कालू में वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
जिसमें गायकारों के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे दूर दराज से लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई इस दौरान कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई ये जानकारी कानाराम भांभू ने दी ।
कालू में वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
जिसमें गायकारों के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे दूर दराज से लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई इस दौरान कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई ये जानकारी कानाराम भांभू ने दी ।
ग्राम पंचायत कालू में पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा ने विविध निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार विकास कार्यों के लिए सजग रूप से कार्य कर रही है ।
उन्होंने वीर तेजाजी जाट संस्थान में निर्मित हॉल,गर्ल स्कूल में टीन शेड,वार्ड1,2,3 स्कूल में हॉल एवं टीन शेड,श्री विश्वकर्मा मंदिर में टीन शेड,पारीक संस्था में हॉल निर्माण,स्वामी संस्था में हॉल निर्माण,पुरानी अस्पताल से सांवत राम डोगीवाल के घर तक सीसी रोड,गोधू नैन के घर से पन्ना राम घर तक सीसी ब्लॉक रोड, श्री भोमिया जी महाराज मंदिर से प्रेम सिंह राजपूत के घर तक सी सी ब्लॉक रोड निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
इस दौरान उप प्रधान कैलाश सारस्वत,सरपंच सुगनी देवी डोगीवाल, सरपंच प्रतिनिधि रेवंत राम डोगीवाल,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बाबूलाल लेघा, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सांवत राम पचार एवं ग्राम विकास अधिकारी विकास रोझ सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।
राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 28 अगस्त प्रयूषण पर्व एवं संवत्सरी एवं अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर पर बूचड़ खाने बंद रखने के साथ अंडे की दुकान भी बंद रखने के आदेश निदेशक जुईकर प्रतीक चंदशेखर द्वारा प्रसारित किए गए हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्देश प्रदान करवाए गए थे उसी आशय को लेकर निर्देश प्रदान करवाए गए हैं।
बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति में घनश्याम तिवारी के 8 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को मिली केंद्र से मंजूरी
जयपुर । जयपुर लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवारी की अनुशंसा पर बीएसएनएल की दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) में 8 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है कि सांसद घनश्याम तिवाड़ी द्वारा अनुशंसित व्यक्तियों में से 8 प्रतिनिधियों को समिति में स्थान दिया गया है जिनमें कृष्ण कुमार भारद्वाज, विष्णु जायसवाल, रामफूल मीणा, सूरज कुमार सैनी, लक्की गुप्ता, भगवान सहाय चौधरी, अशोक विजय, भगवान सहाय सेन शामिल हैं। यह नियुक्तियाँ विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई हैं।
सांसद तिवारी ने नामित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे दूरसंचार सेवाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए सकारात्मक योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि, दूरसंचार सेवाएँ आज के युग में विकास और सुशासन की रीढ़ हैं। बीएसएनएल टीएसी में हमारे क्षेत्र के प्रतिनिधियों की भागीदारी से रायपुर संसदीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याएँ और सुझाव सीधे विभाग तक पहुँचेंगे और समाधान की दिशा में ठोस कार्यवाही होगी।
लूणकरणसर न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता अंतर्गत बैठक आयोजित
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा प्रेषित मासिक एक्शन प्लान की पालना मे न्यायालय परिसर लूणकरणसर में पीठासीन अधिकारी के अवकाशागार में पीएलवीगण एवं पैनल अधिवक्तागण की बैठक का आयोजन किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश संजीव कुमार एवं पैनल अधिवक्ता रामलाल गोदारा,साथी योजना के पैनल सदस्य श्रेयांश बैद,पुष्पेंद्र चौधरी उपस्थित रहे ।
इस दौरान विधिक जागरूकता संबंधी चर्चा की गई।
लालसोट तहसीलदार के साथ हुई मारपीट के विरोध में दिया धरना
सांभर लेक (विनय शर्मा):- दोसा के लालसोट में तहसीलदार के साथ हुई मारपीट के विरोध में सांभर तहसीलदार सृष्टि जैन के साथ राजस्व सेवा परिषद के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। सांभर तहसीलदार सृष्टि जैन ने कहा कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए। लालसोट में जो तहसीलदार के साथ घटना हुई यह बहुत ही निंदनीय है। इस धरना प्रदर्शन में तहसीलदार सृष्टि जैन के साथ नायब तहसीलदार गंगा विशन गुजराती, गिरदावर धन्नाराम मीणा, अशोक सैनी, राजेन्द्र यादव, ऑफिस कानूनगो श्याम सुंदर यादव, पटवार संघ अध्यक्ष दौलत राम चौधरी, एवं समस्त पटवारी शामिल हुए।
जयपुर: सड़क हादसे में मदद करने वाला ही बना हैवान, महिला पटवारी से दोस्ती कर एक साल तक करता रहा रेप
25 अगस्त रविवार 2025
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक महिला पटवारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
साल 2023 में महिला पटवारी की थी मदद:
पुलिस के अनुसार, यह घटना साल 2023 से जुड़ी है, जब महिला पटवारी का जयपुर में एक सड़क दुर्घटना हो गई थी. उस समय पास से गुजर रहे आरोपी ने मदद के बहाने एक कैब बुक कराई और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया था. इसी दौरान दोनों में जान-पहचान हो गई थी. जिससे आगे मुलाकातों का दौर चल निकला.
