेंद्र कुमार मंघानी के नाम शामिल हैं, 13 सेवाओं के 35 अफसरों ने आवेदन किया था.! कृषि, कृषि विपणन, हेल्थ, कॉलेज शिक्षा से लेकर सहकारिता जैसी सेवा के अफसर रह गए और 3 दूसरी सेवाओं के 4 अफसर आईएएस बन गए, सांख्यिकी सेवा से नरेंद्र मंगानी और नीतीश शर्मा हैं लेखा सेवा से अमिता शर्मा और बीमा सेवा से नरेश कुमार गोयल आईएएस बने हैं

कर्मचारी संगठनों की बरसों पुरानी मांग अब हो सकती है पूरी, सीएस ने दिए निर्देश

बीकानेर….वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनारेलमार्ग से 1712 तथा हवाई मार्ग से 205 यात्री करेंगे यात्राजिला कलेक्टर ने जारी की लॉटरी

0

बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी प्रक्रिया गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कंप्यूटर पर क्लिक कर चयनितों की सूची जारी की। कलेक्टर ने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित होने वाली यात्रा के तहत लगभग आठ हजार यात्रियों के पांच हजार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कुल 1712 यात्रियों का रेल तथा 205 यात्रियों का हवाई यात्रा के लिए चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि रेल मार्ग के 15 रूट और हवाई मार्ग का एक रूट निर्धारित किया गया है। यात्रा के लिए आवेदन इस वर्ष जुलाई-अगस्त में लिए गए थे। यात्रा सितंबर में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि तीर्थ स्थानों की यात्रा पर आने वाला समूचा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

रेल मार्ग से पचास हजार, हवाई मार्ग से जाएंगे छह हजार यात्री
राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग तथा 6 हजार नागरिकों को हवाई मार्ग द्वारा विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी। रेल मार्ग द्वारा यात्रा के 15 रूट निर्धारित किए गए हैं। इनमें पहले रूट हरिद्वार-ऋषिकेश- अयोध्या- वारण सी तथा सारनाथ, दूसरा सम्मेद शिखर-पावापुरी-वाराणसी तथा सारनाथ, तीसरा मथुरा -वृंदावन-बरसाना-आगरा और अयोध्या, चौथा द्वारकापुरी- नागेश्वर और सोमनाथ, पांचवां तिरुपति और पद्मावती, छठा कामाख्या- गुवाहाटी, सातवां गंगासागर- कोलकाता, आठवां जगन्नाथपुरी- कोणार्क, नौवां रामेश्वरम-मदुरई, दसवां वैष्णो देवी-अमृतसर-बाघा बॉर्डर, ग्यारहवां गोवा के मंदिर और अन्य स्थल चर्च आदि, बारहवां महाकालेश्वर-उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर-घृष्णेश्वर और एलोरा, तेरहवां बिहार-शरीफ, चौदहवां पटना साहिब तथा पंद्रहवां श्री हजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र निर्धारित किया गया है। हवाई जहाज यात्रा पशुपतिनाथ नेपाल के लिए करवाई जाएगी। इस दौरान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी, निरीक्षक सोनिया रंगा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक गौरव भाटिया, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, डॉ. मुकेश जनागल सहित देवस्थान विभाग के गोपाल आचार्य, रीतेश श्रीमाली, अभिषेक आचार्य और कल्पिश शर्मा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

लूणकरणसर स्वामी समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0

लूणकरणसर उपखण्ड अधिकारी को स्वामी समाज अध्यक्ष ख्याली दास स्वामी के नेतृत्व में रावतसर में नगरपालिका प्रशासन द्वारा स्वामी समाज संस्था की जमीन पर द्वेषतापूर्ण कार्यवाही के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

मांग रखते हुए रावतसर में स्वामी समाज संस्था की जमीन की पूर्व स्थिति बहाल की जाने तथा द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करने वाले अधिकारी को निलंबित किया जाने तथा विधि विरुद्ध लाये गए प्रस्ताव को रद्द किया जाए।

इस दौरान विक्रम स्वामी बिशनदास स्वामी , मुखराम दास स्वामी , मोनी दास स्वामी , लिछमन दास स्वामी , राजूदास स्वामी, लालदास स्वामी, सुमनदास स्वामी, भँवर दास स्वामी, शांति रामावत , ओमदास स्वामी , नारायण दास स्वामी , कानदास स्वामी,कालू दास स्वामी , बिशनदास स्वामी , हरीश दास स्वामी, बजरंग दास स्वामी , बिल्लू दास स्वामी, कानदास स्वामी , अनिल रामावत , ओम दास स्वामी , रामकिशन दास स्वामी , गोपाल दास स्वामी,धर्मदास स्वामी सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

जयपुर, सोलर के लिये कट रही खेजड़ियां को बचाने मुख्यमंत्री से मिला बिश्नोई समाज,जल्द बनेगा सख्त कानून

0

राजस्थान में सोलर ऊर्जा के कारण लगातार खेजड़ियां काटने और नए प्रोजेक्ट मंजूर होने के साथ ही खेजड़ी व वन्यजीवो के अस्तित्व पर मंडराते खतरे को देखते हुए बिश्नोई समाज का प्रतिनिधि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री कृष्ण कुमार के.के. विश्नोई,नोखा से पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, स्वामी भागीरथ दास शास्त्री, आचार्य संत गोरधनराम, महंत स्वामी भगवानदास, कृपाचार्य महाराज,भागीरथदास महाराज, स्वामी सदानंद, स्वामी ओंकारानंद ,स्वामी श्यामदास आदि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।

