शिविर में 65 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- कस्बे की माली धर्मशाला में योगिता ओझा के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का प्रारंभ गोवर्धन नाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। महंत जुगल किशोर महाराज ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा किया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता हैं। जयप्रकाश ओझा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्त संग्रहण वंदे ब्लड सेंटर जयपुर द्वारा किया गया। शिविर में ब्लड सेंटर द्वारा दी गई सेवा के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विनय शर्मा, लक्की शर्मा, शोभित शर्मा, रोनक स्वामी, राहुल सैनी, संजय सैनी, गोविंद सैनी, चंद्रप्रकाश सैनी, मुकेश मालाकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

This report got me thinking about similar situations in other countries.
It would be intriguing to see a cross-cultural examination of how different regions are addressing this problem.
Yes