दोस्ती का फायदा उठाकर करता रहा रेप:
महिला पटवारी ने आरोप लगाया है कि इसी जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने उससे दोस्ती बढ़ाई. इसके बाद में, उसने मिलने के कई बहाने बनाए. कई बार पीड़िता को अकेला पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उससे शादी का बहाना कर उसे झांसा देकर शांत कराता रहा. लंबे समय तक जब यह सिलसिला चलता रहा, जो महिला को आरोपी पर शक बढ़ा और उसने उसपर शादी का दबाव बनाया, जिसपर उसने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद, पीड़िता को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ. जिसके बाद उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस:
पुलिस ने बताया कि महिला पटवारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. वही आरोपी को इसकी भनक लगते ही वह फरार है. फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं और उसकी तलाश जारी है. वहीं, पीड़िता के बयान भी लिए जा रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.
जयपुर: SI पेपर लीक में फंसी सब-इंस्पेक्टर मोनिका जाट ने जेल में दिया बच्ची को जन्म, नहीं मिली कोर्ट से जमानत
25 अगस्त रविवार 2025
जयपुर: राजस्थान में सबसे चर्चित पेपर लीक मामले में 2021 है, जिसमें कथित रूप से सैकड़ों उम्मीदवार परीक्षा के पेपर को खरीद-फरोख्त कर सफलता हासिल की है. SOG की जांच में अब तक सैकड़ों ऐसे उम्मीदवार सामने आए हैं, जिसमें कुछ तो जमानत पर जेल से बाहर हैं, जबकि कुछ ऐसे उम्मीदवार हैं जो अब भी जेल की कैद में हैं. वहीं एक मामला अब सामने आया है जो काफी हैरान कर देने वाला है. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुई SI मोनिका जाट जेल में है और उसने अब एक बच्ची को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसे जमानत भी नहीं मिल पाई.
जेल के अंदर स्थित हॉस्पिटल में दिया बच्ची को जन्म:
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में गिरफ़्तार फर्जी एसआई मोनिका जाट ने बच्ची को जन्म दिया है, जयपुर के महिला चिकित्सालय में चार अगस्त को मोनिका की डिलीवरी हुई है. उसने बच्ची को जन्म दिया है. हालाँकि इस दौरान उसे कोर्ट से ज़मानत नहीं मिल सकी. जेल के अंदर ही हॉस्पिटल है. वहीं पर उसकी और बच्ची की देख रेख हो रही है. जेल के अंदर ही मोनिका का प्रॉपर इलाज चल रहा है. बता दें, एसआई भर्ती 2021 में नकल और पेपर लीक के मामले की जांच कर रही राजस्थान पुलिस की एसओजी ने झुंझुनूं पुलिस लाइन में तैनात मोनिका जाट को गिरफ्तार किया था.
मोनिका जाट ने किया था 15 लाख का सौदा:
मोनिका ने एसआई भर्ती परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल की थी. उसने हिंदी विषय में 200 में से 184 अंक तथा सामान्य ज्ञान विषय में 200 में से 161 अंक प्राप्त किए. वहीं, जब वह इंटरव्यू में बैठी तो उसे केवल 15 नबंर ही मिले, जिससे वह सवालों के घेरे में आ गई. एसओजी ने जब दोबारा रिटर्न टेस्ट लिया तो वह ठीक से हिंदी में एप्लिकेशन तक नहीं लिख सकी, मोनिका ने ब्लूटूथ से नकल कर नकली सब इंस्पेक्टर बनी थी. मोनिका ने नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर से 15 लाख रुपए में परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाने का सौदा कर एग्जाम पास किया था.
लूणकरणसर श्रेयांस बैद
श्री गणेश मंदिर उत्सव समिति द्वारा श्री गणेश चतुर्थी पर होंगे विविध आयोजन
श्री गणेश मंदिर उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे संचालन समिति द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जारी सूची में 26 अगस्त मंगलवार को रात्रि में भव्य जगराता,27 अगस्त को पावन जन्मकल्याणक पर यज्ञ,हवन, महाआरती,दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों द्वारा मेला दर्शन एवं छठवां विशाल भंडारा लगाया जाएगा जो अपने आप में आज मिसाल स्थापित करता है ।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे ।
ये गौरतलब है कि लूणकरणसर धान मंडी में ये सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किए जाएंगे।