बिशनोई समाज के प्रतिनिधियों, साधु-संतों ने खेजड़ी और वन्यजीव संरक्षण की जरूरत बताई इस पर सीएम भजनलाल ने कहा कि पेड़ों, वन्यजीवों को बचाने के लिए सरकार जल्द कानून बनाने जा रही है इसके साथ ही पुराने अधिनियमों में संशोधन कर पर्यावरण एवं वन्य संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी इस दौरान बिश्नोई समाज के योगदान को भी सराहा एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेड़ों की रक्षा के लिए मां अमृता देवी सहित 363 लोगों ने बलिदान दिया विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसा त्याग कहीं और देखने को नहीं मिलता है उन्होंने कहा कि खेजड़ी सिर्फ वृ़क्ष नहीं बल्कि औषधि भी है कैर,सांगरी राजस्थान की अलग पहचान है ।

प्रदेश में लगे इतने पेड़… उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियालो राजस्थान के तहत 5 वर्ष में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य तय किया है। इसी क्रम में पिछले वर्ष 7.5 करोड़ एवं इस वर्ष लगभग 11 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। साथ ही वन मित्र भी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी सरकार ने नीतिगत निर्णय लिए हैं तथा आवश्यकता होने पर नियमों में उचित प्रावधान भी किए जाएंगे।

जापानी मियावाकी वृक्षारोपण तकनीक अपनाने का सुझाव :

मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित इस संवाद में विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में पौधारोपण के लिए जापानी मियावाकी वृक्षारोपण तकनीक अपनाने एवं विकास परियोजनाओं में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान करने के संबंध में सुझाव पत्र सौंपे ।

लूणकरणसर श्री गणेश जन्मोत्सव पर आयोजनों की रही धूम, दर्शन करने उमड़ा जन सैलाब

0

नई धान मंडी स्थित श्री गणेश मंदिर उत्सव समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या में कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

श्री गणेश जन्मोत्सव पर आयोजनों धूम रही दर्शन करने जन सैलाब उमड़ पड़ा अल सुबह से अर्ध रात्रि तक श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति।

इस दौरान हवन,महाआरती,लंगर प्रसादा में दूर दराज के क्षेत्रों से लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई एवं लंगर छका वहीं जजमानों ने हवन में आहुतियां दी।

मंडी परिसर में लगे मेले में बाहर से आए दुकानदारों द्वारा अनेक सजावटी सामान की दुकानें लगाई गई जिसमें लोगों ने खरीदारी की पवन माली फटाफट मिष्ठान द्वारा लगाए गए फास्ट फूड पर खूब भीड़ रही जहां लोगों ने तरह तरह का स्वाद चखा ।

उपखंड के बड़े मंदिर में अधिकारी,कर्मचारी,नेता भी शामिल हुए।

ट्रंप राजनीतिक गुंडागर्दी करते हैं, बाबा रामदेव ने समझाया टैरिफ से मुकाबले का देसी मंत्र

स्वामी रामदेव ने अमेरिकी टैरिफ पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अमेरिकी टैरिफ से मुकाबले का देसी मंत्र समझाया है. उन्होंने आजतक से खास बातचीत करते हुए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजनीतिक रूप से गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्हें ये पता होना चाहिए कि हम सब मिलकर ट्रंप की सबक सिखा सकते हैं.

इंटरव्यू में जब बाबा रामदेव से पूछा कि क्या टैरिफ का बिल्कुल असर नहीं होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “देखिए, अब भारत को खुलकर सामने आना होगा. हम अन्य देशों को साथ मिलकर अमेरिका का सबक सिखा देंगे, PM मोदी जी ने इसकी तैयारी कर ली है” उन्होंने कहा कि “एक वक्त था जब चीन की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन चीन ने लगातार काम से अपनी स्थिति बदल दी और पूरी दुनिया के बाजार पर अपना कब्जा कर लिया”

आत्मशुद्धि, संयम,और साधना के द्वार खोलता है पर्युषण महापर्व :- साध्वी ललित कला

0

तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी ललित कला ने कहा कि पर्युषण जैन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है जिसे आत्मशुद्धि,संयम और साधना का पर्व माना गया है।

आठ दिन के पर्युषण का मुख्य उद्देश्य आत्मचिंतन,आत्मसंयम और क्षमा भाव को बढ़ावा देना है।

इस दौरान उपवास, स्वाध्याय, प्रवचन, तपस्या और प्रार्थना में लीन रह कर आत्मावलोकन करने का पर्व है।

यह पर्व आत्मविश्लेषण, करुणा और अहिंसा की भावना को जाग्रत करता है ये कहते उन्होंने भगवान महावीर के 27 वें भव का वाचन किया ।

इस दौरान तपस्या करने वालों का श्रावक श्राविकाओ अभिनंदन किया गया ।

साध्वी योग प्रभा,साध्वी समृद्धि प्रज्ञा,साध्वी मंजुला श्री ने भी उद्बोधन दिया इस दौरान गीतिका संगान,पौषध भी किया गया।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जारी किए आदेश— स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरु एवं कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कार्यावाहक कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार को पद से हटाया

0

जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलगुरु एवं कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कार्यावाहक कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं।

बागडे द्वारा जारी आदेशों के अंतर्गत डॉ. अरुण कुमार के विरूद्ध विभिन्न गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच के लिए संभागीय आयुक्त, जोधपुर को निर्देशित किया गया था। संभागीय आयुक्त, जोधपुर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में डॉ. अरुण कुमार द्वारा के विरूद्ध अधिनियम के प्रावधानों का कार्यान्वयन करने में जानबूझकर लोप करने, प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग करने, विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने आदि के कृत्य प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये गये।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने इस आधार पर राज्य सरकार के परामर्श से डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से दोनों विश्वविद्यालयों के कुलगुरु पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं।